crossorigin="anonymous">

Dunki Review शाहरुख़ ने मचाया धमाल

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Introduction

शाहरुख़ खान स्टार्रर Dunki आज सारे सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है.अगर अभी तक फिल्म के रिस्पांस की बात की जाए तो फिल्म काफी अच्छा कर रही है और लोगो को काफी पसंद भी आ रही है.राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में और भी कई बड़े सितारे है जैसे कि विक्की कौशल,तापसी पन्नू,सतीश शाह और बोमन ईरानी.

Story of Dunki

Dunki पूरी तरह से एक प्रान्त के ऊपर है जहां के लोग विदेश जाने के लिए परेशान रहते है और वो विदेश जाने के लिए कुछ भी करते है.एक तरह से जूनून दिखाई देता है बाहर जाने का मतलब कि उस प्रान्त के युवक किसी भी कीमत पे विदेश जाना चाहते है चाहे वो सही तरीके से हो या फिर गलत तरीके से हो चाहे वहाँ पे उनको कोई भी काम मिले और कितना भी पैसा मिले बस वो जाना चाहते है, इस फिल्म में ड्रामा के साथ साथ रोमांस का भी भरपूर मिश्रण है और इसमें आपको कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिल जाएगी.

ये फिल्म ये भी दिखाती है कैसे कुछ लोग गलत तरीके से विदेश जाते है और उनकी लाइफ वहां बद से बदतर हो जाती है तो राजकुमार हिरानी से इस फिल्म के माध्यम से ये दिखाया है.शुरू में ये दिखाया गया है कैसे इतने ज्यादा पंजाबी लोग इंग्लैंड,कनाडा और नार्थ अमेरिका आ गए है मतलब की वो कैसे आना शुरू हुए और वहां से फिर ये स्टोरी आगे बढ़ती है

Action Seen

एक्शन भी आपको Dunki में दिखायी देगा हालांकि शाहरुख़ खान यहाँ जवान वाले एक्शन सीन में नही दिखाई देंगे लेकिन फिर भी एक्शन सीन है इसमें कहानी के आधार पे.लेकिन जिस तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म होती है उससे थोड़ा हट के है क्यूंकि राजकुमार हिरानी की फिल्म में फाइट सीन नहीं होते है लेकिन इसमें है शाहरुख़ खान तो फाइट सीन दिए गए है.

Characters and Acting

अगर बात की जाए तो शाहरुख़ खान की एक्टिंग की तो इस फिल्म में भी उन्होंने ये फिर से दिखा दिया की वो ड्रामा और रोमांस के किंग है शाहरुख़ खान का करिश्मा इस फिल्म में पूरी तरह से दिखता है और वो पूरी फिल्म अपने कंधो पे ले के चलता है,विक्की कौशल ने भी एक तरह से देखा जाए तो इस फिल्म में अपनी अब तक की बेस्ट परफॉरमेंस दी है हालाँकि और सारे एक्टर्स ने भी काफी अच्छा काम किया है और फिल्म में पूरी जान डाली है.

Film Before Releasing

बहुत सारे लोगो को Dunki रिलीज़ होने से पहले ये मानना था की ये फिल्म जो माइग्रेशन चल रहा है एक प्रान्त में उसको सही साबित करने के लिए है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है एकदम सही तरीके से दिखाया है की कैसे वो विदेश जाने के लिए कुछ भी करते है और फिर जब चले जाते कैसे उनकी ज़िन्दगी वहां बद से बदतर हो जाती है.

जिस तरह ट्रेलर देख के लोगो ने एक अनुमान लगा लिया था की ये शाहरुख़ की ये एक एवरेज फिल्म होगी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है.हालाँकि स्टार्टिंग में थोड़ा सी स्लो लगेगी फिल्म लेकिन फिर बाद में फिल्म ने बहुत ही अच्छी रफ़्तार पकड़ी है और हर एक करैक्टर ने इस फिल्म में अच्छा काम किया है.

Message by this Film

Dunki में जो मेसेज दिया गया है उसको समझाना जरुरी है की अगर आप विदेश बिना किसी लक्ष्य के जा रहे है तो आपकी ज़िन्दगी बर्बाद हो सकती है और खासतौर पे एक प्रान्त विशेष के लोगो में एक जूनून होता है उनपे विशेषकर ये फ़िल्म ने मैसेज दिया है.लेकिन एक बात जरूर है ये फिल्म आपको इमोशनली चार्ज कर देगी.

पढ़े एनिमल फिल्म का रिव्यु

पढ़े बनारस की खबरे

Leave a Comment