crossorigin="anonymous">

क्या Israel hamas वॉर में इजराइल ने हमास के सामने घुटने टेके??

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

गाज़ा में आज लाखो लोगो ने राहत की सांस की जब आज Israel Hamas के बीच युद्ध विराम लागू हुआ इसके साथ ही इजराइल में उन लोगो के आँखों में चमक आयी जिन्हे हमास के कैद से छुटने वाले अपनों का इंतज़ार है सात हफ़्तों की लड़ाई और हज़ारों लोगो की मौत के बाद इजराइल और हमास के बीच पहला अस्थायी संघर्ष विराम आखिरकार शुक्रवार को अमल में आ ही गया.

Israel Hamas युद्ध में हमास ने 24 बंधको को छोड़ा

Israel Hamas युद्ध में हमास ने 24 बंधको को छोड़ा जिसमें 13 इसरायली और 10 थाईलैंड के नागरिक है और एक फिलीपींस का है जिसमें बुजुर्ग महिला और बच्चे शामिल है.युद्ध के 50 दिन बाद हमास ने बंधकों को छोड़ा है और वही इजराइल ने 39 फ़िलिस्तीनियों को छोड़ा है जो इजराइल के विब्भिन जेलों में बंद थे.

Israel Hamas युद्ध में 4 दिन का युद्ध विराम

बता दें आपको कि Israel Hamas युद्ध में में 4 दिन का युद्ध विराम हुआ और दोनों में इस बात की सहमति बनी है जिसमे हमास इजराइल के 50 नागरिकों को छोड़ेगा तो वही इजराइल फिलिस्तीन के 150 लोगो को छोड़ेगा अगर युद्ध विराम चलता रहा तो हमास इजराइल के और अन्य देशों के सभी नागरिकों को धीरे धीरे छोड़ देगा|

छोड़े गए 13 इसरायली 11 थाईलैंड के नागरिक और एक फिलीपींस के नागरिक को मेडिकल ट्रीटमेंट और ˌसाइकलॉजिक्‌ल्‌ ट्रीटमेंट के लिए इजराइल के अलग अलग हॉस्पिटल में रखा हुआ है जहां वो मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे है हालाँकि विभिन न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक जिन बंधकों को हमास ने छोड़ा है वो शारीरिक तौर पे पूरी तरह से स्वस्थ है.

Israel Hamas

प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने घुटने टेके??

वहीं कई लोगो का मानना है कि Israel Hamas युद्ध में इजराइल ने हमास के आगे हार मान लिया क्यूंकि इजराइल प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने कई बार मंच से कहा था कि जब तक वो हमास को जड़ से उखाड़ नही देते वो नही बैठेंगे और उसके बाद ये युद्ध विराम.हालांकि नेतन्याहू भी काफी दबाव में थे क्यूंकि इजराइल और अन्य देशों में उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा था और उन्हीं के लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

Israel Hamas

बंधकों के परिवार खुश

Israel Hamas युद्ध में इजराइल के लोग जहाँ खुश है कि बंधकों को अब छोड़ा जा रहा है और जो जो अभी भी बंधक है और हमास के कब्जे में है उनके परिवार को भी कही न कही विश्वास हो गया है कि उनका परिवार हमास के कब्जे से बाहर आ जायेगा.वहीं ये देखना होगा की ये अभी पहला दिन था और अगले तीन दिन अगर ऐसा ही रहा तो उम्मीद है इजराइल के सारे बन्धक अपने घर वापिस आ जायेंगे.

Read more news on Israel Hamas War

Read more about varanasi

Leave a Comment