Mridul Tiwari Youtuber:- यूट्यूब ने कई लोगों का सपना पूरा किया और उनको स्टार बनाया. उसी में से एक है मृदुल तिवारी जो अपने मजेदार वीडियो से और देसी अंदाज से अपना एक अलग फैन बेस बनाया और सोशल मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनायीं. 2025 में वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो जो उनको नहीं जानते वो उनके बारे में जानना चाहते हैं. आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे मृदुल तिवारी की फैमिली के बारे में, लाइफस्टाइल के बारे में, बिग बॉस में एंट्री के बारे में, और उनकी कमाई के बारे में.

Table of Contents
Mridul Tiwari Age and Education
मृदुल तिवारी का जन्म 7 मार्च 2000 को उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर इटावा में हुआ था और उनका बचपन ग्रेटर नोएडा में बीता है. मृदुल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई आर्यादीप पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा से पूरी की है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से की है.
शुरूआत किया as a Cameraman
मृदुल तिवारी को बचपन से ही फोटोग्राफी का काफी शौक था 17 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला खुद का कैमरा खरीदा और फोटोग्राफर के रूप में करियर शुरू कर दिया था.

Mridul Tiwari Youtube Channel
मृदुल तिवारी के यूट्यूब चैनल का नाम द मृदुल(The Mridul) है. उनके चैनल पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. मृदुल तिवारी का पहला वीडियो यूट्यूब चैनल पर Sister vs Girlfriend नाम से था जो कि उन्होंने 31 अक्टूबर 2018 को डाला था. शुरुआती दिनों में उनके चैनल पर ज्यादा व्यूज नहीं आ रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी थी.
मृदुल की लाइफ का टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्होंने 7 अप्रैल 2019 को “Desi Love Story” नाम से वीडियो डाली. उनका देसी, इमोशनल और फनी अंदाज ऑडियंस को खूब पसंद आया. इसके बाद उनकी बहन और दोस्तों के साथ मिलकर एक के बाद एक कई मजेदार वीडियो आईं, जो सुपरहिट हो गईं.
मृदुल तिवारी के वीडियो स्कूल लाइफ पर करीब 220 मिलियन व्यूज आए तो वही स्कूल लाइफ 2 पर 225 मिलियन व्यूज मिले जो किसी भी यूट्यूबर के लिए एक सपना होता है. जहां सितंबर 2019 में मृदुल के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर थे तो वही मार्च 2020 तक यह आंकड़ा 10 लाख पहुंच गया था.
Mridul Tiwari Family
अन्य लोगों की तरह मृदुल तिवारी का जन्म भी एक सामान्य परिवार में हुआ था उनके पिता जी का नाम राजी राघवेंद्र तिवारी है माता का नाम शशि तिवारी है और उनकी दो बहन है बड़ी बहन का नाम मनीषा शर्मा है तो छोटी बहन का नाम प्रगति तिवारी है. छोटी बहन प्रगति तिवारी भी उनके साथ वीडियो बनाती हैं और मृदुल तिवारी के करियर में उनका बहुत बड़ा हाथ है.

Mridul Tiwari Girlfriend
बात करें मृदुल तिवारी की गर्लफ्रेंड की तो उन्होंने अभी तक खुलकर कभी किसी मंच पर अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है और उनके करीबियों की माने तो वह भी सिंगल है.
Mridul Tiwari Lamborghini Accident
मार्च 2025 में मृदुल तिवारी ने सबका ध्यान अपनी और खींचा जब उनकी लैंबॉर्गिनी कार ने राह चलते दो मजदूर को उड़ा दिया था. हालांकि मृदुल इस कार को नहीं चला रहे थे और दीपक नाम का कोई व्यक्ति इस कार की टेस्ट ड्राइव ले रहा था. यह वाक्या 30 मार्च 2025 शाम को 5:00 बजे नोएडा के चरखा चौराहे पर हुआ था. जब दीपक कुमार जो की अजमेर राजस्थान के रहने वाले हैं उन्होंने मृदुल के लैंबॉर्गिनी से दो मजदूर को उड़ा दिया था.
मृदुल तिवारी के पास कौन-कौन सी कार है?
मृदुल तिवारी के पास कारों का एक बहुत ही अच्छा कलेक्शन है. उनके पास कई महंगी कार हैँ जैसे की :-
- Lamborghini Huracan
- Toyota Fortuner
- Mahindra Scorpio
- Porsche 718 Boxster
- Mahindra Thar
- BMW (मॉडल स्पष्ट नहीं)
- Mini Cooper
- Mercedes Benz Class
- Audi A3
- Jaguar F-Type

Mridul Tiwari Net Worth
मृदुल तिवारी की 1 महीने की कमाई करीब 30 से 40 लाख रुपए के बीच में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 30 करोड रुपए है.
यह भी पढ़े:-Swara Bhaskar Biography:-जानिये स्वरा भास्कर और उनके विवादों के बारे में
यह भी पढ़े:-Aditi Mistry Biography:-जानिये कौन है बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टंट अदिति मिस्त्री
यह भी पढ़े:-Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा