crossorigin="anonymous">

Top 2 best 5G phone under 12000 in 2024

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Top 2 best 5G phone under 12000 in 2024अगर आप सबसे अच्छा किफायती 5G मोबाइल सस्ते मे देख रहे है जो कैमरा से लेके ,डिस्प्ले और बैटरी जिसकी अच्छी हो तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले सबसे अच्छे फ़ोन के बारे में जो आपके लिए अच्छा होगा और बजट में भी आएगा.

Top 2 best 5G phone under 12000 in 2024

Nokia G42 5G

Nokia G42 5G Display

अगर आप नोकिया फोन पसंद करते है तो ये फोन आपके लिए काफी सही है. ये फ़ोन 8.6MM की थिकनेस और 193 ग्राम के साथ मे आता है.बात करे फ़ोन के डिस्प्ले की तो इसका डिस्प्ले 6.65 इंच का HD डिस्प्ले है साथ ही गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन और 560 NITS तक की ब्राइटनेस दी गयी है तो अंदर और बाहर दोनों मे ही आपको कोई शिकायत नहीं देखने को नहीं मिलेगी.

Nokia G42 5G Camera

फ़ोन के कैमरा मे बैक साइड मे 3 कैमरा मिलते है मैन कैमरा लगा है 50MP का,2 MP का मैक्रो,2 MP का देप्थ और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरा दिन की रोशनी मे काफी अच्छा काम करते है साथ ही इसमें नाईट मोड भी दिया है जो रात मे भी अच्छी फोटो और वीडियो देगा.

Nokia G42 5G Battery

अगर इस फ़ोन का पावर देखे तो इस फ़ोन मे आपको मिलता है 5000mAh की बैटरी फ़ोन 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्जिंग के लिए टाइप C केबल आपको मिल जाती है.

Nokia G42 5G Price

अगर बात करे इसके कीमत की तो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला फोन आपको मिल जाएगा 9999 रुपये मे और अगर बैंक ऑफर लगाते हैं तो यह और भी कम हो जाएगा.

Redmi 12 5G

Redmi 12 5G Display

Redmi एक तरह से देखा जायेगा तो सस्ते फ़ोन के बाजार मे अपनी एक छाप छोड़ी हुई है और ऐसे ही उन्होंने रेडमी 12 5G के साथ भी किया हुआ है.ये हल्का फ़ोन है और 194 ग्राम मे आता है.अगर इस फ़ोन के डिस्प्ले को देखा जाए तो इसका 6.67 इंच का HD डिस्प्ले है और वो भी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है.550 NITS की ब्राइटनेस मिल जाती है,90HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. देखा जाए तो डिस्प्ले फ़ोन के बजट के हिसाब से काफी सही है.

Redmi 12 5G Camera

यहाँ पे पीछे की तरफ 2 कैमरा मिल जाता है .मैन कैमरा लगा हुआ है 50MP का साथ ही 2MP का देप्थ सेंसर भी दिया हुआ है. सेल्फी के लिए दिया गया है 8MP का कैमरा. फोटो और वीडियो दोनों ही दिन के उजाले मे या फिर रात के अँधेरे मे अच्छी आती है.

Redmi 12 5G Battery and Charging

फ़ोन के पावर की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है जो की 18w की चार्जिंग को सपोर्ट करता है बॉक्स के अंदर आपको 22.5 W का चार्जर मिलता है साथ ही चार्जिंग के लिए इसमें टाइप C केबल लगती है.

Redmi 12 5G Price

जहाँ तक रही इस फ़ोन के कीमत की तो 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला फ़ोन आपको 11999 रुपये मे मिल जायेगा.

Redmi 12 5G Rivalry

देखा जाए तो इसी स्पेशफिकेशन के साथ Poco का M6 PRO 5G भी मिल जाता है जो लगभग REDMI12 5G से एक हज़ार रुपये सस्ता है.

और भी पढ़े:-

TOP 5 SAFEST CARS IN THE WORLD:-दुनिया की 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां

Varanasi to Vindhyachal Mirzapur कैसे जाये कब जाये

Leave a Comment