World Cup 2023:-भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Photo of author

By wiralwala

Share the News

World Cup 2023:- कल वर्ल्ड कप में टॉप 2 टीम के बीच हुए मैच में इंडिया ने नूज़ीलेंड को 4 विकेट से हरा दिया|और इसी के साथ टीम इंडिया 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल पे टॉप पे आ गयी है और सेमी फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिए है|पहाड़ो के चारो तरफ से घिरे धर्मशाला के इस ग्राउंड में पे खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया|

File:Dharamshala Cricket Stadium.jpg - Wikimedia Commons

 

टॉस जीत के भारत ने बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया न्यूजीलैंड को जहा न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब थी उनके दोनों ओपनर महज़ 19 रन के स्कोर तक आउट हो चुके थे|पहला विकेट गिरा डेवोन कॉनवे के रूप में जहां वो शून्य के स्कोर पे आउट हुए उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया|शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने आये मोहम्मद शमी ने World Cup 2023 के पहले ही मैच में 5 विकेट झटक के सनसनी फेला दी उन्होंने अपने पहले ही गेंद पे दूसरे ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया उन्होंने 17 रन बनाए|

तीसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने धमाकेदार 159 रनो की पार्टनरशिप की एक तरफ लग रहा था न्यूजीलैंड अगर ऐसा ही खेलता रहा तो आसानी से 325 के पार जायेगा लेकिन तभी मोहम्मद शमी की एक गेंद को छक्के मारने की कोशिश में शुबमन गिल को एक बहुत ही आसान सा कैच दे बैठे| उन्होंने अपने टीम के लिए 87 गेंदो पे महत्वपुर्ण 75 रन की पारी खेली जिसमे एक छक्का और 6 चौका शामिल था|उसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान टॉम लैथम भी ज्यादा देर नही रहे और कुलदीप यादव की गेंद पे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए|

उसके बाद डैरिल मिचेल ने धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान पे खूबसूरत पारी खेलके अपना शतक पूरा किया लेकिन उनका साथ कोई भी बल्लेबाज़ नहीं दे पाया डैरिल मिचेल ने 130 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके बाद न्यूजीलैंड 273 रन बना के आल आउट हो गयी|मोहम्मद शमी  ने जहां World Cup 2023 के पहले मैच में 5 विकेट झटके तो वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए|

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत की शुबमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की|रोहित शर्मा 48 के निजी स्कोर पे आउट हो गए उनको लॉकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड किया कप्तान रोहित शर्मा ने 4 चौक और 4 शानदार छक्के लगाये|

कप्तान के जाने के बाद शुबमन गिल भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और 26 रन बना के वो भी लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने|उसके बाद एक तरफ तो विराट कोहली क्रीज पे टिके रहे वही थोड़ा बहुत साथ उनका श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने दिया|जहा श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाये और 6 बहुत ही अच्छे चौका मारा वही केएल राहुल ने 27 रन का योगदान दिया दोनों ने महत्वपूर्ण रन बनाए|विराट कोहली 95 अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रन बनाये और भारत की जीत सुनिश्चित की भारत को जब 6 रन चाहिए था तब छक्का मारने की कोशिश में वो कैच आउट हो गए थे|उन्होंने जडेजा के साथ 78 रन की पार्टनरशिप करि

रविंद्र जडेजा आखरी तक टिके रहे और भारत की जीत सुनिश्चित की उन्होंने 39 रन बनाए|मैन ऑफ़ थे मैच मोहम्मद शमी को मिला जिन्होंने 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को कम स्कोर पे रोकने में भूमिका निभायी|और इस तरह भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया|और इसी के साथ भारत World Cup 2023 में पॉइंट्स टेबल पे भी न्यूजीलैंड को पछाड़ के टॉप पे आ गया है|

Leave a Comment