crossorigin="anonymous">

एलवीश यादव को 7 साल की सजा??

Photo of author

By wiralwala

Share the News

एलवीश यादव:-एलवीश यादव वो नाम जो बीते दिनों युवाओं के जुबां पे चढ़ा रहा यूट्यूबर और बिग बॉस विनर रहे एलवीश यादव के नाम की बीते दिनों धूम मची रही क्या सोशल मीडिया क्या राजनेताओं के मंच हर जगह एलवीश यादव छाए रहे लेकिन आज जो एलवीश के साथ हुआ उसने सबको हैरान कर दिया|

Elvish Yadav

एलवीश यादव पैर रेव पार्टी में सांप का ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगा है हालाँकि इस मामले में राजनीतिक एंगल भी आ गया है दरअसल ये आरोप लगाया है मेनका गांधी के गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर एनिमल ने इस बात पर भड़के एलवीश यादव ने सोशल मीडिया पे मानेका गाँधी पे भड़कते हुए एक पोस्ट लिखा है|”इस्कॉन पे इलज़ाम लगा दो , मुझ पे इलज़ाम लगा दो ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट” साथ ही हैशटैग में मेनका गांधी का नाम भी लिखा है”|

बता दे की बीते दिनों मेनका गांधी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो इस्कॉन पे एक बेहद गंभीर आरोप लगा रही थी उस विडियो पे भी जमकर बवाल मचा था|

Elvish Yadav

अब एलवीश की इस पोस्ट पे भी लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है वही इस वाकये के बाद एलवीश यादव का नाम सोशल मीडिया पे और भी ट्रेंड कर रहा है एलवीश पे ये आरोप लगने के बाद उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही थी जिसपे वो सांप से खेलते नज़र आ रहे थे हालांकि उनका कहना है वो सांप एक म्यूजिक वीडियो के लिए लिया गया था और इस तरह की चीज़ों पे यकीन न करे|

एलवीश यादव ने खुद पे सफाई देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है कुल मिलाकर एलवीश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है हालांकि उनका कहना है कि उनका इस मामले में दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है और एलवीश यादव के पिता जी का भी कहना है कि एलवीश पे जो भी आरोप लगे है वो सारे आरोप बेबुनियाद है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है जब एलवीश ने कुछ गलत नहीं किया है तो हम क्यों डरे|

आखिर क्या होता है साँपो का नशा क्यों लोग नशे के लिए सांपों से कटवाते है आपको बता दे जब कोई स्नेक बाईट का नशा करता है तो सबसे पहले उसके शरीर में एक तगड़ा झटका लगता ह इसके बाद धीरे धीरे सब धुंदला हो जाता है इसका नशा करने वाले बताते है स्नेक बाईट लेने के बाद एक घंटे तक वो पूरी तरह से सुन्न रहते है और इसका हैंगओवर 5दिनो तक रहता है पहले और दूसरे दिन इसका नशा काफी तेज होता है और कई बार तो इस नशे के चक्कर में लोगो की मौत तक हो जाती है ये नशा काफी खतरनाक होता है|

ये देखना होगा इस केस में क्या होता है क्या वाकई एलवीश यादव पे लगे इलज़ाम सही है या फिर ये एक बेबुनियाद आरोप है|

और भी खबर पढ़े click here

 

Leave a Comment