crossorigin="anonymous">

IPL Auction इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाडी

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Introduction

IPL ऑक्शन में हर बार विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है उसी तरह इस बार भी दुबई में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में भी विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा जहां फ्रैंचाइज़ी एक दूसरे से खिलाड़ियों की बोली को लेके कड़ा मुक़ाबला कर रही थी.जहा फ्रैंचाइज़ी ने 200 करोड़ रूपए खर्च किये खिलाड़ियों को खरीदने में.

IPL 2024

अगर बात करे आज हुए ऑक्शन की तो जहा केकेआर ने Mitchel Starc को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, वही, सनराइजर्स Hyderabad ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.आइये इसी के साथ जानते है IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाडी.वहीं हर्षल पटेल बने भारत के सबसे महंगे खिलाडी उनको पंजाब ने 11.75 करोड़ में ख़रीदा.

10.Ishan Kishan

अगर बात करे 2023 आईपीएल ऑक्शन की तो 2023 आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी इशान किशन थे जहाँ लग रहा था मुंबई इंडियंस ईशान किशन को खरीदने के लिए कोई भी अमाउंट देने के लिए तैयार है पहले पंजाब के साथ Mumbai इंडियंस का कड़ा मुकाबला हुआ, जब पंजाब ने हार मान ली फिर दिल्ली आए और दिल्ली के बाद आये हैदराबाद लेकिन आखिर मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मार ली.उनको मुंबई ने 15.25 करोड़ में ख़रीदा था

9.Patt Cummins

पैट कमिंस की बात करे तो 9वे नंबर पे आते है उनको कोलकाता ने 2020 में 15.50 करोड़ में ख़रीदा था.पहले दिल्ली कैपिटल और बंगलोर में मुक़ाबला था, Pat Cummins को लेने के लिए जहां Kolkata नाइट राइडर्स तब कूदि जब Cummins की बोली 14 करोड़ 75 लाख चल रही थी तब उन्होंने 15 करोड़ की बोली लगायी और अंत में 15.50 करोड़ में Cummins को ख़रीदा.

8.Yuvraj Singh

Yuvraj Singh IPL इतिहास के 8वे सबसे महंगे खिलाडी है जहां उस टाइम की दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनको उस टाइम पे 16 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.उस टाइम भी सारे ही फ्रैंचाइज़ी में उनको खरीदने के लिए होड़ थी हालांकि युवराज सिंह उस सीजन कुछ ख़ास कर नहीं पाये थे और Yuvraj Singh ने 2015 वाले सीजन में मात्र 248 रन बनाए थे.

7.Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज त्रिनिदाद और टोबैगो के क्रिकेटर हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते हैं,उनको Lucknow सुपर जाइंट्स ने 2023 में 16 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.जहाँ दिल्ली कैपिटल ,चेन्नई सुपरकिंग,राजहास्थान रॉयल्स में अच्छी फाइट देखने को मिल रही थी. वहां पे लखनऊ ने एंट्री मारी जब Nicholas Pooran की बोली 7 करोड़ 25 लाख थी जहां दिल्ली भी खरदीने के लिए पूरी अजमाइश की अंत में लखनऊ ने Pooran को 16 करोड़ में ख़रीदा.जहाँ 2023 IPL में उन्होंने 23.86 की औसत से 358 रन बनाए.

6.Chris Morris

एक समय में साउथ अफ्रीका के बेहतीन आलराउंडर में से एक रहे Chris Morris उनको Rajasthan रॉयल्स ने 2021 में 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.जहाँ फिर बाद में उन्होंने 2022 जनवरी में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.उसके बाद वो साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम के लिए कोचिंग करने लग गए.

5.Ben Stokes

विश्व के सबसे बेहतरीन आलराउंडर में से एक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Ben Stokes को Chennai सुपर किंग्स ने 2023 में 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.Rajasthan रॉयल्स,Royal Challengers बैंगलोर,Lucknow सुपर जाइंट्स,सनराइजर्स Hyderabad इन सब में टक्कर हुई, लेकिन अंत में Chennai सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में एंट्री मार के खरीद लिया.

4.Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया के शानदार आलराउंडर Cameron Green को Mumbai इंडियंस 2023 में 17.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.जहाँ Mumbai इंडियंस शुरुआत से ही Cameron Green को लेने के लिए बेचैन थी जहाँ उनकी पहले टक्कर हुई Royal Challengers बैंगलोर से उसके बाद दिल्ली कैपिटल से उसके बाद दिल्ली ने हार मान ली और Mumbai इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा लिया.

3.Sam Curran

Sam Curran IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाडी है जहां Punjab किंग्स ने उनको 18.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.पहले Sam Curran को लेने के लिए Royal Challengers बैंगलोर और Rajasthan रॉयल्स आपस में दांव खेल रहे थे और पैसे लगाते लगाते दोनों 7 करोड़ तक पहुंच जाते है.फिर एंट्री होती है Mumbai इंडियंस की और Royal Challengers बैंगलोर पीछे हट जाते है.उसके बाद आते है Chennai सुपर किंग्स और Mumbai इंडियंस पीछे हट जाते है.फिर 13 करोड़ पे एंट्री होती है Punjab किंग्स की ओर टक्कर की लड़ाई होती है उनकी Chennai सुपर किंग्स से और फिर बाज़ी Punjab किंग्स ले जाती है और 18.50 करोड़ रुपये में खरीद लेती है.

2.Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने वाले कप्तान Pat Cummins को सनराइजर्स Hyderabad ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया उनको सनराइजर्स Hyderabad 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा.शुरुआत Chennai सुपर किंग्स और Mumbai इंडियंस में हुई लेकिन फिर बाद में Pat Cummins को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बैंगलोर और हैदराबाद में तगड़ी लड़ाई हुई जहाँ दोनों ने 20 करोड़ तक बोली लगायी पर जब बंगलोरे ने देखा हैदराबाद Cummins को छोड़ने के लिए तैयार नही है तब वो पीछे हट गए और Hyderabad 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा लेती है.

1.Mitchell Starc

Mitchell Starc IPL इतिहास के आज तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है.IPL ऑक्शन 2024 में उनके बेस प्राइज थी 2 करोड़ रूपए और पहली बिड लगायी दिल्ली कैपिटल ने और दिल्ली की तरफ से खुद ऋषभ पंत बिडिंग कर रहे थे.9 करोड़ 40 लाख तक मुंबई और दिल्ली में मुक़ाबला हुआ उसके बाद दिल्ली पीछे हट जाती है.

तभी केकेआर इस बिडिंग में कूद पड़ती है और 9 करोड़ 80 लाख की बोली लगा देती है और मुंबई को पीछे हटना पड़ता है क्यूंकि उनके पर्स में ज्यादा पैसा नहीं होता है.फिर आती है गुजरात और 20 करोड़ तक बोली को ले जाते है और उसके बाद हर एक बोली पे दोनों टीम बहुत विचार विमर्श करते है.लेकिन अंत में बोलि की बाज़ी केकेआर मार जाती है और शाहरुख़ खान की टीम कोMitchell Starc मिल जाते.

RISHABH PANT खेलेंगे IPL 2024

पढ़े बनारस की पूरी खबर

Leave a Comment