crossorigin="anonymous">

Aditi Mistry Biography:-जानिये कौन है बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टंट अदिति मिस्त्री

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Aditi Mistry Biography:-फिटनेस और सोशल मीडिया की सितारा अदिति मिस्त्री फिटनेस मॉडलिंग की दुनिया और सोशल मीडिया में तेजी से पहचान बना ली है.अहमदाबाद, गुजरात में जन्मीं अदिति युवतियों के बीच एक लोकप्रिय नाम बन चुकी हैं और अब वो बिग बॉस सीजन 18 की एक विल्द कार्ड कंटेस्टेंट है.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे अदिति मिस्त्री के बारे में.

Aditi Mistry Biography:-अदिति मिस्त्री का निजी जीवन

अदिति मिस्त्री का जन्म 26 जुलाई 2000 को हिन्दू परिवार में हुआ था और 2024 के अनुसार और उनकी उम्र 24 वर्ष है.वर्तमान में वह मुंबई, महाराष्ट्र में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अहमदाबाद में हैं.अदिति ने अपने गृहनगर के साबरमती गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की और उच्च शिक्षा के लिए गुजरात के यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया.

Aditi Mistry Biography:-अदिति मिस्त्री का करियर

कॉलेज के समय ही अदिति ने अपने फिटनेस मॉडलिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया और आज वह भारत की सबसे लोकप्रिय फिटनेस मॉडलों में से एक हैं.उन्होंने कई मॉर्निंग शो में भाग लिया और कई कार्यक्रमों में गेस्ट अपीयरेंस दी है. अदिति अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने साहिल खान जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के साथ काम किया है.उन्हें कई लोकप्रिय फिटनेस पत्रिकाओं में भी जगह मिली है, जो उनके स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति समर्पण को दर्शाता है.

यह भी पढ़े:-Digvijay Singh Rathee Lifestyle जानिये दिग्विजय सिंह राठी के बारे में

Aditi Mistry Big Boss Season 18

अदिति मिस्त्री बतौर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर गयी है.अदिति का यह पहला रियलिटी टीवी शो है.

यह भी पढ़े:-Avinash Mishra Bigg Boss जानिये कौन है अविनाश मिश्रा क्या करते है और इनकी कहानी

Aditi Mistry Biography:-अदिति मिस्त्री इंस्टाग्राम

आज के समय में सोशल मीडिया किसी की पहचान बनाने का बड़ा जरिया है और अदिति मिस्त्री इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं.उनकी खुद की टाइटल्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.वह अक्सर अपने फैंस के साथ फैशनेबल आउटफिट्स और वीडियो क्लिप्स शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट्स में न केवल फिटनेस से जुड़े टिप्स होते हैं, बल्कि उनके फैशन सेंस की झलक भी मिलती है.

उनकी प्रोफाइल को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि वह फिटनेस के साथ-साथ फैशन की भी दीवानी हैं.

Aditi Mistry Instagram Link

Aditi Mistry Biography:-अदिति मिस्त्री नेटवर्थ

2024 के अनुसार, अदिति मिस्त्री की अनुमानित संपत्ति 5 करोड़ के आसपास है.उनकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.वह अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही हैं और कई महिलाओं को उनके फिटनेस लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Aditi Mistry Relationship

बात करें अदिति मिस्त्री के रिलेशनशिप के बारे में तो उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुल के नहीं बोला है.

यह भी पढ़े:Top 10 Places to Visit in Mussoorie जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Conclusion

अदिति मिस्त्री फिटनेस इंडस्ट्री की एक शानदार मिसाल हैं.उनके पास न केवल एक बेहतरीन बॉडी और स्टाइल है, बल्कि उन्होंने अपने पैशन को करियर में बदलने के लिए बहुत मेहनत की है.

उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी इस बात का प्रमाण है कि लोग सिर्फ उनके लुक्स ही नहीं, बल्कि उनके फिटनेस और फैशन टिप्स को भी पसंद करते हैं.अगर आप भी फिटनेस या मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का सपना देख रहे हैं, तो अदिति मिस्त्री आपको काफी इंस्पिरेशन दे सकती हैं.

यह भी पढ़े:Shruti Choudhary Boigraphy जानिये कौन है श्रुति चौधरी जिनके बालम थानेदार है

Leave a Comment