crossorigin="anonymous">

Cheapest Countries to travel from India:-Top 5 Countries

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Cheapest countries to travel from India:-भारत से यात्रा करने का अनुभव हर किसी के लिए अत्यंत रोमांचक और प्रेरणादायक होता है, लेकिन कई बार यह यात्रा आर्थिक दृष्टि से थोड़ी चिंताओं का विषय बन सकती है.अगर आप सस्ते देशों की खोज कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको भारत से यात्रा के लिए शीर्ष 5 सस्ते देशों की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं.

Cheapest Countries to Travel from India

1:-Nepal

हिमालयी देश नेपाल भारत से सबसे सस्ता और सर्वाधिक आकर्षक देशों में से एक है. नेपाल अपने खूबसूरत पहाड़ों और संस्कृति के लिए जाना जाता है.नेपाल आप रोड से भी जा सकते है और हवाई जहाज़ से भी जा सकते है.नेपाल की राजधानी काठमांडू है जो की अपने नाईट लाइफ के लिए जाना जाता है.नेपाल में आपको हिन्दू मंदिर के साथ साथ बौद्ध मंदिर भी देखने को मिल जायेंगे.इंडिया के 100 रुपये नेपाल में करीब करीब 160 रुपये होंगे और नेपाल जाने के लिए भारतीयों को कोई पासपोर्ट की आवयश्कता नहीं है.नेपाल में होटल भी आपको बजट में मिल जायेंगे.

2:-Srilanka

यह दक्षिण एशिया का एक रोमांचक देश है, जिसे “लंका” या “सम्राट अशोक का स्वर्ग” के रूप में जाना जाता है.यहाँ पर आप प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों, सुंदर बीचों, और अन्य आकर्षणों का आनंद ले सकते हैं.श्रीलंका में आपको खूबसूरत बीच के साथ साथ कई बुद्ध मंदिर और एनिमल पार्क देखने को मिल जायेगा.इसके साथ ही श्रीलंका के लोग भी काफी ज्यादा फ्रेंडली होते है और खुशमिजाज होते है.इंडिया के 100 रुपये श्रीलंका के करीब करीब 360 रुपये होते है.श्रीलंका की इकॉनमी हाफी हद तक पर्यटन पर निर्भर करती है.श्रीलंका के वीजा के लिए ऑनलाइन आप अप्लाई कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा 4-5 दिन में वीजा मिल जाता है.

साउथ इंडिया के कई शहर से डायरेक्ट फ्लाइट चलती है जो की काफी सस्ती है अगर आप चेन्नई से श्रीलंका आना जाना करना चाहते है तो हवाई जहाज़ का खर्चा है 14 हज़ार रुपये सारे टैक्स लेके और होटल भी 2 से 2500 रुपये के बीच अच्छे मिल जायेंगे 2 लोगों के लिए.

3:-Thailand

थाईलैंड एक और लोकप्रिय यात्रा स्थल है, जो अपने खूबसूरत बीच, पार्टियों,नाइटलाइफ़,क्लब,पब,एडल्ट लाइफ के लिए मशहूर है.बैंकॉक आने जाने की फ्लाइट भारत के कई शहरों से 15 से 17 हज़ार की मिल जाती है जो की कभी कभी इससे भी कम हो जाती है.थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है जो अपने बीच और नाइटलाइफ़ के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.थाईलैंड की करेंसी थाई बात है जो की भारत की करेंसी से थोड़ा ऊपर है,इंडिया के 100 रुपये थाईलैंड के करीब करीब 44 रुपये होते है.

वैसे तो थाईलैंड घूमने के लिए काफी जगह है लेकिन अगर आपका बजट कम है तो 5 दिन में बैंकॉक और पटाया आप आराम से घूम सकते है.आना जाना फ्लाइट लेके आप 40 से 45 हज़ार में आराम से घूम सकते है वहीं अगर दो लोग जा रहे है तो ये खरचा कम हो के 30 हज़ार पे आराम से आ जायेगा.

4:-Indonesia

इंडोनेशिया अपने खूबसूरत फॉरेस्ट, गहरी खाई, और खूबसूरत बीचों के साथ, इंडोनेशिया एक और यात्रा में सस्ता विकल्प है.इंडोनेशिया में बाली है जो कि हनीमून कैपिटल भी बोली जाती है बेहद खूबसूरत शहर है और बाली को देखने दुनियाभर से सैलानी आते है.भारतियों के लिए वीजा ऑन अराइवल मिल जाता है जो की 30 दिनों के लिए होता है.किसी विशेष परिस्थिति में वीजा आप बढ़वा सकते है.इंडोनेशिया में आपको 3 स्टार होटल 1200 से ले के 1500 सौ के बीच में आसानी से मिल जायेगा.वहीं फ्लाइट आपको 21 से 25 हज़ार में मिल जायेगी आना जाना मिलाकर.अगर बात की जाये कुछ फेमस जगह की देखने वाली तो वो है बाली,योग्यकर्ता,कोमोडो नेशनल पार्क,लोम्बोक,तोरजलैंड आदि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है.

5:-Vietnem

वियतनाम अपने प्राचीन संस्कृति के लिए काफी जाना जाता है.वियतनाम भी भारतीयों की एक पसंदीदा घूमने वाली जगह है और अगर बात करे भारतियों के लिए वीजा की तो वियतनाम में भारतियों के लिए वीजा ऑन अराइवल नही है.आपको पहले वीजा के लिए अप्लाई करना होता है.वियतनाम में भी आपको खूबसूरत बीच,स्मारक,नेचुरल लैंडस्केप्स देखने को मिल जायेंगे जो की एक अलग अनुभव देगा आपको.जहाँ 3 स्टार होटल आपको 2 हज़ार 500 में मिल जायेगा वही 4 स्टार अच्छा होटल आपको 4 हज़ार तक मिल जायेगा.जहाँ तक रही फ्लाइट की बात आने जाने की फ्लाइट आपको 20 हज़ार तक मिल जायेगी कोलकाता से.

और भी पढ़े

TOP PLACE TO VISIT IN NAINITAL-5 सबसे अच्छी जगह नैनीताल में घूमने के लिए

Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

Leave a Comment