World Cup 2023:-भारत वर्ल्ड कप से एक कदम दूर

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

कल वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफइनल मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 70 रन से हरा दिया|जिसमें विराट कोहली ने शानदार अपना 50वा शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया|विराट कोहली ने शानदार 113 गेंद पे 117 रन की पारी खेली|श्रेयस अय्यर ने भी बहुत परिपक्व पारी खेलते हुए लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा और 70 गेंद पे 105 रन बनाए|मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके|

टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी चुनी |बल्लेबाज़ी करने आए रोहित शर्मा जहां शुरुआत से ही खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे थे वही शुभमन गिल ने पहले के कुछ बॉल को बहुत संभाल के खेला|रोहित शर्मा तो जैसे मन बना के आये थे की हर एक बॉल को मारना है और इसी की बदोलत उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दी|उन्होंने बहुत ही शानदार 4 चौके और 4 छक्के मारे मगर टिम सौथी की एक गेंद को लांग ऑफ में बाउंड्री के पार मारने की कोशिश में कप्तान केन विलियमसन को कैच दे बैठे उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दी और 47 रन बनाए|

कप्तान के आउट होते ही पारी को तेज गति से रन बनाने का ज़िम्मा उठाया शुभमन गिल ने और संभल के खेलते हुए तेज गति से रन बनाये वो जब 79 रन के निजी स्कोर पे थे तभी रिटायर हर्ट हो गए उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के मारे|उनके बाद खेलने आए श्रेयस अय्यर ने भी सदी हुई पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और भारत ने 42वे ओवर में ही 300 रन बना लिए थे|और विराट कोहली ने वन डे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा विराट कोहली ने 117 रन बनाए फिर बैटिंग करने आए के एल राहुल ने तेजी से रन बटोरे श्रेयस अय्यर के साथ और जिसकी बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के सामने विशाल सा 398 रन का लक्ष्य रखा|

जवाब में खेलने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 39 रन पे उनके 2 विकेट गिर गए थे|लेकिन उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने संभल के खेलते हुए तेज रन से स्कोर बढ़ाना शुरू कर दिया और मैदान के हर एक तरफ शॉट मार रहे थे|दोनों की लाजवाब पारी देख के लग रहा था की कही ये मैच न्यूज़ीलैण्ड अपनी मुट्ठी में न कर ले हर एक बॉलर को दोनों बल्लेबाज़ बहुत आसानी से खेल रहे थे|तभी कप्तान केन विलियमसन शमी की एक गेंद को लेग साइड में छक्का मारने की कोशिश में सूर्य कुमार यादव को बाउंड्री लाइन पे कैच दे बैठे|उसके अगले ही गेंद पे विकेट कीपर टॉम लैथम भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और फिर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स  ने कोशिश की और डेरिल मिचेल के साथ मिकार तेजी से रन बनाये और 70 रन की शाजेदारी की लेकिन ग्लेन फिलिप्स  के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और न्यूज़ीलैण्ड की टीम 327 रन पे आल आउट हो गयी|

और इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2019 का बदला लिया |जहा सेमीफइनल में न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को एक रोमांचक मैच में हरा दिया था और उसी मैच के बाद धोनी ने विश्व क्रिकेट को अलविदा कह दिया था|

वही दुसरा सेमीफइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में है जो ये मैच जीतेगा वो फाइनल में भारत से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भिड़ेगा

Read more news from wiral news

Leave a Comment