crossorigin="anonymous">

Amazon Delivery Franchise:-कमाये अच्छा पैसा घर बैठे-

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Amazon Delivery Franchise:-आजकल तो जैसे सब कुछ ही ऑनलाइन हो गया है खासतौर पे शॉपिंग.दुकान तक भी क्यों जाना जब सब कुछ घर पर ही आ जाता है.ये सुविधा उपलब्ध कराने में बहुत बड़ा हाथ है अमेज़न का जो आपकी ऑनलाइन खरीदी हुई चीज़ों को घर तक पंहुचा देता है.ये डिलीवरी करवाने के लिए अमेज़न को अलग-अलग राज्य शहर में डिलीवरी पार्टनर की जरूरत पड़ती है.सबसे अच्छी बात ये है कि अमेज़न इसी से सम्बंधित एक बिज़नेस लेके आया है.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी के बारे में और आप कैसे इसे कर सकते है.

Amazon Delivery Franchise कैसे शुरू करे

आपको नीचे अमेज़न का ऑफिसियल साइट का लिंक मिल जायेगा आप वहां जाइये उसमे Opportunity वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये फिर एक पेज खुलेगा वहां पर जानकारी देखने को मिल जायेगी जैसे की आपको ये बिज़नेस शुरू करने में कम से कम 1.5 लाख रुपये तो लगाने ही होंगे.इस निवेश से आप सालाना 19 से 38 लाख तक कमा सकते है.

Amazon Delivery Franchise में क्या काम करना होता है?

अब जानते है आपको काम क्या करना होगा और क्या आप इस काम के लिए फिट है.तो आपको अमेज़न डिलीवरी पार्टनर का टीम लीडर बनना होगा.अमेज़न को डिलीवरी बॉय चाहिए और डिलीवरी बॉय को काम चाहिए आप काम कर सकते है इन दोनों को मिलवाने का.तो शुरुआत में आपको 40 से 100 डिलीवरी पार्टनर को जोड़ना होगा.आपकी ज़िम्मेदारी होगी अपने टीम में ऐसे लोग को लेना जो मेहनत करने वाले हो,समय का महत्त्व जानते हो, भरोसेमंद हो और अपने काम को अच्छे से करने वाले हो.ये भी आपकी ही ज़िमेदारी होगी की आपका डिलीवरी बॉय समय रहते कस्टमर तक पार्सल पंहुचा दे.

अगर आपको लोगो से बात करने में कोई मुश्किल नहीं होती और आप 40 से 100 लोगो की टीम को संभाल सकते है तो आपको ये काम करने में कोई मुश्किल नहीं आएगी.देखा जाए तो इस काम को करने के लिए आपको 24 घंटे चौकन्ना रहना पड़ेगा क्यूंकि आपके पास 100 डिलीवरी बॉय रहेंगे जो डिलीवर कर रहे होंगे हज़ारों पार्सल पुरे इंडिया में.अगर आपको लगता है आप ये कर सकते है तो आगे बढिये अमेज़न आपकी खुद मदद करेगा आपके बिज़नेस को सेटअप करने में.

Amazon Delivery Franchise में अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस काम को करने के लिए इच्छुक है तो अमेज़न की साईट पे जा के(नीचे लिंक दिया गया है) Opportunity पे जा के क्लिक कीजिये दूसरा पेज खुलेगा वहां पे नीचे अप्लाई नाउ पे क्लिक कीजिये इसमें आपको 3 स्टेप पूरे करने होंगे सबसे पहले अपना अकाउंट बनाइये,दूसरा एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरिये फिर आगे के स्टेप्स पूरे कीजिये.

उसके बाद Opportunity के बगल में आपको Entrepreneur मिलेगा उसपे क्लिक कीजिये दूसरा पेज खुलेगा वहां पे मोर इनफार्मेशन पे क्लिक कीजिये तभी वहां एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी.

बने अमेज़न का लॉजिस्टिक पार्टनर यहाँ क्लिक करे

Amazon Delivery Franchise के लिए अगर आपके पास पैसा नहीं है तो?

अब अगर आपके पास पैसा नही है फिर भी आप इस अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी को लेना चाहते है तो अमेज़न एक ऑफर भी इसमें आपको दे रहा है.अमेज़न महिलाएं,LGBTQ समुदाय,दिव्यांग और समाज के पिछड़े वर्ग से आने वाले लोगों की मदद करने के लिए सोच रहा है.आप अप्लाई कीजिए और अगर आप चुन लिए जाते है तो अमेज़न आपको 2 लाख तक का मदद करेगा आपका बिज़नेस खड़ा करने के लिए.

और पढ़े:-

HOW TO SELL ON AMAZON?अमेज़न पर सेलर कैसे बने??

ZUDIO CASE STUDY:- ZUDIO इतना सस्ता क्यों है?

7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर

Leave a Comment