crossorigin="anonymous">

Top 12 Emergency Helpline number जो आपके पास हमेशा होना चाहिए

By Prakhar Agrawal

Share the News

Top 12 Emergency Helpline number:- परेशानी कभी बता के नहीं आती है लेकिन कभी भी ऐसे कोई परेशानी में फंसे आप तो इस आर्टिकल में आपको कुछ नंबर बताया जा रहा है जो कहीं न कहीं आपकी मदद जरूर करेंगे.अपने मोबाइल में सेव कर ले और दुसरो के साथ शेयर जरूर करे

1:-POLICE 100 or 112

ये Emergency Contact Number हमेशा आपके पास होना चाहिए कभी कुछ हो जाये आपको लगे पुलिस की जरुरत है तो आप 100 या फिर 112 नंबर पे कॉल कर सकते है.

2:-FIRE Emergency Helpline number 101

अगर कहीं आग लग जाए और वो आग बेकाबू है और आपको मदद की जरुरत है तो 102 में कॉल कर के मदद मांग सकते है.

3:-AMBULANCE 102

कभी कहीं किसी की तबियत ख़राब हो जाये या फिर कोई हादसा हो जाये और आपको लगे एम्बुलेंस की जरुरत है तो एम्बुलेंस की Emergency Helpline number 102 पे कॉल कर के बुला सकते है.

4:-Women Helpline 1091

1091 ये महिलाओं के लिए ही बनाया गया है.अगर किसी महिला को किसी भी प्रकार की कैसी भी परेशानी होती है तो बेझिझक इस नंबर पे कॉल कर के मदद मांग सकती है.

5:-Air Ambulance 9540161344

कभी अगर कोई मरीज हो जिसको तत्काल किसी दूसरे शहर में जा के चिकित्सा उपचार चाहिए तो इस नंबर पे मदद मांग सकते है हालांकि ये सर्विस फ्री नहीं होती है और इसमें अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है.और इसमें कई सारी कंपनी है जो ये सर्विस देती है नीचे लिंक दिया है वो देख सकते है आप

Air Ambulance Link

6:-EARTHQUAKE / FLOOD / DISASTER NDRF HELPLINE NO :011-24363260 9711077372

अगर कभी भूकंप आ जाये या फिर बाढ़ आ जाए और आपको लगे की आप परेशानी में या आपके अगल बगल लोग परेशानी में फंसे है.तो आप मदद के लिए NDRF Emergency Helpline number 011-24363260/ 9711077372 इस नंबर पे कॉल कर के मदद मांग सकते है.

7:-Missing Child And Women 1094

कभी कोई बच्चा या फिर कोई महिला घर से अचानक से गुम हो जाये कहीं किसी जगह से बिछड़ जाये तो इस नंबर 1094 पे कॉल करे मदद मिलेगी आपको.

8:-Senior Citizen Helpline 14567

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार ने अक्टूबर 2022 में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.यानि की अगर कोई भी बेवजह वरिष्ठ नागरिकों को परेशान कर रहा है तो इसकी खैर नहीं है.अगर ऐसा हो तो भारत सरकार द्वारा दिए गए Emergency Helpline number 14567 पे कॉल कर के मदद मांग सकते है.

9:-Railway Accident Emergency Service 1072

अगर कभी ट्रैन में या ट्रैन से कोई हादसा हो जाये तो ये रेलवे की इस हेल्पलाइन नंबर 1072 पे कॉल कर के मदद मांग सकते है.

10:-Road Accident Emergency Service On National Highway 1033

अगर कभी कोई सड़क हादसा हो जाये नेशनल हाईवे पे या आपने कोई हादसा देखा नेशनल हाईवे पे जिसको मदद की जरुरत है. पुलिस ,एम्बुलेंस को कॉल नहीं मिल रही है तो इस नंबर 1033 पे भी कॉल कर के मदद मांग सकते है.

11:-LPG Leak Helpline 1906

घर में रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाली एलपीजी में अगर रिसाव होने लगे और लगे की ये खतरा बन सकता है तो पहले तो एलपीजी के रेगुलेटर को बंद करे और एलपीजी लीक Emergency Helpline number 1906 पे कॉल कर के मदद मांग सकते है.

12:-CYBER CRIME HELPLINE 155620

आजकल साइबर क्राइम काफी तेजी से बड़ रहा है.जिस तरह से इंटरनेट बढ़ रहा है नयी तकनीक आ रही है वैसे ही नयी नयी तकनीक से साइबर फ्रॉड वाले नया नया तरीका अपना रहे है फ्रॉड करने का. अगर फ्रॉड हो जाये तो इस नंबर पे 155620 कॉल कर के मदद मांग सकते है.

TOP 10 CARS LAUNCHING IN BETWEEN FEBRUARY AND APRIL

Leave a Comment

Exit mobile version