Sanchita Basu Biography:-संचिता बासु एक अभिनेत्री है और सोशल मीडिया का एक जाना माना चेहरा है। अभी हाल ही में हॉट स्टार पे आयी फेमस वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार की हीरोइन भी है जिनकी एक्टिंग की तारीफ सभी ने की है.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे संचिता बासु के बारे में.
Table of Contents
Sanchita Basu फैमिली
संचिता बासु का जन्म 24 मार्च 2004 को बिहार के एक गांव महादेव पठ में एक मिडिल क्लास यादव परिवार में हुआ था। कुछ समय बाद, उनकी फैमिली भागलपुर में शिफ्ट हो गई। उनके परिवार में उनके पिता सुरेंद्र यादव, मां बीना देवी और दो छोटी बहनें हैं। संचिता की मां उनके लिए बहुत सपोर्टिव रही हैं और संचिता अपनी सफलताओं का क्रेडिट मां को ही देती हैं।
संचिता की मां अपने समय की एक बेहतरीन एथलीट थीं, जो स्टेट लेवल तक खेली। लेकिन जब संचिता का जन्म हुआ, तो उन्होंने अपने बच्चों को प्राथमिकता दी। जब संचिता ने वीडियो बनाना शुरू किया, तब भी उनकी मां ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और शुरुआत में संचिता की मां ही उनकी कैमरामैन थीं।
Sanchita Basu एजुकेशन और करियर की शुरुआत
संचिता ने अपनी स्कूलिंग भागलपुर के माउंट कर्मल स्कूल से पूरी की और फिलहाल वे ग्रेजुएशन कर रही हैं। स्कूल में संचिता एक अच्छी स्टूडेंट थीं, हालांकि उनकी क्यूटनेस की वजह से कई लड़कों का उन पर क्रश था। कुछ लड़कों ने तो उन्हें प्रपोज भी किया, लेकिन संचिता ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
जब उन्हें पता चला कि उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो उन्होंने और भी मेहनत की। लेकिन जब टिक टॉक भारत में बैन हो गया, तब उन्हें लगा कि उनका स्टारडम खत्म हो गया। फिर उन्होंने यूट्यूब, स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया और फिर वही स्टारडम हासिल किया जो उन्होंने टिक टॉक से कमाया था ।
Sanchita Basu कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क
कुछ समय बाद, उनकी एक वीडियो बिहार के एक कास्टिंग डायरेक्टर के पास पहुंची। कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे ईमेल के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संचिता ने इसे फेक समझा। डायरेक्टर ने फिर से ईमेल करते हुए संचिता को यकीन दिलाया कि वे रियल हैं। इसके बाद संचिता ने उनसे बात की।
कास्टिंग डायरेक्टर ने साउथ के एक डायरेक्टर अनुदीप को संचिता की प्रोफाइल भेजी। अनुदीप ने संचिता को बुलाया और उनका ऑडिशन लिया, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद, संचिता को मूवी की लीड एक्ट्रेस के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।
Sabchita Basu की पहली फिल्म
संचिता की पहली फिल्म थी फर्स्ट डे फर्स्ट शो 2 सितम्बर 2022 को रिलीज़ हुई थी जो की एक हिट फिल्म रही और इससे उन्हें साउथ में बड़ी पहचान मिल गई। इसके बाद, उन्हें और भी ऑफर्स आने लगे।
Sanchita Basu Movies
बात करे संचिता बासु की फिल्म की तो इन्होने अब तक एक फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो और ओटीटी वेब सीरीज ठुकरा के मेरे प्यार में काम किया है ।
Sanchita Basu Thukra ke Mera Pyaar
साल 2024 में, संचिता को एक और बड़े प्रोजेक्ट में काम मिला, जब उन्हें हॉट स्टार की वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” में लीड एक्ट्रेस के रूप में लिया गया। यह वेब सीरीज भी काफी हिट रही।ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज में उनके काम को लेकर उन्हें काफी तारीफें मिलीं, लेकिन एक किसिंग सीन के लिए उनके कई फैंस नाराज हो गए।
Sanchita Basu Music Video
संचिता बासु जिम म्यूजिक कंपनी के ‘उड़ना है’ गाने में भी नजर आ चुकी हैं।
Sanchita Basu Real Name
संचिता अपने सेकंड नाम में “बासु” क्यों लिखती हैं? इसका कारण यह है कि उन्होंने अपने मां-बाप के नाम से लिया है। मां के नाम बीना से “ब” और पापा के नाम सुरेंद्र से हिस्सा लेकर उन्होंने अपना सेकंड नाम बनाया है।
Sanchita Basu Boyfriend
संचिता बासु का नाम कुछ लोगों के साथ जोड़ा गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि फिलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और संचिता ने भी इन सभी ख़बरों को एक अफवाह बताया है ।
Sanchita Basu नेटवर्थ
अगर बात करें संचिता की नेटवर्थ की 2024 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये की है।
और भी पढ़े:-Chum Darang Biography: बिग बॉस 18 की नई चमकती स्टार
और भी पढ़े:-Avinash Mishra Bigg Boss जानिये कौन है अविनाश मिश्रा क्या करते है और इनकी कहानी
और भी पढ़े:Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए