crossorigin="anonymous">

Top 10 Richest Cricketer in the World:-नाम सुनकर चौक जायेंगे

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Top 10 Richest Cricketer in the World:-फुटबॉल के बाद क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल में से एक है और दुनियाभर में क्रिकेट खिलाड़ी फुटबॉल या गोल्फ खिलाड़ियों की तरह अच्छी कमाई करते है.आजकल इंडियन प्रीमियर लीग,बिग बैश लीग साथ ही और भी कई लीग शुरू हो गए है जिसकी वजह से खिलाडियों की अच्छी कमाई हो जाती है.आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है 10 सबसे अमीर खिलाड़ियों के बारे में.

Top 10 Richest Cricketer in the World

10:-Ab de Villiers Net Worth

दुनिया के 360 डिग्री कहे जाने वाले साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स न सिर्फ नंबर 1 क्रिकेटर रह चुके है बल्कि कई स्पोर्ट्स में भी नंबर 1 के खिलाड़ी रह चुके है.उन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 18 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये है.एबी डिविलियर्स जिनका पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स है उनकी नेटवर्थ है करीब 200 करोड़ रुपये.

09:-Shane Watson Net Worth

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन आलराउंडर रह चुके है.उन्होंने कई मौकों पे ऑस्ट्रेलिया को मैच जीताया है.शेन वॉटसन 2007 और 2015 जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था तो वो उस टीम के मेंबर थे.शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेटिंग करियर में 10 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये और 291 विकेट लिए.शेन वॉटसन की नेट वर्थ 300 करोड़ से भी ज्यादा की है.

08:-Chris Gayle Net Worth

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ और अपने लाइफस्टाइल के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले है और 300 से ज्यादा वन डे मैच खेले है.क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 19 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये है.आईपीएल में पुणे के खिलाफ 66 बॉल में उनकी 175 रन की पारी कोई नही भूल सकता.बात करे इनकी नेटवर्थ की तो क्रिस गेल की नेटवर्थ है करीब करीब 400 करोड़ रुपये.

07:-Brian Lara Net Worth

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा महानतम बल्लेबाजों में से एक है.ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हाईएस्ट स्कोर 400 रन बनाया था जो की अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है.ब्रायन लारा वेस्टइंडीज़ की तरफ से खेलते हुए 131 टेस्ट मैच, 200 वन डे और 22 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये है.बात करे ब्रायन लारा की नेट वर्थ की तो उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ से भी ज्यादा की है.

06:-Ricky Ponting Net Worth

विश्व के महानतम बल्लेबाज़ और कप्तान में से एक रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2 लगातार विश्व कप जिताया है 2003 का और 2007 का और 1999 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी वे हिस्सा थे.रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलते हुए 168 टेस्ट मैच खेले और 375 वन डे मैच खेले और साथ ही 27 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाए.रिकी पोंटिंग की नेट वर्थ है करीब 600 करोड़ रुपये.

05:-Saurav Ganguly Net Worth

भारत के सर्वश्रेस्ट कप्तान में से एक और बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली भी पैसों के मामले में किसी से कम नहीं हैअपने ज़माने में बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने अच्छे अच्छे गेंदबाजों की धुनाई की है.भारत की तरफ से खेलते हुए गांगुली ने 113 टेस्ट मैच खेले और 311 वन डे मैच खेले है और 18 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये है.सौरव गांगुली की नेट वर्थ है करीब करीब 668 करोड़ रुपये.

04:-Jacques Kallis Net Worth

दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए 166 टेस्ट मैच खेले और 329 वन डे मैच खेले है. 24 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाये है और 550 से भी ज्यादा विकेट लिए है.बात करे जैक कैलिस की नेट वर्थ की तो उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है.

03:-Virat Kohli Net Worth

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं है.2008 में डेब्यू करने के बाद कोहली ने बहुत जल्दी अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमा लिया था.कोहली 2011 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.कोहली ने सबसे ज्यादा वन डे क्रिकेट में शतक लगाया है.जहाँ तक बात रही विराट कोहली की नेट वर्थ की तो उनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ से भी ज्यादा की है.

02:-Mahendra Singh Dhoni Net Worth

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ही भारत ने अपना दूसरा विश्व कप 2011 में जीता था जहाँ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6क्का मार के जीताया था.धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले और 350 वन डे मैच खेले जहाँ उन्होंने वन डे में 10773 रन बनाये और टेस्ट मैच में उन्होंने 4876 रन बनाए.धोनी की नेट वर्थ 1 हज़ार 44 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है.

01:-Sachin Tendulkar Net Worth

दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिसने अपने समय में बड़े से बड़े गेंदबाज़ को धूल चटाई थी.वन डे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये है सचिन तेंदुलकर ने और अभी तक ये रिकॉर्ड उनका टुटा नही है.सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच में 15921 रन बनाये है वहीं उन्होंने 463 वन डे मैच में 18426 रन बनाये है.अगर बात करे सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ की तो वो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर है इनकी नेटवर्थ है करीब 1380 करोड़ रुपये.

और भी पढ़े

AKAAY KOHLI:-विराट कोहली को हुआ बेटा

Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

Leave a Comment