crossorigin="anonymous">

Avantika Bhatt Lifestyle: जानिये कौन है सौरव जोशी की वाइफ

By wiralwala

Share the News

Avantika Bhatt Lifestyle:- इंडिया के पॉपुलर यूट्यूबर Sourav Joshi को तो ज़्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी लाइफ में जो सबसे खास इंसान हैं, वह हैं Avantika Bhatt. बेहद शांत, प्राइवेट नेचर, और प्रोफेशन से चार्टर्ड अकाउंटेंट, अवंतिका आज की यंग जेनरेशन के लिए एक अलग तरह का उदाहरण हैं, जो पढ़ाई भी करती हैं और पर्सनल लाइफ को भी संभालती हैं. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे सौरव जोशी की वाइफ अवंतिका भट्ट के बारे में.

Saurav Joshi की वाइफ Avantika Bhatt कौन हैं?

असली नाम Avantika Bhatt है, और उन्हें सब प्यार से सिर्फ “अवंतिका” कहकर बुलाते हैं. वे प्रोफेशन से Chartered Accountant (CA) हैं, यानी उन्होंने फाइनेंस और अकाउंट्स की पढ़ाई काफी गहराई से की है. ऑनलाइन दुनिया में उनकी पहचान ज़्यादातर इस वजह से है कि वे इंडिया के मोस्ट पॉपुलर यूट्यूबर Sourav Joshi की वाइफ हैं. उनका रिलेशनशिप लंबे समय से था, लेकिन दोनों ने इसे ज़्यादातर समय प्राइवेट ही रखा.

Avantika Bhatt Age

अवंतिका भट्ट का जन्म 28 सितंबर 1999 को हल्द्वानी, उत्तराखंड, इंडिया में हुआ था उस हिसाब से अवंतिका इस समय 26 साल की है. अवंतिका भी सौरव जोशी की तरह कुमाऊनी परिवार से ताल्लुक रखती है. उनका बचपन और शुरुआती पढ़ाई पूरी तरह हल्द्वानी में ही हुई, यानी वे मेट्रो सिटी में नहीं, बल्कि पहाड़ों के नज़दीक एक शांत शहर में पली-बढ़ी हैं.

Avantika Bhatt Education

अगर उनकी स्टडी लाइफ देखें, तो साफ पता चलता है कि उन्होंने पढ़ाई को हमेशा सीरियसली लिया है.

  • स्कूल की पढ़ाई उन्होंने Nirmala Convent Senior Secondary School, Haldwani से की. यहां से उन्होंने अपनी स्कूलिंग 2017 तक पूरी की.
  • इसके बाद हायर स्टडी और प्रोफेशनल कोर्स के लिए वे नई दिल्ली चली गईं. यहां उन्होंने The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), New Delhi से CA की पढ़ाई की.
  • ICAI में उनका स्टूडेंट पीरियड लगभग 2017 से 2022 तक का रहा.

Avantika Bhatt Family

अवंतिका के पिताजी हल्द्वानी के नामी एस्ट्रोलॉजर हैं लोकल स्तर पर उनकी काफी पहचान है और लोग ज्योतिष संबंधी सलाह के लिए उनके पास आते हैं. अवंतिका की माता जी हाउसवाइफ है और वो पूरे घर को संभालती है और अवंतिका की एक बहन भी है जो अक्सर फोटोज़ में अवंतिका के साथ दिखती हैं.

सौरव जोशी और अवंतिका भट्ट का रिश्ता

अवंतिका और सौरव जोशी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों ने अपना रिश्ता हमेशा लो-प्रोफाइल रखा, न ज्यादा इंस्टा पोस्ट, न पब्लिक डिस्कशन, न ओपन अनाउंसमेंट. लंबे समय तक सिर्फ इतना पता था कि सौरभ की लाइफ में कोई स्पेशल है, लेकिन नाम और चेहरा सामने नहीं आया था. फिर आया नवंबर 2025, जब सौरव जोशी ने अपने YouTube चैनल पर अवंतिका का फेस रिवील किया. जैसे ही लोगों ने पहली बार उनका चेहरा देखा, सोशल मीडिया पर उनका नाम तेजी से फैल गया. फैंस के लिए यह सरप्राइज़ मोमेंट था और बहुत से लोगों ने उन्हें तुरंत पसंद भी किया.

सौरव जोशी और अवंतिका भट्ट की शादी कब हुई?

फेस रिवील के कुछ समय बाद ही यह बात सामने आई कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. इन दोनों की शादी 6 दिसम्बर 2025 को ऋषिकेश में गंगा जी के किनारे एक रिसोर्ट में हुई थी और इस शादी में सिर्फ करीबियों, यानी क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को ही इनवाइट किया गया था. सौरव और अवंतिका ने अपने एक व्लॉग में बताया कि वे बहुत बड़े फंक्शन या शो-ऑफ टाइप वेडिंग नहीं चाहते. वे सिर्फ अपने सबसे करीबी लोगों के बीच सात फेरे लेना पसंद करेंगे.

Saurav Joshi Wife Avantika Bhatt Net Worth

वीडियो और पब्लिक डाटा में उनके किसी अलग बिज़नेस या बड़े ब्रांड को प्रेज़ेंट नहीं किया गया, इसलिए यही माना जाता है कि उनकी प्रोफेशनल पहचान फिलहाल CA प्रोफेशन से ही जुड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹5 लाख बताई जाती है.

यह भी पढ़े:- Gaurav Khanna Biography:- गौरव खन्ना की कहानी, जीवनशैली और करियर

यह भी पढ़े:- Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा


Leave a Comment

Exit mobile version