World Cup 2023:- अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धो दिया

Photo of author

By wiralwala

Share the News

World Cup 2023:-विश्वविजेता इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तान ने कल बड़ा उलटफेर करते हुए पहली बार World Cup में पाकिस्तान को हरा दिया|कल चेन्नई में खेले पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धो दिया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की|पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 282 रन बना दिए जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने 49 ओवर में ही 282 रन बना लिया और और 8 विकेट से दमदार जीत दर्ज़ की|

Zardaan

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 282 रन बना दिए जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने 49 ओवर में ही 282 रन बना लिया और 8 विकेट से दमदार जीत दर्ज़ की|

टॉस पाकिस्तान ने जीता और टॉस जीत के उन्होंने बल्लेबाजी चुनी|पहले विकेट के लिए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और पाकिस्तान का पहला विकेट 56 रन पे  इमाम उल हक़ के रूप पे गिरा इमाम उल हक़ ने 17 रन बनाए उनको उमरजई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया|इसके बाद खेलने आए कप्तान बाबए आज़म ने शफीक के साथ पारी को संभाला मगर शफीक 58 रन के निजी स्कोर पे नूर अहमद के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हो गए शफीक ने बहुत संभल के खेला और 58 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली|शफीक ने बहुत संभाल के खेला और 58 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली|

पिछले कुछ मैचों से रन के लिए जूझ रहे बाबर आजम ने कप्तानी भरी पारी खेलते हुए अपना 30वा अर्धशतक लगाया जिसमें 4 चौका और एक छक्का शामिल था|शादाब खान 40 और इफ्तिखार अहमद 40 ने 6th विकेट के लिए 73 रन की महत्वपूर्ण सहजेदारी की जिससे पाकिस्तान ने 282 रन का लक्ष्य दिया|

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से नविन उल हक़ ने 2 विकेट लिए मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया और नूर अहमद ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे पहला विकेट शफीक का था दूसरा विकेट मोहमद रिज़वान का था और तीसरा विकेट कप्तान बाबर आजम का था|

जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान ने बहुत हे सधी हुई शुरुआत की अफगानिस्तान के दोनों ओपनर ज़रदान और गुरबाज ने शुरू से ही अच्छी पारी की शुरुआत की|पाकिस्तान के घातक गेंदबाज कहे जाने वाले शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही दोनों ने 10 रन मार दिए दोनों ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था|

पहला विकेट अफ़ग़ानिस्तान का गुरबाज़ के रूप में 130 रन पे गिरा गुरबाज ने शानदार 53 गेंदो पे 65 रन की पारी खेली|दूसरे विकेट के लिए ज़रदान और रहमत शाह ने 60 रन की साझेदारी की|और दूसरा विकेट ज़रदान का गिरा वो अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 87 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली उनका विकेट हसन अली ने लिया|

ज़रदान का विकेट गिरने के बाद एक बारी लग रहा था कि पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गयी है लेकिन रहमत शाह और कप्तान हस्मतुल्लाह शहीदी ने बहुत ही संभल के खेला और और तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी और अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान पे पहले वन डे इंटरनेशनल की जीत सुनिश्चित की|

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ पे क्लिक करे :- Click Here

Leave a Comment