crossorigin="anonymous">

Rinky Panchayat Actress:-जानिये कौन है पंचायत हीरोइन रिंकी दुबे

By wiralwala

Share the News

Rinky Panchayat Actress:- भारत की फिल्मी दुनिया, टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया में कई प्रतिभाएं हैं जो दर्शकों के ऊपर अपनी छाप छोड़ते है. ऐसी ही एक प्रतिभा मशहूर वेब सीरीज पंचायत में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका है. जो आज इंडियन वेब सीरीज में जाना माना नाम बन चुकी है. तो आज के इस आर्टिकल में जानेगे पंचायत वेब सीरीज की एक्ट्रेस रिंकी दुबे उर्फ सान्विका के बारे में.

Rinky Panchayat Actress:-कौन है पंचायत हीरोइन रिंकी

पंचायत वेब सीरीज की एक्ट्रेस रिंकी दुबे उर्फ सान्विका का असली नाम पूजा सिंह है. उनका जन्म 8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश जबलपुर में हुआ था. उनके परिवार में माता पिता और 4 बड़ी बहन है और वो अपने परिवार में सबसे छोटी है. उनकी चारों बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. सांविका का जन्म एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था और बड़ा परिवार और साधारण परिवार होने के बावजूद उन्हें बचपन से कोई भी चीज़ की कमी नहीं थी.

Rinky Panchayat Actress Education

रिंकी उर्फ सान्विका ने अपनी प्रारभिक शिक्षा मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित क्राइस्ट चर्च गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद इन्होने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक की डिग्री हासिल की. हालांकि उनका सपना हमेशा से एक्टिंग में था. इसलिए परिवार वालों की बात मानते हुए पढ़ाई पूरी करने के बाद सान्विका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

Rinky Panchayat Actress Career

पंचायत फेम रिंकी बचपन से एक्टिंग करना चाहती थी और अपने पिता जी की बात मानते हुए उन्होंने पढ़ाई पूरी की थी. बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपने परिवार से छिपकर बेंगलोर चली गयी जहाँ उनकी एक दोस्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हुई थी. बाद में अपने सहेली के कहने पे वे मुंबई गईं और वहां पे रिंकी ने अपना पहला टीवी एड डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के लिए शूट किया. सान्विका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा है कि अगर उन्हें किसी दूसरी भाषा में फिल्में मिलती हैं तो वो उसके लिए भी तैयार है.

साल 2022 में उन्हें पंचायत वेब सीरीज के दूसरे सीजन में काम करने का मौका मिला और उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया गया और इसके बाद वो काफी लोकप्रिय हो गयी थी. इसके बाद 2023 में वेब सीरीज ‘लखन लीला भार्गव’ और ‘हजामत’ में भी उन्हें काम करने का मौका मिला.

Rinky Panchayat Actress:-पंचायत वेब सीरीज में रिंकी

पंचायत एक काफी लोकप्रिय वेब सीरीज है और इस सीरीज में उतनी ही बखूबी से पिंकी का किरदार निभाकर सान्विका ने अपने एक अलग पहचान बनायीं है. प्रधान जी की बेटी रिंकी के रूप में अभिनय कर के उन्होंने काफी दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसा ही उन्होंने हाल ही में आये पंचायत सीजन 4 में भी कर के दिखाया जहाँ उनको काफी पसंद किया जा रहा है.

Panchayat Fame Rinky Dubey Real Name

रिंकी का असली नाम पूजा सिंह है लेकिन बॉलीवुड में अलग नाम और पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम पूजा सिंह से सान्विका रख लिया है.

Rinky Panchayat Actress NetWorth

बात करें पंचायत फेम रिंकी की नेटवर्थ की तो प्रत्येक सीजन के लिए उन्हें 25 लाख रुपये मिलें है और ऐसे कुल मिलकर रिंकी की नेटवर्थ करीब 1.15 करोड़ रुपये की है.

यह भी पढ़े:- Swati Mishra Biography जानिये कौन है बिहार की सिंगर स्वाति मिश्रा

यह भी पढ़े:- Munnar me ghoomne ki jagah जानिये केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार के बारे में

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment

Exit mobile version