crossorigin="anonymous">

Lakhan Rawat Lakhneet Vlogs:-जानिये कौन है लखन रावत और कितना कमाते है

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Lakhan Rawat Lakhneet Vlogs:- इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में इंडिया दूसरे स्थान पर आता है चीन के बाद और इस इंटरनेट में कोई सबसे ज्यादा कोई कुछ देखता है तो वह है यूट्यूब. आज ऐसे कई युटयुबर्स है जो वीडियो बनाते हैं कोई व्लॉग्स बनता है तो कोई न्यूज़ दिखता है तो कोई पर्दे के पीछे रहकर अच्छे-अच्छे वीडियो बनाता है.

उसी में से एक है डेली व्लॉग बनाने वाले लखन सिंह रावत जो की इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबरों में से एक है. तो अगर आप भी लाखन सिंह रावत और लखनीत व्लॉगस के फैन है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे लखन सिंह रावत के बारे में उनकी फैमिली के बारे में और उनके करियर के बारे में.

कौन है लखनीत व्लॉगस के Lakhan Rawat

लखन अर्जुन सिंह रावत का जन्म 29 सितंबर 1997 को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में हुआ था. लखन ने अपनी स्कूली पढ़ाई बुलंदशहर से पूरी की उसके बाद उन्होंने दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. लखन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए भी खिला है.

Lakhan Rawat Family

बात करे लखन के फॅमिली की तो उनके पिताजी का नाम अर्जुन सिंह रावत है जो की एक बड़े बिजनेसमैन है और मां का नाम पूनम रावत है जो की बेहतरीन यूट्यूबर होने के साथ साथ घर भी संभालती है हैँ. लखन 3 भाई और 1 बहन में 2 दूसरे नंबर पे आते हैँ, बड़ी बहन का नाम कीर्ति रावत हैँ, लखन के पहले छोटे भाई नाम करन रावत है और सबसे छोटे भाई का नाम यश रावत है.

लखन के अलावा उनकी मां भी यूट्यूबर है उनके यूट्यूब पे 1.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैँ उनके यूट्यूब चैनल का नाम Bhammu Ki Duniya है. उनके पहले छोटे भाई करन की मंगेतर सैंडी भी व्लॉगर हैँ उनके 3.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैँ , लखन की बड़ी बहन भी एक व्लॉगर है उनके यूट्यूब पर 4.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा लखन के सबसे छोटे भाई यश का भी यूट्यूब चैनल हैँ जिसका नाम Risky Ricky हैँ और उसपे 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

Lakhan Rawat Wife

लखन ने 2023 में शादी कर ली थी और उनकी पत्नी का नाम नीतु बिष्ट है. दोनों पहले साथ में टिक-टॉक पे वीडियो बनाया करते थे फिर टिक-टॉक बंद होने के बाद दोनों ने साथ में यूट्यूब चैनल बनाया और साथ में ही वीडियो बनाते है और आज इनके लाखों में फोल्लोवर है.

Lakhan Rawat Youtube Channel

लखन रावत के कई यूट्यूब चैनल है लेकिन उनके 2 मुख्य चैनल है एक है लखनीत व्लॉगस जिसमे वो और उनकी वाइफ नीतू बिष्ट के साथ रोज व्लॉगस डालते है और अपनी लाइफस्टाइल दिखाते है, वहीं दूसरे चैनल का नाम नीतु बिष्ट है जिसपे वो कॉमेडी वीडियो डालते है और शॉट्स वीडियो डालते है. लखनीत व्लॉग्स पर 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और नीतू बिष्ट पे 32 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

Lakhan Rawat Instagram

लखन रावत के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर्स है.

Lakhan Rawat Cricket

लखन रावत का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था और इन्होने अच्छा क्रिकेट खेला भी. लखन रावत उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मैच भी खेले है.

Lakhan Rawat Networth

बात करें लखन रावत की नेट वर्थ की तो उनकी नेट वर्थ करीब 10 करोड़ रुपये है. लखन के इनकम का मुख्य स्रोत है:-

  • ब्रांड प्रमोशन
  • स्पॉन्सरशिप
  • यूट्यूब से मिलने वाली विज्ञापन

यह भी पढ़े:- Amrapali Dubey Net Worth:- जानिये कौन है आम्रपाली दुबे, कितनी फिल्में की है और क्या है आम्रपाली दुबे की नेट वर्थ

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment