crossorigin="anonymous">

Deepinder Goyal Zomato के CEO की सफलता, संघर्ष और बिज़नेस की कहानी

By wiralwala

Share the News

Deepinder Goyal Zomato:- आज के डिजिटल दौर में जब भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की बात होती है, तो सबसे पहले Zomato का नाम लिया जाता है. इस सफल कंपनी के पीछे जिस व्यक्ति की सोच और मेहनत है, उनका नाम है दीपिंदर गोयल. वे भारत के सबसे सफल स्टार्टअप उद्यमियों में से एक हैं. इस ब्लॉग में हम जानेंगे दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय, शिक्षा, संघर्ष और Zomato की सफलता की पूरी कहानी.

Deepinder Goyal Age

दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983 में मुक्तसर पंजाब में हुआ था, उस हिसाब से दीपिंदर गोयल इस समय 43 साल के है. उनका पालन-पोषण एक साधारण परिवार में हुआ. बचपन से ही वे पढ़ाई में तेज़ थे और चीज़ों को नए तरीके से समझने की क्षमता रखते थे, जिसने आगे चलकर उन्हें एक सफल उद्यमी बनाया.

Deepinder Goyal Wife

दीपिंदर गोयल ने फ़रवरी 2024 में मेक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज़ से शादी कर ली थी. ग्रेसिया मॉडल होने के साथ साथ एक आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) भी है.

Deepinder Goyal Education

दीपिंदर गोयल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डीएवी चंडीगढ़ से पूरी की और ग्रेजुएशन उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पूरी की थी. IIT दिल्ली से पढ़ाई करने के कारण उन्हें टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल सोच की मजबूत समझ मिली.

नौकरी से स्टार्टअप तक का सफर

पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिंदर गोयल ने Bain & Company में नौकरी की. नौकरी के दौरान उन्होंने महसूस किया कि:

  • ऑफिस में रेस्टोरेंट के मेन्यू ढूंढना मुश्किल होता था
  • ऑनलाइन कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं था जहाँ सारी जानकारी एक जगह मिले

यहीं से उन्हें एक आइडिया मिला, जिसने आगे चलकर Zomato का रूप लिया.

Deepinder Goyal Zomato

शुरुआत में Zomato सिर्फ रेस्टोरेंट के मेन्यू और जानकारी देने वाली वेबसाइट थी. धीरे-धीरे इसमें कई सुविधाएँ जुड़ती गईं.

  • स्थापना वर्ष: 2008
  • शुरुआती नाम: Foodiebay
  • बाद में नाम बदला गया: Zomato
  • 2021 में Zomato ने IPO लॉन्च किया और एक पब्लिक कंपनी बन गई

Blinkit की शुरुआत कब हुई?

Blinkit का पहले नाम Grofers था और इसकी शुरुआत दिसंबर 2013 में हुई थी. इसकी शुरुआत अलबिंदर ढींढसा और सौरभ कुमार ने की थी. बाद में इसका नाम बदलकर Blinkit कर दिया गया और 2022 में दीपिंदर गोयल ने इस कंपनी को खरीद लिया था. Blinkit एक क्विक कॉमर्स कंपनी है जो की 10 मिनट में ग्रोसरी से रिलेटेड सामान पहुंचाते है.

Deepinder Goyal Zomato संघर्ष और चुनौतियाँ

दीपिंदर गोयल के सफर में कई चुनौतियाँ आईं:

  • कड़ी प्रतिस्पर्धा
  • आर्थिक नुकसान
  • कोरोना महामारी के दौरान बिज़नेस संकट
  • लेकिन उन्होंने धैर्य और सही रणनीति से हर मुश्किल का सामना किया

Deepinder Goyal Net Worth

Zomato के फाउंडर भारत के एक सफल बिजनेसमैन में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी नेट वर्थ करीब 15 हज़ार करोड़ रुपये है.

नेतृत्व शैली और सोच

दीपिंदर गोयल:

  • जोखिम लेने से नहीं डरते
  • नवाचार और भविष्य की सोच पर काम करते हैं
  • कर्मचारियों और ग्राहकों को समान महत्व देते हैं

इसी वजह से Zomato आज एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है.

Deepinder Goyal Zomato के CEO पद से इस्तीफा

कॉर्पोरेट जगत में हाल ही में एक अहम नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला है. एटर्नल ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले की जानकारी खुद गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की. उन्होंने बताया कि शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वे कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाते रहेंगे. वहीं, अलबिंदर ढींडसा को एटर्नल ग्रुप का नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया है.

उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब ग्रुप विस्तार और रणनीतिक पुनर्गठन के चरण से गुजर रहा है. अपने कार्यकाल के दौरान गोयल ने मजबूत नेतृत्व, नई व्यावसायिक रणनीतियों और प्रतिस्पर्धी बाजार में ग्रुप की स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़े:- Zakir Khan Net Worth: Aapka Apna Zakir — उम्र, करियर, परिवार और कमाई

यह भी पढ़े:- Varanasi Cricket Stadium:-युपी का पहला अत्याधुनिक स्टेडियम

Leave a Comment

Exit mobile version