crossorigin="anonymous">

Best Mutual Fund SIP 100 Rs:-ऐसा म्यूच्यूअल फंड जो अच्छा पैसा बना के देगा

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Best Mutual Fund SIP 100 Rs:-SIP यानी Systematic Investment Plan बहुत ही आसान तरीका है अपने पैसे सोच समझ कर किसी स्टॉक में लगाने का. आप एसआईपी के जरिए कम कम पैसा नियमित अंतराल पर म्यूच्यूअल फंड्स पे लगा सकते है. आप 100 रुपये से भी अपना म्युचुअल फंड शुरू कर सकते हैं, जिन लोगों ने कभी इन्वेस्टमेंट कहीं नहीं की है और वह म्युचुअल फंड में पैसे लगाना चाहते हैं तो उनके लिए 100 रुपये से शुरू करना एक आसान और सुरक्षित विकल्प हो सकता है.

100 रुपये की एसआईपी अगर आप शुरू करेंगे तो हर महीने आपको 100 रुपये अपने म्युचुअल फंड मैनेजर को देने होंगे. किसी भी म्युचुअल फंड में पैसा लगाने से पहले उस म्युचुअल फंड की पहले का प्रदर्शन यानी की वो म्यूच्यूअल कैसा कर रहा है ये जरुर से देख लेना चाहिए साथ ही साथ वह कितना भरोसेमंद है यह भी जरूर से देख लेना चाहिए. आज के इस आर्टिकल मे आपको ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताएंगे जो आप 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं.

Best Mutual Fund SIP 100 Rs

1.ICICI Prudential 50 Next Fifty Index Fund

हमारा पहला फंड है आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल 50 नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड. इस फंड का एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट है 4909 करोड़ रुपये. इसमें आप 105 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह फंड 1 साल में करीब करीब 60% का रिटर्न देता है.3 साल मे 22.39% का और 5 साल मे 20.7% का रिटर्न देता है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.3 % है. ये फंड करीब करीब 90% लार्ज कैप कंपनी में निवेश करता है और 10.33% मिड कैप में निवेश करता है. स्मॉल कैप फंड्स में ये बिल्कुल निवेश नहीं करता मतलब आप इसको एक सुरक्षित फंड मान सकते हैं.

2.ICICI Bluechip Equity Fund

इस फंड का एयूएम है 3056 करोड़ रुपये का ये फंड आपको औसतन 1 साल में 22.58% का रिटर्न देता है, 3 साल में 12.66% का रिटर्न देता है और 5 साल में 18.17% का रिटर्न देता है. यह फंड आपके पैसे का 92.52% लार्ज कैप कंपनी में निवेश करता है और 5.43% मिड कैप कंपनी में निवेश करता है. स्मॉल कैप कंपनी में यह कुछ भी निवेश नहीं करते हैं जिस वजह से यह फंड भी सुरक्षित माना जा सकता है. इस फंड में 100 रुपए से आप अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

3.Bandhan Sterling Value Fund

इसका एयूएम है 8,944 करोड़ रुपये इसमें आपको एक साल मे करीब करीब 41.42% का ब्याज मिलता है. 3 साल मे 26.32% का और 5 साल में 24.27% का रिटर्न यानी की ब्याज मिलता है. यह अपने फंड का 60.7% लार्ज कैप कंपनी में निवेश करते हैं, 17.29% मिड कैप में निवेश करते हैं और 18.6% स्मॉल कैप कंपनी में निवेश करते हैं. इसमें भी आप 100 रुपए से एसआईपी यानी की निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो है 0.69%.

4.Nippon India Growth Fund

अब जानते है अगले फंड के बारे में जो है निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड. इस फंड का एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट है 26822 करोड़ रुपये का. इस फंड में भी आप 100 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड से आपको एक साल मे करीब करीब 55.52% का रिटर्न मिलता है, 3 साल मे 37.27% का रिटर्न मिलता है और 5 साल मे 27.49% का रिटर्न मिल जाता है. यह फंड 19.25% लार्ज कैप कंपनी में निवेश करता है, 66.46% मिड कैप कंपनी में निवेश करता है और 13.67% स्मॉल कैप कंपनी में निवेश करता है. इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो है पॉइंट 0.82%.

5.Axis Small Cap Fund

इस फंड का एयूएम है 20,173 करोड़ रुपये.यह फंड 1 साल में करीब करीब 36.9% का रिटर्न देता है, 3 साल में करीब करीब 25.29% का रिटर्न देता है और इसका 5 साल का रिटर्न है 29.01%. एक्सपेंस रेश्यो इस फंड का है 0.52%. यह फंड सिर्फ 2.42% ही लार्ज कैप कंपनी में निवेश करता है, 16.44% मिड कैप कंपनी में निवेश करता है और ज्यादातर निवेश स्मॉल कैप कंपनी में करता है यह स्मॉल कैप कंपनी में 76.61% का निवेश करता है. इस म्युचुअल फंड में भी आप 100 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

और भी पढ़े:-

BEST SAVING ACCOUNT 2024:-किस बैंक में खाते खुलवाए?

मुंबई-पुणे में आफत बनी बारिश… डूबी कॉलोनियां, सड़कें-ब्रिज भी जलमग्न, बचाव के लिए उतरी सेना

Leave a Comment