crossorigin="anonymous">

Lucknow to Manali:-कैसे जाए ,कब जाए और कहाँ रुके

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Lucknow to Manali:-मैदानी इलाकों में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान है और बाहर घूमने का प्लान बना रहे है.अगर आप भी उनमें से एक है और बाहर पहाड़ों पे घूमने को सोच रहे है तो मनाली आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कैसे आप लखनऊ से या फिर अन्य जगहों से मनाली जा सकते है.

Lucknow to Manali कैसे जाए?

मनाली जाने के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन, बस या फिर हवाई जहाज़ नहीं है.लखनऊ से मनाली जाने के लिए आपको सबसे पहले चंडीगढ़ जाना होगा या फिर दिल्ली जाना होगा.फिर चंडीगढ़ या फिर दिल्ली से आपको बस मिलेगी जो आपको सीधे मनाली छोड़ेगी.लेकिन अगर आप लखनऊ से जा रहे है तो आप चंडीगढ़ से बस ले थोड़ा बस का सफर कम रहेगा.चंडीगढ़ से मनाली की दुरी 303 किमी है वही दिल्ली से मनाली की दुरी 538 किमी है.

Lucknow to Chandigarh Train

लखनऊ से चंडीगढ़ जाने के लिए आपको 3-4 ट्रेन मिल जाएगी एक है ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ये हफ्ते में 7 दिन चलती है,दूसरी है पाटलिपुत्र चंडीगढ़ सुपरफास्ट ये हफ्ते में 2 दिन चलती है सोमवार और गुरुवार,तीसरी है चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैन नंबर 12231 ये भी हफ्ते में सातों दिन चलती है,चौथी है डिब्रूगढ़,चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन नंबर 15903 जो कि हफ्ते में दो दिन चलती है बुधवार और रविवार.साथ ही में सरकार ने भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन भी चलायी है गर्मियों की छुट्टी में.

Lucknow to Manali by Road

अगर आप लखनऊ से मनाली रोड का मजा लेते हुए जाना चाहते है अपनी गाडी से या फिर टैक्सी से तो भी आप जा सकते है.लखनऊ से मनाली की दुरी 1039 किमी है और रोड काफी अच्छी 4-6 लेन बनी हुई है.आप लखनऊ से दिल्ली वाया आगरा एक्सप्रेस वे और फिर यमुना एक्सप्रेस वे पकड़ के जा सकते है और उसके बाद दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पकड़ के चंडीगढ़ जा सकते है.फिर दिल्ली या चंडीगढ़ में एक रात गुजार के मनाली के लिए जा सकते है

Best time to Visit Manali

मनाली आप किसी भी समय जा सकते है हालांकि बारिश में और अत्यधिक ठंडी में जाने से बचना चाहिए.बारिश में पहाड़ खिसकने और भूस्खलन का डर लगा रहता है वहीं ठण्डी में बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है और रोड पर बर्फ जमने से आवागमन बंद हो जाता है.तो जाने से पहले एक बार मनाली का मौसम देख कर ही जाए.

मनाली में कहाँ रुके?

मनाली में अगर बजट में रुकना चाह रहे है तो ओल्ड मनाली साइड आपको काफी बजट में होटल मिल जायेंगे.वही अगर आपका होटल का बजट 3 हज़ार रुपये तक का है तो मैन मॉल रोड पे ही आपको हिमाचल प्रदेश टूरिज्म का होटल कुंजुम मिल जायेगा जो की काफी साफ़ सुथरा और काफी अच्छा होटल है.वहीं ओल्ड मनाली में भी आपको बजट में खूबसूरत रिसोर्ट मिल जायेंगे जहाँ से नज़ारे भी आपको देखने को मिल जायेंगे.हालाँकि ओल्ड मनाली थोड़ा सा ऊपर है आप ट्रैकिंग भी कर के जा सकते है या फिर ऑटो रिक्शा भी ले सकते है.

Book Hotel Kunzum

मनाली में कहाँ कहाँ घूमे?

मनाली और उसके आस पास घूमने की कई जगह है जैसे की हडिम्बा देवी टेम्पल है जो की की हडिम्बा देवी को समर्पित है जो की भीम की पत्नी थी ,फिर सोलंग वैली है जहाँ आप ढेर सारे एडवेंचर कर सकते है जैसे की पैराग्लाइडिंग,हाईकिंग,बाइकिंग स्कीबाज़ी,रोपवे आदि कर सकते है.मॉल रोड है जहाँ पे खाने के साथ साथ शॉपिंग के मजे ले सकते है.

खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेते हुए मनाली से 70 किमी दूर केलोंग जा सकते है रास्ते में आप 9 किमी लंबी अटल टनल का भी मजा ले सकते.उसके बाद हामटा पास है,मणिकरण गुरुद्वारा है साथ ही और भी कई जगह है घूमने के लिए.नीचे स्टोरी का लिंक दिया है क्लिक कर के देख सकते है मनाली के आस पास घूमने की जगह.

Places to Visit in Manali or Near Manali

Leave a Comment