Site icon Sach ke saath

क्या दाऊद इब्राहिम मारा गया??

दाऊद इब्राहिम
Share the News

परिचय

दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड का चेहरा या फिर यूनाइटेड नेशन के टॉप 3 मोस्ट वांटेड आंतकवादी में से एक उसके बारे में चर्चा बहुत जोरो पर है की उसको जहर देकर कराची में उसके घर पे मार दिया गया है.अचानक से सोशल मीडिया और टीवी मीडिया में ये खबर बहुत तेजी से फैल रही है कि उसे किसी ने उसके घर में जहर दे दिया जहर देने के बाद उसको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा जहाँ कहा जा रहा है वो मारा जा चुका है और जो पाकिस्तान की सरकार है जो हमेशा से छिपाती रही कि दाऊद पाकिस्तान में है वो अब ये छुपा रही कि दाऊद अब मर चुका है

कौन है ये दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुम्बई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है और उसपे 25 लाख का इनाम है दाऊद के कई गैरकानूनी काम है जैसा की ज़बरदस्ती वसूली,नशे का काम और भी कई अभी हाल ही में दाऊद इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर जो की हसीना पारकर का लड़का है उसने ये खुलासा किया था कि दाऊद ने एक और शादी की है जो की एक पाकिस्तानी लड़की है.

दाऊद की मौत की खबर शुरू कैसे हुई?

बहुत जगह खबर छपी है और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि दाऊद को कराची पाकिस्तान में जहर दिया गया है और कराची के किसी अस्पताल में भर्ती था बाद में उसकी मौत हो गयी और मुंबई पुलिस भी इस खबर पे नज़र बनाए हुए है और खबर ये भी आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर जावेद मिआंदाद की फॅमिली को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है पाकिस्तानी आर्मी के तरफ से जो कि दाऊद इब्राहिम के समधी है.

दाऊद इब्राहिम का किला

ऐसा भी कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम का घर घर नही है किला है जहाँ पाकिस्तान आर्मी के साथ साथ आईएसआई एजेंट और उसके खुद के 150 बॉडीगार्ड 24 घण्टा पहरा देते है और सैकड़ो सीसीटीवी लगे हुए है.ऐसा भी कहा जाता है दाऊद इब्राहिम के तीन मकान है पाकिस्तान में 2 कराची में और एक इस्लामाबाद में.

दाऊद कितना पावरफुल है पाकिस्तान में

दाऊद इब्राहिम इतना पावरफुल है पाकिस्तान में की इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तो उसने दाऊद इब्राहिम से करोडो रुपये चंदे में लिए थे जो आदमी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को चंदा दे रहा है वो पाकिस्तान में कितना पावरफुल होगा, इसीलिए उस तक पहुँचना बहुत ही मुश्किल है एक तरह से.हालाँकि ये खबर पाकिस्तान के ही पत्रकार अबसार आलम उन्होंने ही इसका खुलासा किया था जिन पर 2021 पे पाकिस्तान में फायरिंग हुई थी.

पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम

पाकिस्तान की माने तो वो पहले दिन से ही ये बोलता आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है लेकिन रुक रुक के जो वहां कि मीडिया उसके बारे में बोलती है और फिर पत्रकार अबसार आलम का खुलासा और फिर उस पर हमला दिखाता है कि दाऊद इब्राहिम कही न कहीं पाकिस्तान में मजूद है और पाकिस्तान हमेशा से आंतकवादियो का गढ़ रहा है चाहे वो ओसामा बिन लादेन हो या फिर दूसरे आंतकवादी.

मीडिया रिपोर्ट्स और दावा

अगर अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ कह रहे है की दाऊद अभी भी भरती है कराची के अस्पताल में और जिस अस्पताल में भरती है उस फ्लोर को खाली करा दिया गया है और परिवाल वाले को जाने की ही अनुमति है और टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है हालाँकि सेंट्रल जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया है की ये एक बहुत बड़ी अफवाह भी हो सकती है.

समापन

जिस तरह से उसके गुर्गों में हड़कंप मचा हुआ है और उसके समधी….को हाउस अरेस्ट किया गया है कही न कही कोई बात हैहालाँकि ये आने वाले दिन में देखना दिलचस्प होगा की ये खबर सच्ची है या सिर्फ अफवाह और मुंबई पुलिस के साथ साथ विभिन्न एजेंसीज भी इस मामले पे पूरी नज़र बनाए हुए है

पढ़िए और भी ब्रेकिंग न्यूज़

बनारस की खबर पढ़े

Exit mobile version