crossorigin="anonymous">

pm svanidhi आधार कार्ड मोबाइल से सरकार द्वारा लोन कैसे ले और अपना व्यवसाय शुरू करे

Photo of author

By Divyanshu Agnihotri

Share the News

PM Svanidhi:-इस योजना के तहत कई लोगो ने अपना नया रोजगार शुरू किया है और इस योजना के तहत 19 हज़ार करोड़ लोन अब तक दिया जा चुका है.और लोन लेने वालों में 7 करोड़ ऐसे उद्यमी है जिन्होंने पहली बार कोई उद्यम शुरू किया है और वे नए उद्यमी बने है.सबसे अच्छी बात ये है की आप अपने मोबाइल से अप्लाई करके भी ये लोन ले सकते है.

अगर आप भी खुद का अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है जिनके इन्वेस्टमेंट के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो इसके लिए भारत सरकार ने एक ऐसी नयी योजना लांच की है जिसके माध्यम से हर एक किसान,हर एक गरीब और हर एक महिला को 50 हज़ार से 10 लाख तक का या उससे भी ज्यादा का लोन आधार कार्ड पर दिया जायेगा साथ ही साथ इस पे आपको सब्सिडी भी दी जाएगी तो कौन सी योजना है आपको कैसे लोन मिलेगा इस आर्टिकल पे पूरी जानकारी मिलेगी.

क्या है और कैसे काम करता है PM Svanidhi?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन का क्रोम या फिर ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
  • वहाँ पे सर्च करना होगा PM svanidhi पहले ऑप्शन पे क्लिक करना है(लिंक नीचे दिया है उस पर भी क्लिक कर के वेबसाइट पे जा सकते है)
  • Link for PM Svanidhi

जो नया पेज ओपन होता है उसके बाद आपके सामने अलग अलग प्रकार के लोन ऑप्शन आ जाते है.जिसमे आप 10 हज़ार ,20 हज़ार ,50 हज़ार या फिर उससे भी ज्यादा का लोन ले सकते है.साथ ही साथ इसमें आपको नीचे जाएंगे तो आपको दिखाई देगा कितने लोग ने प्रथम अवधी में लोन लिया.कितने लोग ने दूसरी अवधी में और कितनो ने तीसरी अवधि में ,और कितने लोग ने उस बकाया लोन को चुका दिया.मतलब इसमें आपको तीन अवधी में लोन मिलता है अगर प्रथम अवधी वाला चूका दिया तब दूसरा मिलेगा और ऐसे ही तीसरा.

अगर तीन लाख का लोन चाहिए PMSvanidhi तो अप्लाई कैसे करे

  • अगर आपको बड़ा लोन चाहिए तो आपको क्लिक करना है 50 हज़ार के बगल वाले ऑप्शन पे यानि के Apply LoR Cum Loan(सह ऋण लागू करे).
  • फिर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा पूछा जायेगा जो की आपको डाल देना है.
  • फिर नीचे क्लिक करना है ओ.टी.पी वाले ऑप्शन पे और फिर ओ.टी.पी वेरीफाई करनी है.
  • आधार वेरीफाई करना है आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद.
  • ULB(Urban Local Bodies) यानि कि शहर और जिले का जानकारी डालना है.अगर ULB में कोई दिक्कत आये तो गूगल पे भी मेरा शहर का ULB क्या है ये डाल के जानकारी ले सकते है.उसके बाद वार्ड नंबर भर देना है यानि कि कितने वार्ड नंबर पे आपका घर आता है.कोई भी जानकारी न समझ आये तो गूगल कर ले या फिर यूट्यूब के वीडियो का लिंक नीचे दिया हुआ है वो वीडियो देख ले.
  • नीचे आपकी सारी जानकारी आ जाएगी लेकिन कुछ जानकारी आपको भरनी होगी जैसे की आप सिंगल है या मैरिड है, केटेगरी क्या है,अगर विकलांग है तो उसमे हाँ भरना है.
  • अगर अल्पसंख्यक वर्ग से है तो वह पे हाँ पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपकी केवाईसी दस्तावेज वहाँ पे आ जाएगी और अगर आपका मतदाता पहचान पत्र बना हुआ है तो आपको भर देना है और अगर नहीं बना है तो कोई बात नहीं उसको रहने देना है.
  • अब आपको फैमिली मेंबर के नाम बताने होंगे और उनके साथ क्या सम्बन्ध है ये बताना होगा
  • इसके बाद आपको अपना पता डाल देना है.
  • आप आएगा सबसे जरुरी वेंडिंग गतिविधि यानि की आप का व्यवसाय से संभंधित.उसको आपको अपने व्यवसाय के अनुसार भर देना है.
  • फिर आपको परिवार की मासिक आय बतानी होगी.
  • बैंक का खाता विवरण बताना होगा जिस बैंक में आप राशि चाहते है.
  • और अगर आपने पहले कभी लोन लिया है तो वह पे आपको उसकी जानकारी देनी होगी.अगर नहीं लिया तो उसको खाली छोड़ देना है.

आखिर में किस लिए लोन ले रहे है वो आपको बताना है उसके बाद जमा करे पे क्लिक करे जैसे ही यह भर देंगे आपके खाते में 24 घंटे के अंदर लोन आ जायेगा.

अप्लाई करना वैसे बहुत ही आसान है अगर आप इंटरनेट चलाते है तो कोई मुश्किल नहीं आएगी अगर फिर भी कोई मुश्किल आये तो अपने पास किसी को बैठा के फॉर्म भरवा ले.

और भी पढ़े:-

Leave a Comment