crossorigin="anonymous">

Amazon से कार खरीदे शुरुआत होगी हुंडई से

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Amazon ऑटो डीलरों को अपनी साइट पर कारें बेचने की अनुमति देगा, जिसकी शुरुआत हुंडई से होगी|जी हाँ आपने सही सुना है Amazon पे अब आप कार भी खरीद सकते है और इसकी शुरुआत 2024 में हो जायेगी जिसको लेके हुंडई और Amazon के बीच लॉस एंजिल्स में एक करार हुआ है|

ई-कॉमर्स दिग्गज ने नए साझेदार हुंडई के साथ गुरुवार को 2023 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में घोषणा की कि वह 2024 की दूसरी छमाही में अपनी वेबसाइट पर वाहनों की बिक्री शुरू कर देगी। हुंडई वाहन अन्य के साथ Amazon के अमेरिकी स्टोर पर बेचे जाने वाले पहले वाहन होंगे।इसकी घोषणा संयुक्त रूप से अमेज़न के सीईओ एंडी जस्सी और हुंडई ने की है

2024 की शुरुआत में Amazon खरीददार अमेज़न की साइट पे आ के किसी भी हुंडई के मॉडल को देख सकेगा साथ ही साथ ऑनलाइन पेमेंट कर के खरीद भी सकेगा|यह समझौता Amazon पर हुंडई के डिजिटल शोरूम का विस्तार करने के लिए दो साल पहले घोषित सौदे का विस्तार है|हुंडई ने 2018 में Amazon पर अपना पहला डिजिटल शोरूम स्थापित किया था|सौदे के हिस्से के रूप में, हुंडई 2025 से शुरू होने वाली अपनी कारों में अमेज़ॅन के एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को भी शामिल करेगी।ये घोसड़ा तब हुई है जब हुंडई और भी अपना विस्तार कर रहा है और अपनी एक ईवी फैक्ट्री का निर्माण कर रहा है

हालांकि Amazon पहले से ही कार एक्सेसरीज़ बेच रहा था लेकिन साथ ही साथ Amazon इसपे शोध भी कर रहा था की अगर वो Amazon पे कार बेचता है तो क्या प्रतिक्रिया आती है ग्राहक की तरफ से और उसी के बाद से उन्होंने ऑटो एक्सपो लॉस एंजेलेस में हुंडई के साथ करार किया|यह देखना दिलचस्प होगा कि डीलर इस नए खरीदारी विकल्प पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं

यह देखना दिलचस्प होगा कि डीलर और खरीददार  इस नए खरीदारी विकल्प पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं|

Read more news from wiralnews

Buy Latest Gadgets from shopAgr

Leave a Comment