Solang Valley Manali:-मनाली की एक बेहद खूबसूरत जगह

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Solang Valley Manali:-सोलंग वैली मनाली के पास एक बेहद खूबसूरत जगह है जो की पर्यटकों की हमेशा पसंदीदा जगह रही है.यह जगह अपने बेहद खूबसूरत पहाड़ों,झरनों और एडवेंचर खेलों के लिए जाना जाता है.सोलंग वैली को स्थानीय लोग सोलंग नाला भी कहते है.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे सोलंग वैली के बारे में और वहां क्या-क्या कर सकते है.

मनाली से सोलंग वैली की दुरी

व्यास नदी के किनारे स्थित सोलंग वैली से मनाली की दुरी या फिर मनाली से सोलंग वैली की दुरी लगभग 14 किमी की है.

Solang Valley Manali की खुबसुरती

सोलंग वैली अपने खूबसूरत पहाड़,घने जंगलों,हरे भरे घास झरनों और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है.सर्दियों में यहाँ का नज़ारा बिल्कुल अलग होता है यहाँ पर सर्दियों में दूर दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है और नज़ारा बिलकुल स्वर्ग जैसा होता है.चारो तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है जो एक अलग दुनिया में मानो आपको ले जाती हो.झरने और बहती नदी अलग ही इस सोलंग वैली की सुंदरता में चार चांद लगाते है.

Solang Valley Manali में एडवेंचर

सोलंग वैली एडवेंचर करने वालों के लिए भी पसंदीदा जगह है.यहाँ पर पर्यटक पैराग्लाइडिंग के साथ साथ जॉर्बिंग,स्कीइंग,ATV माउंटेन बाइक,स्नोबोर्डिंग और ट्रैकिंग करने आते है.सबसे ज्यादा ये जगह पैराग्लाइडिंग के लिए जाना जाता है और गर्मियों में पैराग्लाइडिंग करने यहाँ देश विदेश से हजारों लोग आते है.आपको यहाँ पे स्कीइंग का एक इंस्टिट्यूट भी मिल जायेगा जहाँ से आप स्कीइंग करने की ट्रेनिंग भी ले सकते है.जो थोड़ा सा इन सब एडवेंचर वाले खेल से घबराते हो उनके लिए बढ़िया रोप वे है जहाँ से आप पहाड़ी के टॉप तक जा सकते है.

Price of Adventure Sports in Solang Valley Manali

नीचे टेबल में प्राइस लिस्ट दिया गया है एडवेंचर स्पोर्ट्स का सोलंग वैली में.यह प्राइस लिस्ट 2024 का है.

Skiing800 per person
Paragliding1000 to 3500/-Depends on time and height
Water Rafting 3 KM Babeli450 INR
Water Rafting 7Km. Babeli – Dev Dhaam650 INR
Water Rafting 14km. Pirdi – Jhiri900 INR
Horse Riding (One Day Package)1000 INR
Horse Riding (Solang to Shivlingam)1800 INR
Zorbing350 INR
ATV Mountain Bike800 INR

Trekking from Solang Valley

सोलंग वैली ऊंचाई पर स्थित है यहाँ से कई खूबसूरत ट्रैकिंग के रास्ते शुरू होते है.सोलंग वैली से आप हामटा पास,अंजनी महादेव और व्यास कुंड जैसे बेहद ही खूबसूरत ट्रेक् पे जा सकते है.ट्रैकिंग के दौरान आप हिमालय के बदलते पहाडो के रंग,खूबसूरत पौधे,झरनों और बहती नदियों का आनंद ले सकते है और रात में कैंपिंग का एक अलग मजा उठा सकते है.

Solang Valley Manali Local Culture and Food

सोलंग वैली और इसके आसपास के क्षेत्र में आपको ठेठ हिमाचली संस्कृति की झलक मिलती है.यहाँ के लोग बहुत ही मिलनसार और मेहमाननवाज होते हैं.आप यहाँ के स्थानीय भोजन का आनंद भी ले सकते हैं, जिसमें सिड्डू,बाब्रु,तुड़किया भात, धाम, और मंडी का मीट प्रमुख हैं.

Solang Valley कैसे पहुंचे?

सोलंग वैली पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको मनाली पहुँचना होगा.मनाली का सबसे पास हवाई अड्डा भुंतर है जो कि मनाली से लगभग 50 किमी है.मनाली आने के बाद वहां से आप बस,टैक्सी के माध्यम से आ सकते है या फिर स्कूटी/बाइक रेंट पे ले सकते है.स्कूटी/बाइक जो की पुरे दिन के लिए होती है और उसको लेके आप मनाली में कहीं भी घूम सकते है.मनाली से सोलंग वैली जाने से पहले टैक्सी का किराया और स्कूटी और बाइक का किराया 2-3 जगह पता जरूर कर ले.

Stay Near Solang Valley

सोलंग वैली और उसके आस पास आपको कई सारे होटल और रिसोर्ट मिल जायेंगे ठहरने के लिए.लेकिन एक बार होटल के कमरे का किराया ऑनलाइन जरुर से चेक कर ले.फिर उस होटल में जा के बात करे बार्गेनिंग करने के बाद ऑनलाइन से भी सस्ता कमरा मिल जाता है.

तो ये था सोलंग वैली के बारे में आर्टिकल.अगर आपका कोई जानने वाला जा रहा है तो उसके साथ ये पोस्ट शेयर जरुर से करे.

और भी पढ़े:-

HADIMBA DEVI TEMPLE:-ऐसा इतिहास जिसे जानकर चौंक जाएंगे

VIJAY RAAJ BIOGRAPHY:-बॉलीवुड का बहुमुखी अभिनेता

7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर

Leave a Comment