Amazon Work From Home:-अमेज़न की तरफ से नयी जॉब वैकेंसी आयी है कैसे आपको इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा क्या-क्या एलिजिबिलिटी इस जॉब के लिए चाहिए. कौन सी प्रोफाइल के लिए और क्या आपका वर्क रहने वाला है. सारी चीज आपको इस आर्टिकल में डिटेल में मिल जायेगा.अमेज़न की ये जो वैकेंसी आयी है इसमें सबसे अच्छी बात है की आप पुरे देश से कहीं भी हो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
ये जो अपडेट आया है सीधे अमेजॉन की तरफ से आया है. अमेजॉन के बारे में अगर आप अवेयर नहीं तो आपको बता दूं यह एक ई-कॉमर्स कंपनी है जहाँ पर आप अलग-अलग प्रोडक्ट की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
Table of Contents
Job Requirement and Eligibility
- कम से कम 18 साल की उम्र होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 48 साल होना चाहिए
- 10+2/Graduate यानि कि या तो 12वी पास हो या फिर ग्रेजुएट हो.
- कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.यानि की अंग्रेजी बोलने आना चाहिए.
- टाइपिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.
- अगर इतनी Requirement अगर आप पूरी कर पाते है तो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
Job Profile in
अगर जॉब प्रोफाइल की बात करें तो यह जॉब जो है कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए निकाली गई है. अमेजॉन के जो भी क्लाइंट है या फिर कोई कस्टमर है या फिर कोई डिलीवरी पार्टनर है उनका डॉक्यूमेंटेशन का काम रहने वाला है उनके जो भी कस्टमर क्लाइंट है या फिर डिलीवरी पार्टनर है उनका डॉक्यूमेंटेशन करना होगा.ज्यादा डिटेल में नीचे लिंक दिया गया है वह से अप्लाई कर के डिटेल देख सकते है.
Benifit of Working with Amazon Work From Home
अमेज़न के साथ काम करने के कई फ़ायदे है:-
- अपने समय के अनुसार उस शिफ्ट में काम कर सकते है.
- आपको काम करने के लिए लैपटॉप दिया जायेगा.
- अमेजॉन फ्री ट्रेनिंग मिलेगी.
- अमेज़न जैसे ब्रांड के साथ आम करने का मौका मिलेगा.
- साथ ही साथ फ़ूड वाउचर और शॉपिंग वाउचर भी मिलेगा.
Note:- अगर अप्लाई नहीं हो पा रहा है तो vaccancy फुलफील हो गयी है और आपको वेट करना होगा.
RINKU SINGH FATHER का वायरल वीडियो जहाँ वो सिलिंडर उठाते हुए नज़र आ रहे है