crossorigin="anonymous">

Top 5 High Freelancing Income :-कमाई लाखों में

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Top 5 High Freelancing Income :– Fiverr ने अभी हाल ही में एक रिसर्च किया था जिसके अनुसार ग्लोबली 70% या उससे ज्यादा 20 से 27 साल के उम्र वाले या तो फ्रीलांसिंग कर रहे है या फिर आने वाले समय में करना चाहते है.तो ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से है जो साइड में एक इनकम का तरीका ढूंढ रहे है तो हम इस आर्टिकल में बताएंगे 5 तरीके जो काफी डिमांड में है और कुछ तो अभी से ही काफी डिमांड में है.

Top 5 High Freelancing Income :-

1.AI Services Freelancing

देखा जाए एआई तो पहले से ही एकदम नयी,अनसुनी नौकरियों के मौके लेकर आ रहा है.उदहारण के तौर पर आजकल तो कंपनी Chief AI Officer तक हायर कर रही है, जिससे की काम करने वाली जगह में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को शामिल कर सके.तो ऐसे में आपका एआई का स्किल उस कंपनी के लिए बहुत सही हो सकता है जो धीरे धीरे एआई को अपने कंपनी में शामिल कर रहे है.इसमें सबसे ज्यादा जरुरत AI Content Editing,AI Prompt Engineering,AI Consulting वाले सेक्टर में है.इसके लिए आपको पहले कुछ कोर्स या फिर ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी,उसके बाद किस फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते है वो आप तय कर सकते है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एआई सर्विसेज के लिए सालाना 10 से 15 लाख तक मिल जाता है यानी कि महीने के 1 से 1.5 लाख तक की कमाई हो जाएगी.

2.Video Editor Freelancing

सोशल पायलट के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में वीडियो कंटेंट प्रोडक्शन में निवेश बढ़कर 92.3 बिलियन डॉलर हो जाएगी.जिसमे से 93% मार्केटर्स इसे High Engagement और High ROI के लिए अपनायेंगे.उनकी रिसर्च से ये भी दिखाया कि वीडियो मार्केटिंग से 66% बिज़नेस के लिए लीडस् मिल सकती है जो कि देखा जाए तो काफी अच्छा तरीका है प्रॉफिट कमाने का और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने का, तो ऐसे में वीडियो एडिटिंग सर्विस आपके लिए एक अच्छा और मोटा पैसा बनाने का जरिया हो सकता है.आप वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन कई प्लेटफार्म है जहां से आप कर सकते है.

देखा जाए तो वीडियो एडिटर को फुल टाइम उतनी सैलरी नहीं मिलती जितनी वो फ्रीलान्सिंग कर के कमा सकता है.वीडियो एडिटर की महीने की सैलरी 30 से 35 हज़ार की होती है जिसमे की विडियो एडिट करने की कोई लिमिट नहीं होती.जबकि फ्रीलांसिंग में वही वीडियो एडिट करके 6 से 7 हज़ार रुपये ले सकते है और महीने में 10 वीडियो भी कर ली तो 60 से 70 हज़ार कहीं नहीं गए है.

3.Web Development Freelancing

वेब डेवलपर के रोल में आगे बढ़ने के लिए आपको अच्छी टेक्निकल स्किल आनी चाहिए अगर आपका क्लाइंट किसी सॉफ्टवेयर कोडिंग करके वेबसाइट बनवाना चाहता है तो वो अच्छे से आपको आना चाहिए.आजकल WordPress पे काफी वेबसाइट बनने लगी है अगर उसको सीख के भी आप उसमे करियर बनाना चाहते है तो बहुत सारे ऑनलाइन पेड कोर्स है वो कर सकते है या फिर यूट्यूब पे काफी वीडियोस है जहाँ से आप आसानी से सीख सकते है.एक वेब डेवलपर फ्रीलान्स कर के 1200 से 2500 रुपये/घंटे तक कमा लेता है.

4.Social Media Content Management Freelancing

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री 2028 तक 256 बिलियन डॉलर की हो जाएगी.यह मार्केट कितना तेज है आप इस से अंदाजा लगा सकते हैं. अगर हम अभी की बात करें तो पूरी दुनिया मे 5.17 बिलियन लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं. जिसमें से देखा जाए एक आदमी छः से सात सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल हर महीने करता है तो ऐसे में आपका इस फील्ड में काम करना और फ्रीलांसिंग सर्विस देना फायदेमंद हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए 500 से 5000 डॉलर तक चार्ज किया जा सकता है यानी की 4 लाख रुपये तक.

5.APP Development Freelancing

पिछले साल से मोबाइल एप इंडस्ट्री में काफी तेजी आई स्टेटस की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग और टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया 2023 में दोबारा से तेजी देखी गई है. आजकल हर एक चीज के लिए बिजनेस के लिए एक मोबाइल ऐप की जरूरत होती है तो देखा जाए तो इस फील्ड में आने वाले समय में और भी तेजी देखी जाएगी. और आने वाले समय में इस फील्ड में काम करने वालों को के लिए काफी ज्यादा काम आने की संभावना है.

Upwork के मुताबिक एक मोबाइल एप डेवलपर को घंटे के हिसाब से 18 डॉलर से 39 डॉलर के बीच में मिलता है. यानी की 1500 से 3200 के बीच में एक मोबाइल एप डेवलपर को मिल जाता है.

और भी पढ़े:-

TOP 5 HIGHEST FREELANCING JOB IN 2024

Top 10 Careers of the Future in the USA

Leave a Comment