crossorigin="anonymous">

Post office Monthly income scheme 2024

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Post office Monthly income scheme 2024:-अगर आप पोस्ट ऑफिस के अंदर एक ऐसी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जहां आपका पैसा एकदम सेफ तरीके से पड़ा रहे और वहां से आपको हर महीने कुछ इनकम भी होती रहे, तो Post Office Monthly Income Scheme बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

उसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं कुछ समय के लिए लेकिन आपको पैसा एक साथ जमा करना होता है और पैसा वहां पड़ा रहेगा उसी के साथ-साथ आपको वहां से हर महीने कुछ ना कुछ इनकम होती रहेगी. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे Post Office Monthly Income Scheme के बारे में.

Post Office Monthly Income Scheme मैं कौन-कौन अकाउंट खुलवा सकता है?

(i) जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वह इसमें खाता खुलवा सकता है.

(ii) उसी के साथ-साथ इसमें जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं जॉइंट खाता यानी दो लोग या फिर तीन लोग मिलकर खाता खुलवा सकते हैं.

(iii) 10 साल से छोटे बच्चों का भी खाता खुलवा सकते हैं लेकिन ये वह खाता होगा जो उसके माता – पिता के ओर से होगा. साथ ही साथ अगर कोई दिमाग से स्वस्थ नहीं है या फिर सुन-बोल नहीं सकता या फिर देख नहीं सकता उसका भी अकाउंट उसके माता-पिता के नाम से या फिर उसके किसी जानने के वाले के नाम से खुल सकता है.

(iv) अगर किसी बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा की है तो वह अपने नाम से भी खाता खुलवा सकता है और महीने का पैसा प्राप्त कर सकते हैं.

Deposit Rule क्या है Post office Monthly Income Scheme मे??

(i)अगर आप खाता खुलवाना चाहते हैं तो कम से कम आपको ₹1हज़ार जमा करना होगा, खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के अंदर आपको जाना पड़ेगा ₹1हज़ार लेकर साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड अपनी एक फोटो ले जाकर आप खाता खुलवा सकते हैं.

(ii) आपका जो पैसा है उसे एक बार शुरुआत में ही जमा कराना होगा कितना जमा कराना है वह आपके ऊपर निर्भर करता है.कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए आप जमा कर सकते हैं एक बार में.

(iii) वहीं अगर जॉइंट अकाउंट के बारे में बात करें तो उसमें एक बार में आप ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए जमा कर सकते हैं.

(iv) कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए जमा कर सकता है चाहे वह एक अकाउंट के लिए कर रहा हो या किसी और अकाउंट के लिए कर रहा हो वह पोस्ट ऑफिस में ₹9 लाख रुपए से ज्यादा किसी भी अकाउंट के लिए नहीं दे सकता.अगर देता है तो वो पैसा पोस्ट ऑफिस उसके अकाउंट में रिफंड कर देगा.

Post Office Monthly Income Scheme Interest

अब बात कर लेते हैं पोस्ट ऑफिस की लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट की तो देखिए 1 जनवरी 2024 से इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट है 7.4 %.ये जो इंटरेस्ट है आपको हर महीने मिलेगा. जैसा कि नाम है मंथली इनकम स्कीम तो इंट्रेस्ट भी आपको हर महीने मिलेगा यानी की अगर ₹1लाख है उसके ऊपर साल का इंटरेस्ट हो जाएगा लगभग 7 हज़ार 400 रूपए.

इंटरेस्ट जो है आपको महीना पूरा होते ही मिल जाएगा आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा अगर आप क्लेम नहीं करते हैं उसे इंटरेस्ट को तो उसके ऊपर एडिशनल इंटरेस्ट नहीं मिलेगा.

इसमें क्या है कि जिस दिन से आप अपना खाता खुला खुलवाते हैं उसी के 1 महीने से आपको उसी तारीख पे इंटरेस्ट मिलना शुरू हो जाएगा और अगले 5 साल तक आपको इंटरेस्ट मिलेगा क्योंकि इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.

Premature Closure of Post office Monthly Income Scheme Account

अब बात करते हैं अगर आपको समय से पहले पैसा चाहिए तो क्या आप निकल सकते हैं या नहीं

खाता खुलवाने के पहले साल आप अकाउंट को बंद नहीं करवा सकते. हालांकि 2 से 3 साल के बीच में आप अकाउंट बंद करवा सकते हैं लेकिन 2% का नुकसान हो जाएगा 2% का जो नुकसान होगा वह होगा आपके प्रिंसिपल अमाउंट पे. यानी कि अगर आप जैसे की 1 लाख जमा करते हैं तो उसमें से 2% यानी 2 हज़ार काट के 98 हज़ार आपको वापस कर दिया जाएगा 2% का लॉस होगा.

1 लाख जमा कराया हो या 10 लाख जमा कराया हो या फिर 15 लाख जमा कराया हो जितना भी जमा कराया हो आपका 2% का इसमें लॉस होगा अगर आप मैच्योर होने से पहले निकाल लेते है तो. और वहीं अगर आप चौथे या पांचवें साल में बंद करते हैं तो तो प्रिंसिपल अमाउंट में से एक परसेंट कटेगा.अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में वो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है नीचे लिंक दिया गया है या फिर नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाकर पता कर सकते है

और भी पढ़े:-

UPI MAJOR UPDATES IN 2024 अब और आसान हो गया

Kashi Darshan Bus:-वाराणसी में शुरू की गयी काशी दर्शन बस सेवा

Leave a Comment