crossorigin="anonymous">

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced:-दोनों हुए अलग

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced:-काफी दिनों से सोशल मीडिया और अखबारों की हैडलाइन रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आखिरकार अब आधिकारिक तौर पे अलग हो गए है. दोनों 18 महीनों से एक दूसरे से अलग रह रहे थे. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल और उनके बीच हुए तलाक के बारे में.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Marriage

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसम्बर 2020 में हुई थी. दोनों करीब डेढ़ साल से एक दूसरे से अलग रह रहे थे और अभी हाल ही में दोनों ने एक दूसरे की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा भी दी थी.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma लव स्टोरी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक दूसरे से सोशल मीडिया पे 2020 अप्रैल में मिले थे जब युजवेन्द्र लॉकडाउन में घर पे थे और अपने लिए एक डांस टीचर ढूंढ रहे थे. उन दोनों के किसी कॉमन फ्रेंड ने युजवेन्द्र और धनश्री को सोशल मीडिया पे मिलवाया फिर वहीं से दोनों की कहानी शुरू हो गयी थी. दोनों ने 8 महीने तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 22 दिसम्बर 2020 में शादी कर ली थी.

दोनों अक्सर सोशल मीडिया पे एक दुसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते थे और धनश्री भी युजवेन्द्र के साथ अक्सर क्रिकेट टूर पे जाया करती थी. चाहे वो इंटरनेशनल मैच रहा हो या फिर आईपीएल का मैच धनश्री वर्मा एक बीवी होने के नाते हमेशा स्टेडियम में युजवेंद्र चहल की हौसलाअफ़ज़ाई करते नज़र आती थी.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma झलक दिख ला जा में

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नज़र आये थे जहाँ दोनों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma का तलाक मुंबई फैमिली कोर्ट में

दोनों का तलाक 20 फरवरी को आधिकारिक तौर पे हो चूका है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुंबई बांद्रा कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई और सभी जरूरी औपचारिकता पूरी हुई. सुनवाई के दौरान ही जज ने एक दोनों को कॉउन्सिलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया जो की 45 मिनट तक चला और बाद ज़ज़ के पूछे जाने के बाद दोनों ने कहा कि वे आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होना चाहते है. उसके बाद 20 फरवरी शाम 4:30 बजे दोनों एक दूसरे से आधिकारिक तौर पे अलग हो गए.

Dhanashree Verma ने 2023 में चहल नाम हटा दिया था

धनश्री वर्मा ने 2023 में इंस्टाग्राम पे स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था जल्द ही एक नयी ज़िन्दगी आने वाली है और उसी के बाद ही उन्होंने चहल नाम अपने नाम से हटा दिया था जिसके बाद ये खबर फ़ैल गयी थी की दोनों एक दूसरे से तलाक ले रहे है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो युजवेंद्र चहल ने तलाक के लिए धनाश्री को 60 करोड़ रुपये दिए है.

Yuzvendra Chahal अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे है

युजवेंद्र चहल अभी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. टीम इंडिया के टी-20 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे हालांकि उनको एक भी मैच नहीं खिलाया गया था. उन्होंने आखरी वन डे इंटरनेशनल मैच अपना जनवरी 2023 में खेला था और उसके बाद आखरी टी-20 मैच अगस्त 2023 में खेला था.

यह भी पढ़िए:-Apoorva Mukhija Biography जानिये कौन है Rebel Kid के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा

यह भी पढ़िए:-Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा

Leave a Comment