crossorigin="anonymous">

Ashnoor Kaur Bigg Boss:- जानिये कौन है बिग बॉस की कम उम्र की खूबसूरत अशनूर

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Ashnoor Kaur Bigg Boss:- टीवी जगत एक ऐसी जगह है जहां कई चेहरे आते हैं और चले जाते हैं लेकिन कुछ ही चेहरे ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों में जगह बना पाते हैं. उसमें से एक है बिग बॉस 19 की खूबसूरत सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट अशनूर कौर. 5 साल की उम्र से अभी बिग बॉस तक अशनूर ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बनायीं हैँ. आज के इस आर्टिकल में जाएंगे आशनूर कौर के करियर के बारे में, परिवार के बारे में,उनके बिग बॉस एंट्री के बारे में और अशनूर कौर के नेट वर्थ के बारे में.

Ashnoor Kaur Age and Education

अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था उसे हिसाब से अशनूर इस समय 21 साल की है. अशनूर की शुरुआती स्कूलिंग मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल से हुई और वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. वह पढ़ाई के साथ-साथ डांस डिबेट जैसे चीजों में भी भाग लिया करती थी. 12वीं के बोर्ड एग्जाम में उनके 90% से भी ज्यादा मार्क्स आए थे. फिलहाल वह मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.

अशनूर कौर फॅमिली और पर्सनल लाइफ

अशनूर कौर सिख परिवार से आती हैं उनके पिता का नाम अवतार सिंह है और माता जी का नाम गुरमीत कौर है. आशनूर कौर को ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ-साथ मॉडर्न कपड़े भी पहनना पसंद है. अशनूर को ट्रैवलिंग और किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है. अशनूर एक डॉग लवर है कई बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से डॉग्स के साथ फोटो भी शेयर की है.

Ashnoor Kaur Films and Television

अशनूर ने महज 5 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘झांसी की रानी‘ से डेब्यू किया था. उसके बाद अशनूर ने ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे हिट टीवी सीरियल में काम किया और काफी अच्छी एक्टिंग भी की थी.

अशनूर कौर की पहली फिल्म संजु थी जो की 2018 में आयी थी. ये संजय दत्त की बायोपिक थी और इसमें उन्होंने संजय दत्त की छोटी बहन प्रिया दत्त का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए भी उनकी काफी तारीफ की गयी थी.

Ashnoor Kaur म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और अन्य प्रोजेक्ट्

अशनूर कौर कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है जैसे की मै इतनी सुन्दर हूँ तो मै क्या करूँ, मेरा नंबर कब आएगा, हवाएं जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जिसमे मै इतनी सुन्दर हूँ तो मै क्या करूँ को अब तक यूट्यूब पे 179 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अशनूर कौर बॉयफ्रेंड

मीडिया रिपोर्ट और अन्य सूत्रों के खबरों की माने तो आशनूर कौर अभी सिंगल है और वह केवल अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

Ashnoor Kaur in Bigg Boss 19

अशनूर बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी 5 साल की उम्र से ही वह एक्टिंग कर रही है. अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर ही वह बिग बॉस के इस 19वें सीजन में आई है और वह इस सीजन की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट है.

अशनूर कौर सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर अशनूर के 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. अशनूर फैशन, लाइफस्टाइल, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़े वीडियो और रील्स पोस्ट करती हैं, जो वायरल हो जाते हैं.

Ashnoor Kaur Net Worth

अशनूर टीवी सीरियल्स ब्रांड, प्रमोशन से अच्छा खासा कमा लेती है और बात करें आशनूर कौर की नेट वर्थ की तो अशनूर कौर की नेट वर्थ करीब 7 करोड रुपए है.

यह भी पढ़िए:- Mridul Tiwari Youtuber:-कौन है बिग बॉस में एंट्री करने वाले 25 साल के मृदुल तिवारी

यह भी पढ़िए:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment