crossorigin="anonymous">

Eisha Singh Biography in Hindi: भोपाल से लेकर बिग बॉस 18 की दुनिया तक

By Prakhar Agrawal

Share the News

Eisha Singh Biography in Hindi:अक्सर कहते हैं, सपनों की कोई उम्र नहीं होती। 16 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ईशा सिंह इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। भोपाल की इस लड़की ने छोटे पर्दे पर अपनी मासूमियत और एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस सफर की शुरुआत कहां से हुई? उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कौन-कौन से किस्से हैं? चलिए जानते हैं ईशा सिंह से जुड़ी हर बात।

Eisha Singh Biography in Hindi:-कौन है बिग बॉस की ईशा सिंह

ईशा सिंह का जन्म 24 दिसंबर 1998 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ। उनके परिवार का ताल्लुक हायर मिडिल क्लास से है। उनकी मां एक राइटर हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। परिवार में उनके छोटे भाई रुद्राक्ष भी हैं। ईशा अपने नाना-नानी की काफी दुलारी थीं और उन्होंने अपने बचपन का बड़ा हिस्सा उनके साथ बिताया।

भोपाल के श्री भावनाज भारती पब्लिक स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। बाद में बीकॉम में ग्रेजुएशन भी कम्प्लीट किया। बचपन से ही ईशा को डांस और ड्रामा काफी पसंद था। चौथी क्लास में उन्होंने पहली बार एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखा। हालांकि कुछ समय के लिए उन्होंने एयर होस्टेस बनने की भी सोची, लेकिन बाद में एक्टिंग को अपना करियर बनाने का पक्का इरादा कर लिया।

Eisha Singh Biography in Hindi:-Eisha Singh Serials

16 साल की उम्र में ईशा ने अपने अंकल की मदद से पहला ऑडिशन दिया। यह ऑडिशन जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन की फिल्म 17 को है शादी के लिए था। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। बाद में ईशा भोपाल लौट आईं।

इसके बाद ज़ी टीवी के शो इश्क का रंग सफेद के लिए ऑडिशन शुरू हुए। उनके अंकल ने उन्हें इस फ्रेश फेस वाले रोल के लिए अप्लाई करने का सुझाव दिया। इस शो में उन्हें एक विधवा महिला का किरदार निभाने का मौका मिला। हालांकि उनका ऑडिशन वीडियो भेजने के बाद तुरंत कोई जवाब नहीं आया, जिससे वह निराश होने लगीं। लेकिन करीब एक महीने बाद, उन्हें एक मेल आया कि वह शॉर्टलिस्ट हो चुकी हैं।

ईशा ने इस शो में धानी नाम की विधवा का किरदार निभाया। इस रोल ने उन्हें अचानक स्टार बना दिया। उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इश्क का रंग सफेद न सिर्फ टीआरपी रेस में सफल रहा, बल्कि ईशा के करियर के लिए भी एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया।

Eisha Singh Biography in Hindi:-Eisha Singh Vivian Dsena TV Show

इसके बाद ईशा ने जी टीवी के शो एक था राजा, एक थी रानी में तीन अलग-अलग किरदार निभाए—रानी सिंह, रानी चौहान और नैना। इन रोल्स के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। 2018 में, उन्होंने इश्क सुभान अल्लाह में ज़ारा सिद्दीकी का रोल निभाया। ईशा सिंह ने साल 2021 में आये सिर्फ तुम में विवियन डीसेना के साथ काम किया और इस शो में दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

इसके अलावा, उन्हें पॉपुलर टीवी शो प्यार तूने क्या किया के एक एपिसोड और म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया।

Eisha Singh Biography in Hindi:-Eisha Singh Bigg Boss

2024 में ईशा का नाम तब फिर से सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 18 का ऑफर स्वीकार किया। शो के अंदर ईशा एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरीं। हालाँकि दर्शकों के नज़र में और हाल ही में बिग बॉस में आयी फराह खान के अनुसार वो सबसे जलती है और उन्हें बिग बॉस सीजन 18 चुगली गैंग का हेड भी बना दिया। इसी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग में भी काफी कमी आई है।

Eisha Singh Biography in Hindi:- Eisha Singh Movies and Web Series

टीवी शोज के अलावा ईशा ने 2022 में फिल्म मिडिल क्लास लव में आसना नाम का किरदार निभाया। 2024 में वह वेब सीरीज़ जब तू मिला में भी नजर आईं। उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया है।

Eisha Singh Biography in Hindi:-निजी जिंदगी और अफवाहें

इश्क सुभान अल्लाह के दौरान उनके और अदनान खान के रिश्ते को लेकर अफवाहें थीं, लेकिन ईशा ने हमेशा इसे सिर्फ “अच्छी दोस्ती” बताया।

सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ के पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़े:-Rajat Dalal Biography कौन है रजत दलाल कंट्रोवर्सी के किंग?

यह भी पढ़े:-Karanveer Mehra Biography कौन है खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा

यह भी पढ़े:-Baba Kinaram Varanasi बाबा कीनाराम एक महान संत और अघोडी की दिव्य कहानी

Leave a Comment

Exit mobile version