1.चैत्र
चैत्र माह हिन्दू का नया वर्ष होता है ये मार्च के मध्य से शुरू हो के अप्रैल के मध्य तक चलता है
2. बैसाखी
हिन्दुओं का साल का दूसरा महीना होता है ये मध्य अप्रैल से शुरू हो के मध्य मई तक चलता है
3. ज्येष्ठ
ये महीना मई के मध्य से शुरू हो के जून के मध्य तक चलता है
4. आषाढ़
ये मध्य जून से शुरू हो के मध्य जुलाई तक चलता है
5. श्रावण
ये महीना मध्य जुलाई से शुरू हो के मध्य अगस्त तक चलता है
6. भाद्रपद
ये मध्य अगस्त से शुरू हो के मध्य सितम्बर तक चलता है.
7. अश्विन
ये महीना मध्य सितम्बर से शुरू हो कर मध्य के अक्टूबर तक चलता है.
8. कार्तिक
ये महीना मध्य अक्टूबर से शुरू हो के मध्य के नवंबर तक चलता है.
9. मार्गशीर्ष
ये महीना मध्य नवंबर से शुरू हो के मध्य दिसंबर तक चलता है.
10. पौष
ये मध्य दिसंबर से शुरू हो के मध्य जनवरी तक चलता है
11. माघ
माघ महीना मध्य जनवरी से शुरू होता है और मध्य फरवरी तक चलता है
12. फाल्गुन
साल का आखरी महीना होता है और ये मध्य फरवरी से शुरू हो के मध्य मार्च तक चलता है