5 हिंदी WebSeries जो अपने फॅमिली के साथ आप देख सकते है

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

5 webseries जो आप अपने फैमिली के साथ आराम से बैठ के देख सकते है|हाँ जी आज कल की webseries ऐसी आने लगी है जिसमे या तो अश्लीलता होती है या फिर गाली गलौच लेकिन आज आपको बताएँगे 5 webseries जो आप कही भी कभी भी अपने फैमिली के साथ बैठ के देख सकते है|

Yeh Meri Family

ये मेरी फॅमिली TVF entertainment द्वारा निर्मित webseries है जिन्होंने पंचायत,गुल्लक, पिचर्स, एस्पिरेंट्स और भी कई अच्छे webseries बनाये है जो की एक से बढ़कर एक है कुछ दिल को छू लेती है कुछ मन में ठहरे जज्बातों को बाहर लाने का काम करती है कुछ आपको दोस्तों के साथ जिंदगी को मजे में जीना सिखाती है कुछ आपको आपके बचपन में ले जाती है उसी में से एक है ये मेरी फॅमिली|वैसे देखा जाए पहले वाली यह मेरी फॅमिली से ये बिलकुल भी संबंधित नहीं है ये पूरी तरह से एक फ्रेश और नया सीजन है|इस सीजन में है सारे फ्रेश एक्टर और सारे एपिसोड की फ्रेश स्टोरी|और अगर आप भी 90’s के किड्स है तो आप भी इस webseries में दिखाए गए एपिसोड्स आपके बचपन की याद दिलाएगी|इस सीजन की कहानी घूमती रहती है एक मिडिल क्लास फैमिली के आस पास जिसमे हर एक किरदार आपको लगेगा कि यह मेरे पापा,मम्मी,भाई,बहन या आप खुद हो|ये आपको मिलेगी अमेज़न प्राइम में|

Pic Credit:-Amazon

What the Folks

ये एक बहुत ही पॉपुलर webseries है डाइस मीडिया के यूट्यूब चैनल पे आपको मिल जायेगा|ये एक बहुत ही कम आंका गया webseries भी आप इसे बोल सकते है क्यूंकि आजकल लोग नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम ,हॉटस्टार इन सब पे webseries ढूंढते है और ये बहुत ही आसानी से आपको मिल जायेगा यूट्यूब पे|इसके 4 सीजन अभी तक आ चुके है और चारो ही सीजन देखने लायक है आप फैमिली के साथ बैठ के आराम से देख सकते है|ये webseries घूमती है शर्मा परिवार के इर्द गिर्द जिसमे निखिल को मजबूर होना पड़ता है कुछ दिनों के लिए ससुराल वालों के साथ रहने के लिए और बताया गया है कैसे दुनिया के बिल्कुल अलग-अलग दृष्टिकोण होने के बावजूद आधुनिक परिवार कैसे रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं, पीढ़ी के अंतर को दूर कर रहे हैं और एक-दूसरे से प्यार कर रहे हैं।ये आप यूट्यूब पे देख सकते है|

Mind the Malhotras

ये webseries मल्होत्रा परिवार के इर्द गिर्द घूमती है और अभी तक इसका 2 सीजन आ चुका है ये सीरीज मल्होत्रा परिवार के अप एंड डाउन को लेके है जिसमे ऋषभ एक बड़ी डील क्रैक करने की कोशिश में लगा हुआ है और उसकी पत्नी शैफाली शेफ है और एक कुकरी चैनल चला रही है इन दोनों के 3 बच्चे है तीनो की अलग अलग दुनिया है फिर इस परिवार के साथ क्या होता है यही यहाँ पे देखने लायक है|ये आपको मिलेगी अमेज़न प्राइम में|

The Aaam Aadmi Family

आम आदमी फैमिली एक भारतीय कॉमेडी-ड्रामा webseries है, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। यह श्रृंखला द टाइमलाइनर्स नामक यूट्यूब चैनल पर शुरू हुई, जिसे 10 मिलियन बार देखा गया पहली श्रृंखला में लुबना सलीम, गुंजन मल्होत्रा, चंदन आनंद, कमलेश गिल और बृजेंद्र काला शामिल थे।और अभी तक webseries के 4 सीजन आ चुके है|आम आदमी फैमिली एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है।शर्मा परिवार के लिए एक नया संघर्ष शुरू हो गया है। परिवार के चार सदस्य और एक स्कूटर – उचित नहीं। परिवार के पास एक समाधान है जो सब कुछ बदल सकता है तो क्या है वो समाधान इस webseries में जरूर से देखे|इसके सारे सीजन आपको यूट्यूब पे मिल जायेगा|

Panchayat

एक webseries आयी थी कोटा फैक्ट्री जिसमें ये बताया गया था की क्या क्या दिक्कतें आती है पढाई के दौरान वैसे ही पंचायत है जो की आपको बताती है पढाई के आगे वाली दुनिया में होने वाली दिक्कतों को पढाई के बाद नौकरी और नौकरी के बाद ज़िन्दगी|सीरीज की कहानी एक अभिषेक नाम के लड़के के आस पास है जो इंजीनियरिंग कर के नौकरी ढूंढ रहे होते है जो उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव फुलेरा में जा के ख़तम होती है जहाँ पे उनको पंचायत के सचिव की नौकरी मिल जाती है|फुलेरा वो गांव है जहाँ पे लोग दिल के तो काफी अचे है लेकिन दिमाग लगाने में थोड़ा सा संकोच करते है|गांव की प्रधान है मंजू देवी जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है तो इनकी जगह इनके पति बृज भूषण ही गांव के प्रधान बन के कार्य करते है|और इसी webseries का एक फेमस डायलॉग भी है देख रहा है बिनोद|ये webseries भी आप अपनी फैमिली के साथ आराम से बैठ के देख सकते है और ये भी आपको अमेज़न प्राइम में मिल जाएगी|

Read more news on wiralnews

Leave a Comment