crossorigin="anonymous">

Amaal Mallik Biography:- कौन है संगीत की दुनिया और बिग बॉस में जाने वाले अमाल मलिक

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Amaal Mallik Biography:- मशहूर गायक अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक जिनका नाम संगीत की दुनिया में तेजी से मशहूर हो रहा है अब वह बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं. अमाल मलिक संगीत की दुनिया में काफी पहले से है लेकिन कई लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम अमाल मलिक की जिंदगी, परिवार, कैरियर, विवाद और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानेंगे.

Amaal Mallik Age

अमाल मलिक का जन्म 16 जून 1990 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था और 2025 के हिसाब से उनकी उम्र 35 साल हो चुकी है.

Amaal Mallik Biography:- Amaal Mallik Family

अमाल मलिक के पिता का नाम डब्बू मलिक है और माता का नाम ज्योति मलिक है. अमाल मलिक का पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है उनके चाचा अनु मलिक बॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर में से एक है. पिता डब्बू मलिक भी म्यूजिक डायरेक्टर और गायक है. साथ ही अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक भी बॉलीवुड के बहुत बड़े गायक हैं.

Amaal Mallik Biography:- Amaal Mallik Education

जब अमाल मलिक 8 साल के थे तभी उन्होंने अपने दादा सरदार मालिक से संगीत में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था.अमाल मलिक ने अपने स्कूल की पढ़ाई जमुना भाई नूर मुंबई से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की है. इसके बाद संगीत की पढ़ाई के लिए वे लंदन चले गए थे और वहां पर उन्होंने Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance से संगीत की पढ़ाई की है.

Amaal Mallik Career

अमाल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड स्कोर की थी. 2005 में आई सरकार फिल्म के लिए उन्होंने बतौर बैकग्राउंड स्कोर काम किया था. फिर 2008 से ले के 2011 तक कई फिल्मों के बैकग्राउंड स्कोर में काम किया जैसे की:-

  • रऊडी राठौर
  • आर राजकुमार
  • साहिब बीवी और गैंगस्टर
  • हीरोइन
  • यंगिस्तान
  • फटा पोस्टर निकला हीरो

Amaal Mallik Biography:- Amaan Mallik Songs

अमाल मलिक ने 2014 में ही बतौर म्यूजिक कंपोजर काम करना शुरू कर दिया था. जिसमें तीन गाने उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो के लिए कंपोज़ किये थे. इसके बाद खूबसूरत, हीरो, रॉय,एमएस धोनी जैसे फिल्मों के लिए उन्होंने म्यूजिक कंपोज़ किया था.

कुछ प्रमुख गीत जो अमाल मलिक ने कंपोज किया है :-

  • मैं तेरा हीरो (हीरो)
  • स्वराज (रॉय)
  • कौन तुझे (एमएस धोनी)
  • आशिक सरेंडर हुआ (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
  • रोके न रुके नैना (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

फ़िल्म जिसमे अमाल मालिक का संगीत हैँ :-

  • नूर
  • कैफे
  • गोलमाल फिर से
  • सोनू के टीटू की स्वीटी
  • बदला
  • धड़क
  • कबीर सिंह
  • कोई जाने ना
  • बेल बॉटम
  • बच्चन पांडे
  • निकम्मा
  • भूल भुलैया 3

Amaal Mallik in Big Boss 19

अमाल मलिक इससे पहले भी टीवी पर नजर आ चुके हैं 2019 में सारेगामा लिटिल चैंपियन में उन्होंने जज का रोल निभाया था. 2022 में स्टार परिवार के शो रविवार के होस्ट भी रहे और अब 2025 में कंटेस्टेंट बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में भी दर्शक अमाल मलिक को पसंद कर रहे है.

Amaal Mallik Girlfriend

अमाल मलिक ने हाल ही में बिग बॉस 19 में कैमरा के सामने बोला कि वह किसी को चाहते हैं लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि वह लड़की कौन है.

Amaal Mallik Net Worth

अमाल मलिक एक गाने का करीब करीब 8 से 10 लख रुपए चार्ज करते हैं. अमाल मलिक की कुल नेटवर्थ करीब 1.5 करोड़ रुपए है

यह भी पढ़े:-Ashnoor Kaur Bigg Boss:- जानिये कौन है बिग बॉस की कम उम्र की खूबसूरत अशनूर

यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment