crossorigin="anonymous">

Manali in 3 Days:- जानिये मनाली को 3 दिन में कैसे घूम सकते है

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Manali in 3 Days:- मनाली न सिर्फ हिमाचल का खूबसूरत हिल स्टेशन है बल्कि पुरे भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दूर-दूर से लोग मनाली के ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और इसकी खुबसुरती देखने आते है. अगर आप भी मनाली आ रहे है और जानना चाहते है की कैसे आप अच्छे से मनाली को 3 दिन में घूम सकते है तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है.

Manali in 3 Days:- Day 1

अब आपको बताते है की पहले दिन आप कहाँ कहाँ घूम सकते है:-

Hadimba Devi Temple Manali

हिडिम्बा देवी के मंदिर सुबह 10 बजे तक पहुँच जाइये. इसकी विशेषता ये है की ये 800 साल पुराना मंदिर है और बहुत ही दिव्य मंदिर है. साथ ही साथ मंदिर की वास्तुकला भी देखने लायक है. मंदिर के आस पास ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ है तो दर्शन करने के बाद फोटो खींचना न भूलें.

Vashisht Village Manali

हिडिम्बा देवी के मंदिर से करीब 1.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है वशिष्ठ गाँव और हॉट वॉटर स्प्रिंग्स. यहाँ आपको प्राचीन वशिष्ठ मंदिर देखने को मिलेगा और साथ ही साथ गरम कुंड का पानी भी देखने को मिलेगा. यहाँ काफी लोग स्नान करने के लिए भी आते है तो अगर यहाँ आये तो अपने साथ तौलिया जरूर लेके आयें. इसके बाद लंच कर के थोड़ा आराम करें.

Jogini Waterfall Manali

जोगिनि वॉटरफॉल मनाली का एक बेहद ही खूबसूरत व्यू पॉइंट है. यहाँ लोग छोटा सा ट्रेक करके प्राकृतिक झरना देखने जाते है. ध्यान रखें अगर आप यहाँ जा रहे है तो आरामदायक जूते पहन के जाएँ.

Sameer Top(Sunset View) Manali

फिर अगर आप चाहे तो समीर पॉइंट जा सकते है सनसेट देखने के लिए. यहाँ जाने के लिए रोपवे लेना पड़ता है और यहाँ से हिमालय का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है.

Manali in 3 Days:- Day 2

अब आपको बताते है की दूसरे दिन आप कहाँ कहाँ घूम सकते है:-

Solang Valley Manali

सोलंग वैली के लिए आप स्कूटी या फिर कैब ले सकते है. सोलंग वैली पैराग्लाइडिंग, ज़िपलाइनिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध है. सर्दियों में यहाँ भारी बर्फ़बारी होती है.

Rohtang Pass Manali(अगर खुला हो)

रोहतांग पास मनाली का सबसे फेमस व्यू पॉइंट है ये बर्फ से ढके अपने ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है. 13050 फिट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग पास जाने के लिए आपको परमिट लेने की आवयश्कता होता है.

Mall Road Manali

फिर होटल आइये थोड़ा आराम करें उसके बाद शाम में जरूर से मॉल रोड पर जाए, शाम में यहाँ अलग ही चहल पहल रहती है और बाजार भरा हुआ रहता है. यहाँ आपको खाने पीने की दुकान से लेके शॉपिंग करने का सारा सामान मिल जायेगा.

Manali in 3 Days:- Day 3

अब आपको बताते है की तीसरे दिन आप कहाँ कहाँ घूम सकते है:-

Kasol

मनाली से कसोल 76 किलोमीटर की दुरी पर है तो कोशिश कीजिये सुबह 8 बजे तक निकल जाएँ. कसोल अपने इज़राइली संस्कृति और कैफे के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ के कैफे में इज़राइली ब्रेकफास्ट जरूर ट्राई करें.

Manikaran Sahib

उसके बाद आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारे जा सकते है. यहाँ आपको गुरूद्वारा के साथ साथ शिव जी का काफी प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलेगा. पार्वती नदी के किनारे बसा मनीकरण में आपको गरम कुंड का पानी भी देखने को मिलता है. यानि कि एक तरफ गरम कुंड का पानी और दूसरी पार्वती नदी का बहता ठंडा पानी.

Local Market Kasol

वापसी में शाम में आते समय लोकल मार्केट जाना न भूलें यहाँ आपको भारत के साथ साथ इजराइल के सामान भी खरीद सकते है और लोकल कैफे में जरूर से इसरायली व्यंजन का लुत्फ़ उठायें.

यह भी पढ़े:-Hadimba Devi Temple ऐसा इतिहास जिसे जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़े:-Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा

Leave a Comment