crossorigin="anonymous">

Fazilpuria Biography in Hindi:- जानिये कौन है सिंगर फाजिलपुरिया क्या है इनका असली नाम

By wiralwala

Share the News

Fazilpuria Biography in Hindi:- बॉलीवुड सिंगिंग इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे है जो आते हैं और चले जाते है उनमें से कुछ ही ऐसे लोग है जो रहते है और अपना नाम कमाते है. उसी में से एक गायक है फाजिलपुरिया जो की हरियाणा के रहने वाले है और फेमस हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर है. फाजिलपुरिया ने कई हिट सांग दिए है. तो आज के इस आर्टिकल में जानेगे गायक फाजिलपुरिया कोन है, कहाँ रहते है, इनके करीयर के बारे में और इनका असली नाम क्या है.

Fazilpuria Biography in Hindi:- फाजिलपुरिया कितने साल के है

फाजिलपुरिया का जन्म 10 अप्रैल 1990 को में हुआ था, उस हिसाब से फाजिलपुरिया इस समय 35 साल के है. फाजिलपुरिया का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फाजिलपुर गांव में हुआ था और इसीलिए उन्होंने अपना नाम फाजिलपुरिया रख लिया था.वो बचपन से ही म्यूजिक के दीवाने थे और म्यूजिक में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. इसीलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने म्यूजिक को अपना करियर बना लिया था.

Fazilpuria Biography in Hindi:-Fazilpuria Career

फाजिलपुरिया को पहली सबसे बड़ी पहचान उनके गाने 2 Many Girls से मिली इन्होने ये गाना बादशाह के साथ गया था और ये गाना 2 फ़रवरी 2015 में रिलीज़ हुआ था. इसी के बाद Kapoor and Sons नाम की फिल्म 2016 में आयी थी जिसमे ऋषि कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट थी. इसी फिल्म के लिए फाजिलपुरिया और बादशाह ने लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल्ल गाना गया जो कि काफी हिट गाना रहा था.

फाजिलपुरिया ने 2012 में हनी सिंह के साथ मिलकर एल्बम लाने के लिए हनी सिंह से बात की थी. हालांकि बात नहीं बनी और उसके बाद फाजिलपुरिया ने बादशाह से संपर्क किया और गाना गाया.

Fazilpuria का असली नाम क्या है?

फाजिलपुरिया का असली नाम मनीष यादव है.

Fazilpuria Hit Songs

फाजिलपुरिया के हिट गाने:-

  • Ladki Beautiful Kar Gayi Chull
  • Jimmy Choo
  • 2 Many Girls
  • Nakhre Jatti De
  • Tera Baap Aaya

इन गानों ने इन्हे हरियाणा के साथ पुरे भारत में पहचान दिलाई है.

Fazilpuria Biography in Hindi:- फाजिलपुरिया पर गोलियां चली

15 जुलाई 2025 को हरियाणा में फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है हालांकि इस हमले में वो बाल बाल बच गए है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Fazilpuria Elvish Yadav controversy

हाल ही में एलवीश यादव को साँप के ज़हर केस में गिरफ्तार जिया गया था और एक वीडियो भी वायरल हुआ था जहां एलवीश सांप के साथ खेलते नज़र आ रहे थे. उनसे जब इस केस में पूछा गया कि सांप का ज़हर कहाँ से आया और सांप के साथ वीडियो की सच्चाई पूछी तो उन्होंने बताया था की ये फाजिलपुरिया के एक गाने के लिए वीडियो था.

Fazilpuria in Politics

फाजिलपुरिया ने 2019 में पॉलिटिक्स भी ज्वाइन की हालांकि कुछ दिनों तक वो राजनीतिक गलियारे में दिखाई दिए उसके बाद वो नहीं दिखाई दिए.

Fazilpuria Biography in Hindi:- Fazilpuria Networth

फाजिलपुरिया अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है, बात करे फाजिलपुरिया की नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रुपये है.

Fazilpuria Car Collection

फज़िल्पुरिअ के पास कई शानदार कार है जिसमें एक है हैमर और हैमर में उनके फैंस के नाम भी लिखे है. इसके अलावा उनके पास ऑडी है, जगुआर है, लम्बोर्गिनी है और मर्सेडीज़ बेंज है.

यह भी पढ़े:- Amrapali Dubey Net Worth:- जानिये कौन है आम्रपाली दुबे, कितनी फिल्में की है और क्या है आम्रपाली दुबे की नेट वर्थ

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment

Exit mobile version