crossorigin="anonymous">

PradhanMantri Aawas Yojana 2025:- नई लिस्ट चेक करें और स्टेटस जानें

Photo of author

By wiralwala

Share the News

PradhanMantri Aawas Yojana 2025:- प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मोदी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. जिसके तहत देश के ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों को मकान उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार आपको 1 लाख 20 हज़ार रुपए तक की आर्थिक सहायता देती है. तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कैसे आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही कैसे आप नई लिस्ट चेक कर सकते हैं और पात्रता की जांच कैसे कर सकते हैं.

PradhanMantri Aawas Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत सरकार सुनिश्चित करती है की हर एक गरीब को उसका एक पक्का मकान मिल सके. इसके तहत सरकार 1 लाख 20 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता भी करती है. साथ ही यह 1 लाख 20 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता आपके बैंक अकाउंट में सीधे आ जाती है.

PradhanMantri Aawas Yojana की नई लिस्ट कैसे चेक करें?

नई लिस्ट चेक करने के लिए सरकार ने एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है Awaas Sakhi. इस एप्लीकेशन के जरिए आप बहुत कुछ चेक कर सकते है जैसे की अपना घर डिज़ाइन करवा सकते है, कौन-कौन सा और किस प्रकार का मटेरियल इस्तेमाल होगा वो भी आप इसमें देख सकते है और अगर आपने पहले से आवेदन किया है तो उसकी भी जानकारी ले सकते है.

Awaas Sakhi एप्लीकेशन पर कैसे प्रंधानमंत्री आवास के लिए अप्लाई करें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और लिखें आवास सखी
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और उसको ओपन करें.
  • उसके बाद आप अपने अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं इंग्लिश या फिर हिंदी.
  • Get Started पर क्लिक करें.
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप पहले से लाभार्थी है या आवेदन करना चाहते हैं. स्टेटस चैक करने के लिए “Yes I am PMG Beneficiary चुनें.
  • लॉगिन करें और लोकेशन परमिशन दे
  • अपना राज्य और जिला चुने.
  • सेव के बटन पर क्लिक करें

Awaas Sakhi एप्लीकेशन की मुख्य विशेषता

Aawas Sakhi एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है, जिसके तहत आप इस एप्लीकेशन में काफी कुछ देख सकते हैं.

  • Design My Home :- यहाँ अपने घर की डिज़ाइन को 360 डिग्री एंगल में देख सकते है.
  • Mataerial Calculator:- घर बनाने के लिए कितनी सीमेंट चाहिए, कितनी ईंट चाहिए,रेत आदि सामग्री की कितनी जरुरत है ये आप देख सकते हैँ.
  • Material Vendor List:- इसमें आपके एरिया में कौन मटेरियल विक्रेता हैँ उसकी जानकारी ले सकते हैँ.
  • Other Government Scheme:- साथ ही आप अन्य सरकारी योजनाएं की भी जानकारी ले सकते हैँ जैसे की नरेगा, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसे योजना भी देख सकते हैँ.
  • Raise Grievance:- इस ऐप में Raise Grievance में आप अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते जैसे की अगर किसी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है तो या फिर मकान बनने से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

PradhanMantri Aawas Yojana की लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले घर का स्टेटस जानें इसके लिए Status of My House ऑप्शन पर जाएं. यहाँ पर आपको दोनों लिस्ट अस्वीकृत और स्वीकृत लिस्ट देखने को मिल जाएगी.

  • रिपोर्ट → आवास प्लस रिपोर्ट देखें.
  • इसमें आप तीन प्रकार की रिपोर्ट चेक कर सकते हैं:
    • समरी डेटा (Summary Data)
    • प्रायोरिटी लिस्ट (Priority List)
    • श्रेणीवार डेटा समरी (Category-wise Data Summary)
  • आप इसमें अपने राज्य, जिला की पूरी लिस्ट देख सकते है.
  • और फिर इस लिस्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते है.

यह भी पढ़े:- Binod Panchayat Actor जानिये कौन है पंचायत वेब सीरीज के बिनोद और क्या है इनका असली नाम

यह भी पढ़े:- Solar Panel Ke Liye Online Kaise Apply Karein प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए कैसे फ्री में अप्लाई करें

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment