crossorigin="anonymous">

Gaurav Taneja Flying Beast Lifestyle 2025: पायलट से YouTube स्टार तक, इनकम, फैमिली, हाउस और बायोग्राफी

By wiralwala

Share the News

Gaurav Taneja Flying Beast Lifestyle 2025:- क्या एक एयरलाइन पायलट फिटनेस की दुनिया और फैमिली व्लॉगिंग, दोनों में पहचान बना सकता है? जवाब है हां. यही कहानी है गौरव तनेजा, जिन्हें आप यूट्यूब पर Flying Beast के नाम से जानते हैं. इस पोस्ट में उनकी शुरुआती जिंदगी से लेकर पढ़ाई, करियर, यूट्यूब जर्नी, फैमिली, घर और इनकम तक, सब कुछ सलीके से समेटा गया है. पढ़ते हुए आपको साफ तस्वीर मिलेगी कि कैसे एक शख्स ने सपना देखा, मेहनत की, और अपनी मेहनत को पहचान दिलाई.

Gaurav Taneja Flying Beast Age

गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उस हिसाब से गौरव तनेजा इस समय 39 साल के है.

Gaurav Taneja Flying Beast Background

ऑनलाइन दुनिया में उनकी पहचान Flying Beast के रूप में है, लेकिन उनकी वास्तविक पहचान एक मेहनती पायलट, फिटनेस उत्साही और परिवार को साथ लेकर चलने वाले इंसान की है. उनकी फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के प्रति रुचि बचपन से दिखती रही. यही वजह है कि वे अपने स्वास्थ्य, ट्रेनिंग और अनुशासन पर खास ध्यान देते हैं. उनकी मौजूदगी, संवाद और कैमरे पर सहजता, उनके व्यक्तित्व की यही मजबूती दिखाती है.

Gaurav Taneja Flying Beast Education

गौरव ने स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से की. वे शुरू से एक टैलेंटेड स्टूडेंट रहे, और बचपन से ही उनका सपना था कि वे पायलट बनें. पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन, अनुशासन और स्पष्ट लक्ष्य, यही उनकी पहचान थी. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर से बी.टेक की डिग्री पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई ने उन्हें तकनीकी समझ दी, जिसे उन्होंने अपने एविएशन करियर में अच्छे से इस्तेमाल किया.

Gaurav Taneja Flying Beast प्रोफेशनल करियर

गौरव का करियर 2009 में एविएशन इंडस्ट्री से शुरू हुआ. शुरुआत में उन्होंने एक एविएशन कंपनी में फ्लाइंग इंस्पेक्टर के रूप में काम किया. अगले साल यानी 2010 में वे एक एविएशन एकेडमी में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बने. 2011 में उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस को एयर कैप्टन के रूप में जॉइन किया. यह उनके लिए करियर की सबसे बड़ी छलांग थी और इसे उनकी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा सकता है.

Gaurav Taneja बॉडीबिल्डिंग के प्रति जुनून

गौरव के लिए फिटनेस केवल हॉबी नहीं, एक जीवनशैली है. उन्होंने स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और विजेता भी बने. वर्कआउट, डाइट और कंसिस्टेंसी, ये तीन चीजें उनकी दिनचर्या के अहम हिस्से हैं.

Gaurav Taneja Youtube और मीडिया जर्नी

2016 में गौरव ने अपना पहला YouTube चैनल शुरू किया, नाम था Fit Muscle TV. यहां वे फिटनेस ट्रेनिंग, न्यूट्रीशन और जिम टिप्स शेयर करते थे. दिसंबर 2017 में उन्होंने Flying Beast चैनल लॉन्च किया, जो फैमिली व्लॉग्स के लिए लोकप्रिय हुआ. इस चैनल पर 9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और 2100 से अधिक वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं. वहीं इनके इंस्टाग्राम पे 3 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर्स है.

Gaurav Taneja Businesses

गौरव तनेजा कंटेंट बनाने के साथ साथ 2 बिज़नेस भी चला रहे है. उनका पहला बिज़नेस है प्रोटीन पाउडर का और दूसरा बिज़नेस शुद्ध देसी घी का है.

Gaurav Taneja Whey Protein Business

गौरव तनेजा ने बीस्ट लाइफ नाम से कंपनी की शुरुआत 2024 में की थी जिसका मकसद लोगों का सबसे अच्छा और मार्किट से सस्ता तरह तरह के प्रोटीन उपलब्ध कराना था. हाल ही में वे बीस्ट लाइफ के ही लिए शार्क टैंक के एक एपिसोड में भी नज़र आये थे.

Gaurav Taneja Desi Ghee Business

गौरव तनेजा ने बीस्ट लाइफ के साथ साथ शुद्ध देसी घी का बिज़नस भी शुरू किया जिसका मकसद लोगों को शुद्ध देसी घी देना है. ये बिज़नस भी इनका काफी अच्छा चल रहा है और उन्होंने खुद भी बताया है लांच के पहले ही दिन उनको सिर्फ देसी घी के 2 करोड़ से ज्यादा के आर्डर आ गए थे.

Gaurav Taneja Flying Beast Family

परिवार, गौरव की जिंदगी का आधार है. वे अपने माता-पिता की सीख और पत्नी के साथ साझेदारी को खुले दिल से अपनाते हैं. बच्चों के साथ समय बिताना, ट्रैवल करना और व्लॉग्स में उन पलों को कैद करना, यह सब उनके कंटेंट में झलकता है.

परिवार के सदस्य:

  • पिता: योगेंद्र कुमार तनेजा, बैंक ऑफ इंडिया में बैंकर
  • मां: भारती तनेजा, टीचर
  • बहन: स्वाति तनेजा भाटिया

Gaurav Taneja Wife

2016 में उनकी शादी रितु तनेजा से हुई, जो प्रोफेशन से पायलट हैं. शादी की तारीख थी 5 फरवरी 2016. उनकी दो बेटियां हैं, पहली का नाम राशि और दूसरी का नाम पीहू है. परिवार के साथ वे दिल्ली और कानपुर, दोनों शहरों से जुड़ाव बनाए रखते हैं.

छोटा फैमिली स्नैपशॉट:

  • पत्नी: रितु तनेजा, पायलट
  • बेटियां: राशि और पीहू

Gaurav Taneja Flying Beast Net Worth

गौरव तनेजा अपने बिज़नेस और ब्रांड इंडोर्समेंट अच्छा खासा पैसा कमाते है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरव तनेजा की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:- Jemimah Rodrigues Lifestyle 2025:- जानिये कौन है वर्ल्ड कप स्टार Jeminah

यह भी पढ़े:- Top 5 Smart Phone Under 40000:- 40 हज़ार से कम में पाये शानदार फ़ोन

Leave a Comment

Exit mobile version