crossorigin="anonymous">

Hero Splendor Plus Xtec:-इस त्यौहार मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट

Photo of author

By Surender Kataria

Share the News

Hero Splendor Plus Xtec:- Hero moto corp अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल या फिर हमारे देश में 100 CC में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बाइक Splendor Plus को और भी ज्यादा अपग्रेड करके लॉच किया है|कलर्स में चेंज किया गया है ग्राफ़िक्स वगैरह में भी चेंज किया गया है|

Hero Splendor Plus Xtec Second Hand Like New Condition

Hero Splendor Plus Xtec Offer:-

त्योहारों का सीजन आ गया है सभी कंपनी अपने ग्राहक को लुभाने के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही है तो हमारे देश की Hero Motocorp कैसे पीछे रह सकती है|Hero Motocorp ने Hero Splendor Plus Xtec तो लॉच किया है उसके साथ हे साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे ऑफर दे रहे है|ईएमआई पे ऑफर है, कैश डिस्काउंट,डाउन पेमेंट,कैशबैक डिस्काउंट और भी कई सारे ऑफर है|कैशबैक डिस्काउंट तो कही कही 5-6 हज़ार तक का डिस्काउंट मिल रहा है|सही ऑफर जाने के लिए और डिस्काउंट के लिए अपने नज़दीकी हीरो के ऑफिस जरुर से जाए|

Hero Splendor Plus Xtec Designs :-

Hero Splendor Plus Xtec Designs :- अगर शेप एंड साइज के बारे में टेक्निकली बात करेंगे तो बड़ा चेंज नहीं किया गया है|हां लेकिन कलर्स के मामले में एक नया कलर ऐड किया गया है ग्राफ़िक्स में भी काफी चेंजिंग हुई है|ग्राफ़िक्स बात करें तो Visor में सिल्वर कलर के ग्राफ़िक्स दिए गए है फ्यूल टैंक पे दिया गया है और फ्यूल टैंक पे बड़ी बड़ी Badging की हुई है|और आपको बता दे की इस बाइक में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरब्लूटूथ कनेक्टिविटीकॉल अलर्ट, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट और एसएमएस अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स की सुविधा दी गई है|मैंन स्टैंड साइड स्टैंडकी बात की जाए तो वैसा ही है जैसा पहले होता था और अगर बटन की बात की जाए तो पुराने बटन की ही तरह कुछ नया इसमें नहीं है वही इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन की बात करे तो उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है|

अगर इसकी हेड लाइट की बात करे तो जैसा आता था पहले लगभग वैसा ही है और इंडिकेटर भी वैसा ही है|सीट और स्पेस के मामले मे थोडा सा डिज़ाइन चेंज किया गया है पहले वाली सीट से ये वाली सीट थोड़ी चौड़ी लग रही है|

Hero Splendor Plus Xtec Power

अगर इस बाइक की इंजन की बात की जाए तो 100 CC का सिंगल सिलिंडर ऐरक्यूलेड़ इंजन है मैक्सिमम पावर इसकी 8 BHP है, 4 गियर दिए गए है इसमें जैसा कि पुराने बाइक में दिया गया था अगर इसकी एवरेज की बात करे तो 60KM/Litre है|इसका वजन 112 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 9.5 Litres का है|

Wheels,Suspension and Breaks:

व्हील्स सस्पेंशन और टायर्स के मामले में कोई ऐसा चेंज नहीं किया गया है|जो सस्पेंशन पहले दिए जा रहे थे वही अभी भी दिए जा रहे है|Front Tyre 80/100 18″ Inches है और ये एक ट्यूब्लेस्स टायर है और वही Rear Tyre 80/100 18″ Inches है और ये भी ट्यूब्लेस्स टायर है|इस बाइक में आपको CEAT टायर के दिए जाते है|अगर दूसरी कंपनी की बात करे तो वो 100CC की बाइक में डिस्क ब्रेक देना शुरू कर दिए है लेकिन हीरो वालो ने अब तक ऐसा नहीं किया है वैसे ही इस बाइक कोई भी डिस्क ब्रेक नहीं है|

Hero Splendor Plus Xtec Rivals

अगर rivals की बात की जाए तो हमेशा की तरह TVS VICTOR,BAJAJ PLATINA और HONDA CB SHINE  से है|

और भी ज्यादा जानकारी के लिए हीरो की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नजदीकी हीरो के शोरूम पे विजिट करे

Hero Official website: heromotocorp.com

Read more news from Wiral News:

ROYAL ENFIELD FLEX FUEL CLASSIC 350 जो कि इथेनॉल पेट्रोल दोनों से चलेगी

Leave a Comment