crossorigin="anonymous">

Chum Darang BiogrAphy: बिग बॉस 18 की नई चमकती स्टार

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Chum Darang Biography:-क्या आपने चुम दारंग का नाम सुना है? अगर नहीं, तो अब सुन लीजिए, क्योंकि ये नाम अब हर किसी की जुबान पर है। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाली चुम दारंग सिर्फ एक रियलिटी शो कंटेस्टेंट नहीं हैं। उनकी कहानी प्रेरणादायक है, और उनका सफर काबिले तारीफ। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर, और लाइफस्टाइल के बारे में।

Chum Darang Biography:-चुम दारंग कौन हैं?

चुम दारंग का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था और उस हिसाब से चुम दरंग इस समय 33 साल की है | चुम दारंग का जन्म पासीघाट, ईस्ट सियांग डिस्ट्रिक्ट, अरुणाचल प्रदेश में हुआ। वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर हैं। 2024 तक, उनकी उम्र 33 साल हो चुकी है। उनकी हाइट 5 फुट 6 इंच है और उनके बाल और आंखों का रंग काला है। चुम ने अपनी पढ़ाई पासीघाट के स्कूल और कॉलेज से की।

Chum Darang Biography:-Chum Darang Career

चुम ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट से की। साल 2007 से उन्होंने मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ाया।

  • 2010: मिस ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट यूनियन का खिताब जीता।
  • 2014: नॉर्थ ईस्ट दिवा 2014 की फाइनलिस्ट रहीं।
  • 2015: मिस हिमाचल में सेकेंड रनर अप बनीं।
  • 2016: मिस अर्थ इंडिया 2016 ब्यूटी पेजेंट में करियर का बड़ा कदम रखा और मिस ब्यूटीफुल बॉडी का टाइटल जीता।
  • 2017: मिस टायरा इंटरनेशनल 2017 ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता, जहाँ उन्होंने 28 देशों की प्रतियोगियों को हराया।
  • इसके साथ ही उन्होंने मिस स्पोर्ट्स केयर और मिस बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम के टाइटल भी जीते।

Chum Darang Movie and Web Series

चुम दारंग ने 2020 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक से एक्टिंग में डेब्यू किया। और 2020 में ही उनकी पहली फिल्म बधाई दो रिलीज़ हुई थी। 2024 उनकी पहली म्यूजिक वीडियो “मोहल्ले” रिलीज हुई।

अब, वह बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा हैं। शो में उनका प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।

Chum Darang Biography:-Chum Darang Bigg Boss

बिग बॉस के घर का हिस्सा बनना आसानी की बात नहीं है। लेकिन चुम दारंग अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से बिग बॉस में यहाँ तक पहुँची है साथ ही उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हो चुकी है और उनके चाहने वाले भी चुम को सपोर्ट कर रहे है ।

Chum Darang Family

चुम का परिवार पासीघाट में रहता है। उनके पिता का नाम ताजी दारंगगीरी है। उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम मीटू दारंग है। फिलहाल चुम अविवाहित हैं।

वह पासीघाट में ‘कैफे चू’ नाम से अपना कैफे भी चलाती हैं। यह दिखाता है कि वह सिर्फ एक ग्लैमर स्टार नहीं, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर भी हैं।

Chum Darang LifeStyle and Networth

बात करे चुम दारंग की लाइफस्टाइल की तो उनके पास अपनी एक एमजी हेक्टर कार है और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट है । और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 2.5 करोड़ रुपए है।

उनकी पसंदीदा हॉबीज़ में ट्रैवलिंग और कुकिंग शामिल हैं।

FAQ’s

Q1- What is the age of Chum Darang?

चुम दरांग अभी 33 साल की है.

Q2- What is the name of Chum Darang’s café?

चुम दरांग के कैफ़े का नाम Cafe Chu है.

यह भी पढ़े:-Eisha Singh Biography in Hindi भोपाल से लेकर बिग बॉस 18 की दुनिया तक

यह भी पढ़े:-Karanveer Mehra Biography:- कौन है खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा

यह भी पढ़े:-7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर

यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment