crossorigin="anonymous">

Google Pay se loan kaise le:-अब पाएं गूगल पे से लोन

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Google Pay se loan kaise le:-गूगल पे का ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है पैसे के लेन देन के लिए.अगर किसी से पैसे लेने हो या फिर किसी को पैसे देने हो तो ज्यादातर लोग गूगल पे का इस्तेमाल करते है.तो अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते है तो आप के लिए अच्छी खबर है अब आप गूगल पे ऐप से ही लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कैसे आप गूगल पे ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

Google Pay पे अकाउंट कैसे खोले

गूगल पे से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे अकाउंट खोलना होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो अपके अपके बैंक में मौजूद है फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और उसके बाद आपको अपना बैंक एकाउंट जोड़ना होगा फिर उसके बाद आपका अकाउंट गूगल पे में खुल जायेगा.

Google Pay se loan kaise le

बात करे कि गूगल पे में लोन आखिर मिलेगा कैसे तो सबसे पहले आपको गूगल पे की ऐप को खोल लेना है फिर अपना अकाउंट बनाना है.उसके बाद नीचे आएंगे तो बिजनेस के बगल में एक्स्प्लोर पे क्लिक करना है वहां पे आपको बहुत सारे वेंडर दिख जायेंगे जहाँ से आप लोन ले सकते है.ध्यान रहे गूगल पे अब के समय में डायरेक्ट लोन नहीं दे रहा है तो आप इन वेंडर्स के सहायता से लोन ले सकते है.

अलग अलग लोन एप्लीकेशन से आप अपने सिबिल स्कोर के अनुसार लोन ले सकते है.इसमें लोन आपको कितना मिलेगा ये पूरा लोन ऐप पे निर्भर करता है वो सिबिल स्कोर देख के लोन देती है.लोन लेने से पहले कंपनी का इंटरेस्ट रेट जरूर से देख ले उसके बाद ही लोन ले.अगर गूगल पे से लोन नहीं मिल रहा है तो आप दूसरे किसी एप्लीकेशन से लोन ले सकते है उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

Google Pay के अलावा किस एप्लीकेशन से लोन ले

देखा जाए तो गूगल पे के अलावा भी बहुत सारे एप्लीकेशन है जो आपको 10 लाख तक का लोन देते है.जैसे की Money View,True Balance,mPokket,Kissht,Navi आदि ऐसे बहुत से लोन एप्लीकेशन है जो आपको अच्छे ब्याज दर पे पैसा देते है.बस याद रखें कोई भी या फिर कहीं से भी लोन अगर ले तो उस कंपनी या फिर लोन एप्लीकेशन का अग्ग्रिमेंट भी पूरा जरुर से पढ़ ले.

और भी पढ़े:-

Zerope :- Asneer Grover लॉन्च करेंगे अपना बिज़नेस मचाएंगे तबाही

Lovekesh Kataria Biography:-ऐश से भरी ज़िन्दगी जीते है लव कटारिया

Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment