Site icon Sach ke saath

Bigg Boss 17 Contestant:- जानिये बिग बॉस 17 कंटेस्टंट के बारे में

Bigg Boss
Share the News

Bigg Boss 17 Contestant:-बिग बॉस 17 की एक धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है जिसके होस्ट एक बार फिर सलमान खान है|बिग बॉस OTT 2 के बाद लोगो को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था बिग बॉस 17 का आइये जानते है बिग बॉस 17 कंटेस्टंट के बारे में|

शो में इस बार कई पॉपुलर चेहरे को लाया गया है इस साल सब के बीच गज़ब की टक्कर होने वाली है|आइये तो हम आप सबको कंटेस्टंट से रूबरू करा देता है ताकि जब भी आप शो देखे तो आपको कोई अनजान न लगे|

Mannara Chopra:- Mannara Chopra एक फिल्म अभिनेत्री है जिन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्म में काम किया है इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी ज़िद Mannara Chopra का जन्म हरियाणा के अम्बाला में हुआ था वो 32 साल की है और मन्नारा चोपड़ा की माने तो तो प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की वो चचेरी बहन है|और वो एक किस के किस्से से अभी हाल में चर्चा में आयी थी जहाँ पे उनका एक वीडियो वायरल हो गया था एक फिल्म मेकर ने उनके गाल पे किस किया था जिसके बाद वो वीडियो वायरल हो गया था|

Ankita Lokhande and Vickey Jain:- अंकिता और विक्की इस साल की सबसे पहली जोड़ी है|अंकिता सबसे ज्यादा चर्चित में आयी मशहूर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से जहां उनके को एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत से उनका रिश्ता भी रहा है फेंस अंकिता तो देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्ससाइटेड है क्यूंकि अंकिता अपने कपड़ों के अलावा काफी ज्यादा बिना दिखावे के रहना पसंद करती है इसकी झलक हमने स्मार्ट जोड़ी में देखि थी उसी रूप को बिग बॉस में 24X7 देखने में बहुत मजा आ सकता है

|

विक्की जैन को की एक बिजनेसमैन है और अंकिता के हस्बैंड भी है उनका जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था 1986 में |उन्होंने एमबीए में डिग्री हासिल की है और वो महावीर इन्सपायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर है जो कि कोयला के बिज़नेस में , रसद में डायमंड में और भी बहुत सारे बिज़नेस में डील करती है|

Jigna Vora:- जिगना वोरा वो है जिसको किसी पहचान की जरुरत नहीं है अगर किसी को नहीं मालूम है इनके बारे में तो आप नेटफ्लिक्स की सीरीज स्कूप देख सकते है इनका किरदार करिश्मा तन्ना ने बहुत ही अच्छे से निभाया है ये एक पत्रकार रह चुकी है|जिगना एक क्राइम रिपोर्टर थी उनके ऊपर एक मर्डर का इलज़ाम लगाया गया जिसके लिए इन्होंने 9 महीने जेल में बिताए और इसके ऊपर इन्होने एक किताब भी लिखी थी|

Isha Malviya:- ईशा इस साल की सबसे यंग कंटेस्टंट होंगी वो केवल 19 साल की है|ईशा ने बहुत छोटी उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी उन्होंने टीवी शो उदारियाँ से मात्र 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था||उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया जैसे की मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड जहा वो दूसरे पोजीशन पे थी|उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ शो में एंट्री किया फिर वह उनकी एक बहुत बड़ी लड़ाई हुई|

Abhishek Kumar:- अभिषेक कुमार को हमने ईशा के साथ टीवी शो उदारियाँ में साथ देखा है वो दोनों पहले रिलेशनशिप में थे|उन्होंने टीवी शो उदारियाँ के साथ साथ बहुत सारी म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है और वो सोशल मीडिया पे भी बहुत एक्टिव है वो सोशल मीडिया पे बड़े बड़े सेलिब्रिटी के साथ फन रील्स बनाने के लिए जाने जाते है इसके साथ साथ वो अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते है और उनके जल्द ही वन मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है|

Munawar Faruqui:- मुन्नवर फारुकी एक स्टैंडअप कॉमेडियन है और रियलिटी शो लॉकअप के विनर रह चुके है||इसके अलावा वो बहुत से म्यूजिक वीडियोस में नज़र आये तभी से उनका नाम कभी खतरों के खिलाडी के लिए कभी बिग बॉस OTT के लिए आ रहा था और फाइनली उनके फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ|हालांकि वो सबसे ज्यादा चर्चा में तब आये जब उन्होंने हिन्दू देवी देवताओं के बारे में और इसके लिए उनके खिलाफ पुलिस में कंप्लेन भी दर्ज हुई थी तब उनको ज्यादा लोग जानते नहीं थे|

Aishwarya Sharma & Neil Bhatt:- इस बार स्मार्ट जोड़ी दो जोड़ी बिग बॉस में आई है एक अंकिता -विक्की दूसरी ऐश्वर्य और नील की|ऐश्वर्य को हर चीज़ जीतने का एक नेक्स्ट लेवल जुनून रहता है इसी वजह से हमने ऐश्वर्य और नील को स्मार्ट जोड़ी में लड़ते हुए देखा था|नील कई बार उनके हिसाब से परफॉर्म नहीं करते थे और यही चीज़ हमे बिग बॉस में देखने को जरूर मिलेगी|

नील ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो काबूम से की थी उन्होंने अपने मेहनत से एक शो से दूसरे शो में बहुत अच्छा परफॉर्म किया जिसकी वजह से उनको और भी शोज मिले|उन्होंने टीवी सीरियल में डेब्यू अरसलान से 2008 में की थी उसके बाद वो रूप और गूम है किसी के प्यार में नज़र आये|

नील और ऐश्वर्य एक दूसरे से गूम के सेट पे मिले थे वहीं से वे एक दूसरे के नज़दीक आ गए और एक दूसरे से प्यार हो गया|ऐश्वर्य का जन्म उज्जैन में हुआ था और वो अभी 30 साल की है|ऐश्वर्य ने अपनी टीवी करियर की शुरुआत 2015 में कोड रेड नामक सीरियल से की थी|उन्होंने 2023 टीवी शो खतरों के खिलाडी में भी भाग लिया जहाँ वो तीसरे नंबर पे थी|

Firoza Khan:- फिरोजा खान जिसको लोग खानजादी के नाम से भी जानते है|ये एक रैपर और सिंगर है इन्होने बहुत ही कम समय में एक अच्छीअपनी फैन बेस बना ली है|उनका बहुत ही चर्चित शो था जिसका नाम था हसल 2.0 उन्होंने हसल 2.0 में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था| फिरोजा खान के पिता जी अफ़ग़ानिस्तान से है और माँ असम से है|इनका जन्म भी असम में हुआ था साल 1996 में |कहा जाता है उनका अफेयर बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टंट जड़ हादिद से चल रहा है हालंकि wiral news इस खबर की पुष्टि नहीं करता है|उन्होंने कहा है कि उनके घर में ये सब अनुमति नहीं है लेकिन उनका सपना था सिंगिंग करना और रैपर बनना इसलिए वो कई बार घर से भागी|और जब वो पांचवी बार भागी तो हसल 2.0 के लिए मुंबई आ गयी|

 

Navid Sole:- नावेद एक फार्मेसिस्ट है लंदन रहते है लंदन में उनकी खुद की 2 फार्मेसी है|बिज़नेस करने के अलावा वो कई रियलिटी शो और डेटिंग शो में आने की वजह से पॉपुलर है|वो 29 साल के है और इंस्टाग्राम में काफी पॉपुलर है इंस्टाग्राम पे उनके करीब 93 हज़ार फॉलोवर है|इनको हमने कई लंदन के मशहूर शो में देखा है जैसे की The Apprentice, Eating with my Ex, Rich Kids Go Skint, Judge Rinders और  Celebs Go Dating.

Anurag Dhobhal aka UK Rider:- अनुराग यूट्यूब की दुनिया के एक मशहूर मोटो व्लॉगर है अनुराग देहरादून उत्तराखंड के एक बहुत से छोटे से गाँव से आते है ये केवल अभी 25 साल के है लेकिन अपनी बाइकिंग को लेके प्यार के वजह से आज वो इस मुकाम तक पहुंच गए उनको Uk 07 Rider के नाम से जाना जाता है|अनुराग के 7 मिलियन सब्सक्राइबर है यूट्यूब पे इन्होने अपने यूट्यूब के जर्नी की शुरुआत 2018 में अक्टूबर के महीने में की थी|इंस्टाग्राम पे भी इनके 5 मिलियन फॉलोवर है|

Arun Mashettey:- हैदराबाद के रहने वाले अरुण एक मशहूर यूट्यूब गेमिंग चैनल चलाते है उनके गेमिंग चैनल का नाम है अचानक भयानक गेमिंग जहां उनके 3 लाख सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम पे इनके 6 लाख फॉलोवर है|ये भी अपने वीडियो पे गाली गलौच काफी करते है और कही न कही अरुण ने इसको अपनी पहचान बना लिया है|देखते है ये गाली देने की उनकी आदत बिग बॉस में उनके लिए कितनी परेशानी खड़ी करती है ये तो वक़्त ही बताएग|

Rinku Dhawan:- रिंकू धवन एक मशहूर टीवी अभिनेत्री रह चुकी है उनको उनकी पहचान लोकप्रिय टीवी सीरियल कहानी घर घर की से मिली है|और तब से वो बैक टू बैक काम कर रही है|रिंकू अपने एक रोल के लिए अपने आपना बाल तक मुंडवा लिया था इस तरह का जज्बा है उनके अन्दर, रिंकू ने और भी कई लोकप्रिय टीवी सीरियल में काम किया है जैसे की Gupta Brothers, Na bole tum Na maine kuch kaha और भी कई|

Soniya Bansal:- सोनिया बंसल जो कि आगरा की रहने वाली है उन्होंने अपना डेब्यू शक्ति कपूर की फिल्म गेम 100 करोड़ से किया था|उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म धीरा में भी काम किया है जहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था|उन्होंने दूसरी फिल्म में भी काम किया है जैसे की नॉटी गैंग और डुबकी| 2023 में उनकी 2 तेलुगू मूवी भी आ रही लेकिन आज तक इनकी कोई भी मूवी हिट नहीं रही|उम्मीद है बिग बॉस 17 में उनको अपने करियर में एक नयी ऊंचाई मिलेगी|

Sunny Arya aka Tehelka Pranks:- सनी एक मशहूर यू ट्यूबर है वो दिल्ली के रहने वाले है इनके प्रैंक्स लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है|ये दिल्ली के रहने वाले है शादीशुदा है और इनकी एक बच्ची भी है सनी कई यूट्यूब चैनल चलाते है जैसे कि Tehelka Pranks, Tehalka Bhai वो यूट्यूब के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पे काफी मशहूर है और भी कई है हालांकि सनी प्रैंक करने के साथ ही साथ गरीबो की काफी मदद करते है|

Sana Raees Khan:- सना पेशे से एक वकील है और वो अपने करियर में काफी सेलिब्रिटीज के केस हैंडल करती है|शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग वाला केस भी इन्होने ही हैंडल किया था|और वहीं से उनको पहचान मिली अब वो आ रही है बिग बॉस में सना मुम्बई की रहनी वाली है|

Exit mobile version