सना मक़बूल का पूरा नाम सना मकबूल खान है.ये एक मॉडल होने के साथ साथ एक अभिनेत्री भी है

इनका जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था और इस समय ये 31 साल की है.

बॉस ओटीटी-3 की विजेता सना मकबूल खान मुंबई में पली बढ़ी है

सना मकबूल ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था उसके बाद उन्होंने कई टीवी एड में भी काम किया था

15 साल के उम्र में उन्हें ब्रिटानिया का पहला टीवी एड मिला.

उनका पहला टीवी शो 2009 में आया था जिसका नाम था एम.टीवी स्कूटी टीन दिवा.

इसके बाद सना म्यूजिकल सीरीज ईशान सपने को आवाज़ दो में नज़र आई जो की साल 2010 में आया था

2011 में सना  टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है-2  और इस प्यार को क्या नाम दू में नज़र आई.

सना ने फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने बेस्ट स्माइल का अवार्ड जीता.

सना मक़बूल 2021 में मशहूर शो खतरों के खिलाडी में भी नज़र आई थी

सना ने 2014 में फिल्मों में भी डेब्यू किया जहाँ उन्होंने तेलगु फिल्म दिक्कुलु छोड़कू रमया में काम किया

बिग बॉस जीतने के बाद सेना को इनाम में 25 लाख रुपये मिले