WorldCup 2023:- कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला खेले गए एक शानदार मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्वजेता इंग्लैंड को अफ़ग़ानिस्तान ने 69 रनों से हरा दिया और इसी तरह अफ़ग़ानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीता|मैन ऑफ़ द मैच रहे मुजीब उर रहमान जिन्होंने 16 गेंद पे शानदार 28 रनो की पारी खेली और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे जो रुट का विकेट और हैरी ब्रुक्स का विकेट शामिल है|
टॉस इंग्लैंड ने जीता था और उसके बाद फील्डिंग चुनी थी अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी थी|ओपनर बैट्समैन रहमनतुल्लाह गुरबाज़ ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बॉलर पे हावी रहे उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी बॉलर को नहीं बक्शा और शानदार चौके और छक्के लगाये| हालाँकि इब्राहीम ज़रदान संभल के खेल रहे थे और उन्होंने थोड़ी धीमी शुरुआत की लेकिन रहमुनाललह गुरबाज़ को देख के ऐसा लग रहा था था की वो आज किसी भी बॉलर को बख्शने के मूड में नहीं है|
अफ़ग़ानिस्तान का पहला विकेट 114 पे गिरा इब्राहीम ज़रदान अपनी पारी को थोड़ा गति देने के चक्कर में आदिल राशिद की गेंद पे मिड विकेट पे जो रूट को कैच दे बैठे उन्होंने 48 गेंदो में 28 रन की पारी खेली|उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह पे ज्यादा देर टिक नहीं पाये और आदिल राशिद की गेंद पे जॉस बटलर ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया वो मात्र 3 रन बना पाए उसके बाद शानदार फॉर्म में दिख रहे रहमनतुल्लाह गुरबाज़ भी एक रन लेने के चक्कर पे रन आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए उन्होंने 57 गेंदो में 80 रन की मह्तवपूर्ण बहुत ही अच्छी पारी खेली |
उसके बाद खेलने आए अज़्मतुल्लाह उमरजई लग रहा था वो रहमनतुल्लाह गुरबाज़ की कमी नहीं खिलने देंगे उन्होंने एक शानदार छक्का और चौका लगाया और लिविंग्स्टन की एक गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के चक्कर पे सीमा रेखा पे क्रिस वोक्स द्वारा लपक लिए गए उन्होंने एक छक्का और एक चौका के मदद से 19 रन के पारी खेली| चार विकेट गिरने के बाद खेलने आए इक्रम अली खिल ने अच्छी और सूझबूझ वाली पारी खेली उन्होंने 66 गेंदो में 58 रन की पारी खेली उनके साथ थोड़ा बहुत नीचे के बल्लेबाज़ों ने दिया जिसकी बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया|
जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पे ही लग गया फजलहक फारूकी ने जॉनी बैरस्टो को 2 रन के स्कोर पे एलबीडबल्यू आउट कर दिया इंग्लैंड की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले जो रुट भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मुजीब उर रहमान एक टर्न लेती हुई गेंद पे क्लीन बोल्ड कर दिया उन्होंने केवल 11 रन बनाए उसके बाद खतरनाक दिख रहे डेविड मलान लग रहा था की वो एक अच्छा स्कोर करेंगे तभी उन्होंने एक आसान सा कैच मिड विकेट पे इब्राहीम ज़रदान को दे दिया उन्होंने 39 गेंदो में 32 रन की पारी खेली |
उसके बाद 3 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए जॉस बटलर कुछ नहीं कर पाए नवीन उल हक़ की एक बढ़िया अंदर आती हुई गेंद पे क्लीन बोल्ड हो गए|एक तरफ से हैरी ब्रूक्स डटे हुए थे लग रहा था वो कुछ कर सकते है और उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन उनका साथ किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ने नहीं दिया और मुजीब उर रहमान को विकेट के पीछे कैच दे बैठे उन्होंने 61 गेंदो में 66 रन की एक उत्तम पारी खेली हैरी ब्रूक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की जीत उनके हाथ से बहुत दूर जा चुकी थी और उसके बाद इंग्लैंड की टीम 215 रन बना के आल आउट हो गयी अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया