crossorigin="anonymous">

Flipkart Facts:-जानिये फ्लिपकार्ट के बारे में

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Flipkart Facts:-फ्लिपकार्ट भारत की वह सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी है जिसने भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका ही बदल दिया है,चाहे फ्लिपकार्ट का कैश ऑन डिलीवरी वाला सिस्टम हो या फिर उसका बिग बिलियन डेज हो जो कि साल में एक बार आता है और जिसका सभी को इंतज़ार रहता है .आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे फ्लिपकार्ट के 10 ऐसे तथ्य के बारे में जो शायद आप न जानते हो.

Flipkart ने अमेज़न से सीखा बिज़नेस

2007 में फ्लिपकार्ट को शुरू करने वाले सचिन बंसल और बिन्नी बंसल आईआईटी के पूर्व छात्र थे.दोनों ने अमेज़न में काम किया था और वहीं से अमेज़न के बिज़नेस मॉडल को समझ कर फ्लिपकार्ट को शुरू किया था.

Flipkart की शुरुआत ऑनलाइन बुक बेचने से हुई थी

2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत ऑनलाइन बुक बेचने वाले प्लेटफार्म से हुई थी जहाँ वो केवल किताबें बेचा करते थे.फिर उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स,घर से संबंधित सामान,कपड़ों और अन्य चीज़ों में भी डील करने लगे.

Flipkart की शुरुआत बेंगलुरु से हुई थी

फ्लिपकार्ट की शुरुआत सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने बेंगलुरु से 2007 में शुरू की थी और दोनों ने अपने माता-पिता से उधार लेकर ये कंपनी की स्थापना की थी.

यह भी पढ़े:-Chahat Pandey Biography कौन है बिग बॉस की कंटेस्टेंट चाहत पाण्डेय

जब फ्लिपकार्ट बनी देश की पहली Cash On Delivery वाली कंपनी

शुरुआत के तीन साल कंपनी को बिज़नेस बढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.जिसमे से एक था भारत में लोग पहले पेमेंट करने में विश्वास नही दिखा पा रहे थे और बहुत से लोगों के पास क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड उस समय पे नहीं था.जिसकी वजह से कंपनी उतना बिज़नेस नहीं कर पा रही थी जितना उन्होंने सोचा था.कंपनी ने 2010 में कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम लाया और ये कंपनी को एक नए मुकाम तक ले के गया.उसके साथ ही फ्लिपकार्ट देश की पहली ई-कॉमर्स कंपनी बन गयी जिसने कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम लागू किया.

About Flipkart Easy Return Policy

कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम के बाद भी लोग ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर पा रहे थे लोगों का कहना था कि मंगाते कुछ और है और आ जाता कुछ और है.जिसके बाद 2011 में कंपनी ने इजी रिटर्न पॉलिसी लागू किया .जिसके बाद से कस्टमर का विश्वास बढ़ा और कंपनी को भी फायदा हुआ और ऐसा करने वाली फ्लिपकार्ट देश की पहली कंपनी बन गयी.

Flipkart ने जब Myntra और Jabong जैसी बड़ी कंपनियां खरीदी

फ्लिपकार्ट ने इसके बाद कई बड़ी कंपनियां खरीदी जैसे की Myntra 2014 में खरीदा उसके बाद 2016 में Jabong खरीदा.इसके बाद 2016 में फ्लिपकार्ट ने पेमेंट गेटवे फ़ोन पे को भी खरीदा.

About Flipkart Big Billion Days

अक्टूबर 2014 में फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज लांच किया जिसने ऑनलाइन शॉपिंग के मायने ही बदल कर रख दिया.इसे भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बोले जाने लगा जिसमें सारे प्रोडक्ट्स पर अच्छा खासा डिसकॉऊंट दिया जाता है.बिग बिलियन डेज अक्सर दिवाली के पहले आता है.

यह भी पढ़े:-Varanasi to Vindhyachal Mirzapur कैसे जाये कब जाये

About Flipkart APP

एक समय कंपनी केवल अपने ऐप के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करती थी बाद में कस्टमर के मांग के बाद इसे वेबसाइट पे फिर से शुरू किया गया जो अभी तक सफलतापूर्वक चल रहा है.

वॉलमार्ट ने जब फ्लिपकार्ट खरीदा

मई 2018 में ई-कॉमर्स इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण हुआ जिसमे वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का 77% हिस्सा खरीद लिया.वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का 77% हिस्सा 16 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

फ्लिपकार्ट का लॉजिस्टिक्स E-Kart

2009 में फ्लिपकार्ट ने अपना खुद का लॉजिस्टिक्स लांच किया और अपने डिलीवरी सिस्टम को और भी मजबूत बनाया.

Flipkart Video Streaming Shopping

अभी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग शॉपिंग लांच किया है.जिसमे वो प्रोडक्ट्स वीडियो के जरिये अच्छे से दिखाते है और कंपनी का मानना है इस फीचर को लाने के बाद उनको इससे काफी फायदा हुआ है.

Leave a Comment