North Goa Budget Tour:-बात जब आती है कही घूमने और मस्ती करने की तो दिमाग में सबसे पहले आता है गोवा.ऐसा इसलिए भी है क्यूंकि गोवा अपने शानदार नज़ारे,समुन्द्र,खूबसूरत बीच और पार्टी करने के लिए जाना जाता है.गोवा 2 पार्ट में आता है एक है नॉर्थ गोवा जो पार्टी शोर शराबा के लिए जाना जाता है दूसरा है साउथ गोवा जो बेहद खूबसूरत बीच और शांति के लिए जाना जाता है.तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे नॉर्थ गोवा टूर के बारे में कब जाएँ,कैसे जाएँ और कहां घूमें.
Table of Contents

North Goa कैसे पहुंचे?
गोवा बस से ,फ्लाइट से और ट्रैन से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.तो आइये जानते है आप किस किस माध्यम से नार्थ गोवा आसानी से पहुँच सकते है.
यह भी पढ़े:-10 Most Dangerous Airports in The World जाने बेहद खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में
North Goa ट्रैन से कैसे पहुंचे?
नार्थ गोवा का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन थिविम रेलवे स्टेशन है जो नॉर्थ गोवा से लगभग 20 से 22 किलोमीटर की दुरी पर है.गोवा में थिविम रेलवे स्टेशन के अलावा मडगांव रेलवे स्टेशन और वास्को-द-गामा रेलवे स्टेशन तक भी आप आ सकते है और देश के हर एक प्रमुख स्टेशन से यहाँ तक के लिए आपको ट्रेन मिल जाएगी.
थिविम रेलवे स्टेशन के बाहर से ही आपको टैक्सी,बस मिल जाएगी जो आपको बागा बीच तक छोड़ देगी.टैक्सी वाले आप से 800 से 1200 रुपये के बीच में लेंगे जो सीजन में बढ़ सकता है और शेयरिंग टैक्सी वाले 25-300 रुपये लेंगे.वहीं अगर आप बस से बागा बीच पहुंचना चाहते है तो तो बस वाले पहले आपको उतारेंगे मापुसा फिर वहां से दूसरी बस लेके आप कलंगुट बीच तक पहुँच सकते है.

North Goa बस से कैसे पहुंचे?
गोवा आप बस से भी आ सकते है अगर आप गोवा के आस पास के शहर या फिर राज्य से आ रहे है आप आसानी से आ सकते है.इसके लिए आप ऑनलाइन देख ले कि कौन सी बस किस समय पे जाती है और बस का किराया कितना है.
North Goa फ्लाइट से कैसे पहुंचे?
गोवा अगर आप फ्लाइट से जाना चाह रहे है तो गोवा में दो एयरपोर्ट है पहला साउथ गोवा में है जिसका नाम है डाबोलिम हवाई अड्डा जो कि साउथ गोवा में है और एक नार्थ गोवा में जिसका नाम है मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जो कि बागा बीच से 30 किलोमीटर की दुरी पर है.आपको आना है मोपा एयरपोर्ट जिसको मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.मोपा एअरपोर्ट पे बाहर आप निकलेंगे तो कई टैक्सी के काउंटर मिल जायेंगे जो आपको सही रेट पे यानी की 1500-1700 रुपये के बीच में बागा बीच आपको छोड़ देंगे.
वही अगर आप मोपा एयरपोर्ट से बागा बीच बस से जाना चाहते है तो थोड़ा सा बाहर निकल के आपको बस मिल जायेगी जो आप से 200-300 रुपये लेकर आपको बागा बीच के पास छोड़ देगी.

North Goa में होटल कहाँ ले?
अगर आप होटल लेना चाहते है नार्थ गोवा में जहाँ आप बीच पे भी जा सके और फिर क्लब में जा सके तो सबसे सही रहेगा आप होटल बागा बीच के पास ले ले.बागा बीच के पास आपको कई अच्छे होटल 1500 तक मिल जायेंगे.अगर आप प्रीमियम होटल देखना चाहते है तो बीच के सामने भी कई होटल मिल जायेंगे जो की 4500 से शुरू हो जाता है.इसके लिए भी एक बार ऑनलाइन जरुर से चेक ले.
यह भी पढ़े:-Top 30 places to visit in North Goa
Top 10 Places to visit in North Goa
बात करे नार्थ गोवा में आप कहाँ कहाँ घूम सकते है, तो नीचे 10 सबसे बढ़िया जगह बताई गयी है जहाँ आप घूम सकते है:-
- 1:-Baga Beach
- 2:-Calangute Beach
- 3:-Aguada Fort
- 4:-Sinquerim Beach and Fort
- 5:-Candolim Beach
- 6:-Chapora Fort
- 7:-Arambol Beach
- 8:-Snow Park
- 9:-Vagator Beach
- 10:-Cruise Party

North Goa में सबसे अच्छा क्लब कौन सा है?
बात करे नार्थ गोवा में अच्छे क्लब की तो कई सारे क्लब है जहाँ आप दोस्तों के साथ या फिर फैमिली के साथ अच्छा समय बिता सकते है.ये क्लब आपको टिटोस लेन या फिर बीच के पास मिल जायेंगे.
- Club Tito’s
- Cafe Mambo
- Las Olas
- The White Goa
- Baga Tales
- The Pink Elephant
- Romeo+Juliet by Titos