crossorigin="anonymous">

सहारा प्रमुख श्री Shubroto roy का निधन

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

सहारा प्रमुख श्री सुब्रोतो रॉय का मुंबई में निधन वो 75 वर्ष के थे लम्बे समय से बीमार थे Shubroto Roy को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में 12 नवंबर को भर्ती कराया गया था उनका इलाज़ चल रहा था लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार|

मुंबई में ही उनके घर में कमरे कोआईसीयू बना के लम्बे समय से उनका इलाज़ चल रहा था लेकिन 12 नवंबर को उनकी तबियत काफी ज्यादा बिगड़ गयी थी तब उनको मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

सहारा श्री Shubroto Roy जिस तरह से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से निकल के उन्होंने एक अपना साम्राज्य खड़ा किया मीडिया के छेत्र में हो या अन्य किसी छेत्र में वो भी उनकी एक एक दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता था|

सहारा श्री Shubroto Roy जाने मने हस्तियों में से एक रहे है और विवादों से भी उनका बहुत ज्यादा नाता रहा है

1978 में सहारा की शुरुआत हुई और बहुत ही कम पैसो में कम संसाधनों में और फिर उसको वो शिखर पे ले ग|एक दौर ये भी था कि टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप सहारा के पास थी उन्होंने एक आईपीएल की टीम खरीदी थी और एक समय था जब देश के टॉप 10 बिज़नेस मैन में उनकी गिनती होती थी|

बॉलीवुड से लेके राजनेता हो या फिर इंडस्ट्रियलिस्ट्स या फिर क्रिकेटर उन सब से Shubroto Roy के बहुत अच्छे ताल्लुकात थे मुलायम सिंह यादव से ले के अमर सिंह उनको अपना भाई मानते थे अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख़ खान उनको अपना भाई या फिर गार्डियन मानते थे|

बड़ी बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पे शोक व्यक्त किया है और Shubroto Roy के निधन को एक निजी चाती के रूप में बोला है सहारा शहर लखनऊ जहां वो लंबे समय तक रहे वही उनका अंतिम संस्कार होगा|

Read more news from Wiral news

Leave a Comment