The Railwaymen वेब सीरीज

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

The Railwaymen नाम की एक वेब सीरीज आयी है बॉलीवुड की तरफ से इसको बनाया है यशराज फिल्म ने और ये इनकी पहली वेब सीरीज है|नेटफ्लिक्स पे ये आ गयी है और पुरे इसमें 4 एपिसोड है और 4 एपिसोड देखने के लिए आपको 4 घंटे अपने खर्च करने होंगे|

4 एपिसोड की ये The Railwaymen वेब सीरीज जो की एक सच्ची घटना पे आधारित है|जी हाँ ये वेब सीरीज भोपाल गैस त्रासदी पे बनी है जो की एक सच्ची घटना है|भारत के मध्य प्रदेश राज्य में 3 दिसम्बर सं 1984 को एक भयानक गैस त्रासदी हुई जिसमे एक केमिकल फैक्ट्री से मिथाइलआइसोसाइनेट नामक  जहरीली गैस का रिसाव हुआ और उसमें करीब 15000 लोगो की मृत्यु हुई थी|15000 मौत एक रात में हुई थी उसमे से ज्यादा तर लोग तो आधी नींद में गुजर गए थे|उसी घटना पे ये वेब सीरीज आधारित है|

इस वेब सीरीज की कास्टिंग ने बेहतरीन काम किया है जिसमे है आर माधवन, के के मेनन ,दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान ये The Railwaymen वेब सीरीज के लीडिंग एक्टर है|खासतौर पे के के मेनन साहब ने इस पूरी वेब सीरीज में जान डाल दी है|इस तरह से इस वेब सीरीज में स्टोरी को दिखाया गया है की पुरे 4 घंटे के 4 एपिसोड वाली वेब सीरीज में टेंशन बना रहता है और आप एक मिनट भी इस वेब सीरीज का मिस नहीं करना चाहेंगे|

इस The Railwaymen वेब सीरीज के लास्ट में रियल लाइफ वीडियो और फोटो को भी दिखाया गया है जिससे की इस घटना की घंभीरता को समझा जा सके और घंभीरता से ये भी बताना चाहेंगे इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे दृश्य है जो आपको विचलित कर सकते है|

इस The Railwaymen वेब सीरीज को अगर तकनीकी तौर पर देखा जाये तो एक्टिंग से ले के स्टोरी सभी कुछ इसमें बेहतरीन है|ओवरआल ये वेब सीरीज थ्रिलिंग और सिचुएशन के साथ आपको जोड़े रखता है और सीरीज में और भी कई बेहतरीन एक्टर ने काम किया है जैसे की सनीहिन्दुजा, दिबेंदु भट्टाचार्य, जुही चावला, रघुबीर यादव और मंदिरा बेदी|तो ये The Railwaymen वेब सीरीज आपको देखने को मिल जायेगी नेटफ़्लिक्स पे जो की रिलीज़ हो चुकी है|

Read more news from Wiral News

Buy latest Gadgets and Clothing from ShopAgr

Leave a Comment