crossorigin="anonymous">

Binod Panchayat Actor:-जानिये कौन है पंचायत वेब सीरीज के बिनोद और क्या है इनका असली नाम

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Binod Panchayat Actor:- पंचायत सीजन 4 रिलीज़ हो चूका है और हर बार की तरह इस बार भी लोग इसको काफी पसंद कर रहे है. साथ ही साथ इस वेब सीरीज के किरदारों की भी काफी तारीफ़ होती है. उसी में से एक है बिनोद जिनकी एक्टिंग के काफी लोग कायल है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे बिनोद का असली नाम क्या है , बिनोद की नेटवर्थ कितनी है साथ ही बिनोद की गर्लफ्रेंड कौन है.

कौन है पंचायत वेब सीरीज के बिनोद

बिनोद का असली नाम अशोक पाठक है. इनका जन्म 3 जनवरी 1985 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ था और उस हिसाब से इस समय अशोक पाठक 40 साल के है. अशोक पाठक रहने वाले बिहार के है, उनके पिता जी जिंदल हरियाणा में बतौर फायरमैन काम किया करते थे और माँ एक गृहणी है और वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है. बिनोद उर्फ अशोक अपने भाइयों बहनों में सबसे बड़े है उनकी एक बहन और एक भाई है.

Binod Panchayat Education

अशोक पाठक ने अपनी शुरूआती शिक्षा और ग्रेजुएशन हिसार हरियाणा से ही पूरी की है. इसके बाद एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला लिया और वहां से अशोक ने थिएटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

Binod Panchayat:- जब बिनोद ने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए साइकिल पे रुई बेचीं

बिनोद के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी वजह से बिनोद के पिता जी कमाई करने के लिए बिहार अपना घर छोड़ के हरियाणा आ गए थे . बचपन में बिनोद जब हाईस्कूल में पढाई कर रहे थे उनसे रहा नहीं गया और अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए उन्होंने साइकिल से घर घर और दुकानों में जा के रुई बेचीं. 12वी तक आते आते थोड़ी परिवार की हालत सुधरी और वे फिर उन्होंने ग्रेजुएशन किया और उसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला लिया.

Binod Panchayat:-बिनोद ने कितनी फिल्में की हैं

बिनोद aka अशोक पाठक ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी जिसमें उन्होंने एक्टिंग की बारीकियों को सीखा. अशोक पाठक ने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में छोटे रोल किये और साथ ही साथ कई वेब सीरीज में भी दमदार एक्टिंग की है जैसे की:-

Movie NameYear
Sanghai2012
Shudra- The Rising2012
Fukrey Returns2017
102 Not Out2018
72 Hoorain2020
Golak Bugni Bank Te Batua (Punjabi Film)2018
Marriage Place (Punjabi Film)2018
Kala Shah Kala (Punjabi Film)2019
Kade Haan Kade Naa (Punjabi Film)2021
Modi:- Journey of a Common Man (Amazon Prime Web Series)2019
Pushpavalli (Amazon Prime Web Series)2017
Rangbaaz (Zee5 Prime Web Series)2018
Kathmandu Connection (Sony Liv Web Series)2021
इसके अलावा भी अशोक पाठक ने कई और फिल्मों में छोटे रोल लिए है.

Binod Panchayat:- अशोक पाठक को पंचायत को कैसे पंचायत में बिनोद का रोल मिला

पंचायत वेब सीरीज से पहले अशोक को छोटे मोटे रोल ही मिल रहे थे और जब उनको पंचायत ऑफर की तो उन्होंने मना कर दिया था, उनको उनको लगा इसमें भी वैसा ही होगा. लेकिन बाद में उन्होंने मन बनाया और रोल के लिए हा बोल दिया और उसकी वजह से उन्हें पंचायत वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला और आज उनको एक एक्टर के तौर पे पहचाना जा रहा है.

Binod Panchayat Girlfriend

अशोक पाठक की माने तो अभी उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और शादी भी अभी वो थोड़ा रुक कर करेंगे.

Binod Panchayat NetWorth

बात करें बिनोद पंचायत aka अशोक पाठक की नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ करीब 60 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े:- Rinky Panchayat Actress जानिये कौन है पंचायत हीरोइन रिंकी दुबे

ये भी पढ़ें:- Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment