Lotus electric SUV:-इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3 करोड़ रूपया

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Lotus Electric SUV:-जो कि एक ब्रिटिश कंपनी है उन्होंने हाल ही मे भारतीय बाजार में एक जबर्दस्त कार लांच की है|Lotus एक ब्रिटिश कंपनी है जो की लक्ज़री कार और स्पोर्ट्स कार मैन्यफैक्चर करती है और वो भारतीय बाजार में एक ELECTRIC SUV के साथ कदम रख रही है|हालांकि ये कार काफी महंगी रहेगी और टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा|इसका सीधा टक्कर अगर देखा जाए तो BMW और Lamborghini जैसे गांडियो से होगा|इस गाडी के तीन अलग अलग वैरिएंट्स आ रहे है जिसमे Electrer, Electre S और Electre R शामिल है|

2023 में ये कार आ रही है वहीं 2024 में इनकी पेट्रोल पावर स्पोर्ट्स कार एमिरा भी लांच होने वाली है

Design

Lotus हमेशा की तरह अपने ब्रांड के लिए जाना जाता है स्पोर्ट्स कार के लिए जाना जाता है और जो वो इंडिया में SUV लांच कर रहे है वो भी एक स्पोर्ट्स कार का लुक दे रहा है इसका सामने की तरफ का लुक काफी स्पोर्टी है और काफी एग्रेसिव है और 5 मीटर से ज्यादा इसकी लम्बाई है|हेडलैम्प्स जो है इसके नीचे देय हुए है मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स है इसके पीछे का भाग भी काफी स्टाइलिश है कार्बन फाइबर फिनिश है जो की इसे एक स्पोर्ट्स SUV बनाता है और फुल लेंथ रिबन लाइट्स दी गयी है और ये लाइट चार्जिंग के अनुसार ग्रीन और ऑरेंज होती है|

Wheels

व्हील्स की डिज़ाइन भी इसकी प्रॉपर स्पोर्ट्स कार वाली डिजाईन है वैसे आप व्हील्स जो है 20 इंच से 23 इंच के बीच आप चुन सकते है|

Interior

जैसा कि बड़े बड़े ब्रांड की लक्ज़री गाडियों में इंटीरियर फीचर्स मिलते है वैसे ही लोटस के इलेक्ट्रा में भी है इसमें 15.1 इंच का लैंडस्केप -ओरिएंटेड टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है गाडी भी ज्यादातर सुविधा डिजिटल और साथ ही साथ वाइस कमांड के जरिये भी नियंत्रित किया जा सकता है और अगर और भी इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल है, वायरलेस फोन चार्जर है हीटिड स्टीयरिंग व्हील है और भी सुविधाओं की बात करे तो 1380 वाट का 15 स्पीकर KEF साउंड मिलता है और टॉप मॉडल में 2160 वाट का 23 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है जो की 3D सराउंड सिस्टम के साथ आता है

Battery and Speed

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV की सभी वैरिएंट्स में 112KW का बैटरी पैक दिया है इसकी रेंज 600 KM है यानि की सिंगल चार्ज पे 600KM तक जायेगी और केवल 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और ये गाडी 100KM/HR की स्पीड ये 5 सेकंड से भी कम पे छू लेगी और टॉप स्पीड है इसकी 265 KM/HR

Price

अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरआती कीमत है 2.55 करोड़ और इसका टॉप मॉडल मिलेगा 2.99 करोड़ में ये भारत की सबसे महंगी SUV है|

Read more news from wiral news click here

और भी जानकारी के लिए निचे दिए हुए यूट्यूब लिंक पे क्लिक करे

Leave a Comment